Find the Best मेरीपरछाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Poonam Ritu Sen
तुम चलो साथ मेरे या छोड़ दो मेरे हिस्से में तन्हाई, अब तुम्हारी नहीं है जरूरत मुझे,मेरी परछाईं.. Performed this piece in Your Quote open mic volume 5 Raipur तुम चलो साथ मेरे या छोड़ दो मेरे हिस्से में तन्हाई, अब तुम्हारी नहीं है जरूरत मुझे,मेरी परछाईं.. 1. एक लड़की रात को दफ्तर से घर अकेले जाते हुए परछाईं के लिये कहती है- डर के साये में चल रही थी रात के अंधेरे में,सुनी सड़कों में खामोश गलियों में,अनजाने राहों में
तुम चलो साथ मेरे या छोड़ दो मेरे हिस्से में तन्हाई, अब तुम्हारी नहीं है जरूरत मुझे,मेरी परछाईं.. 1. एक लड़की रात को दफ्तर से घर अकेले जाते हुए परछाईं के लिये कहती है- डर के साये में चल रही थी रात के अंधेरे में,सुनी सड़कों में खामोश गलियों में,अनजाने राहों में
read moreSuraj Sharma
मेरी परछाई ©Suraj Sharma #स्वरचितकविता #मेरीपरछाई #सूरजशर्मामास्टरजी
#स्वरचितकविता #मेरीपरछाई #सूरजशर्मामास्टरजी
read moreअंकित दुबे
मेरी परछाई मेरा दिल में अंधेरा और तन्हाई है दिल भी जलता है बजती जब शहनाई है सामने सब कहार डोली लेकर खड़े हैं इन खुशियों में आंखें क्यों भर आई है वो जो बन ना सकी मेरे सावन की खुशबू अब किसी और के आँगन की पुरवाई है मोहब्बत तो मिलने बिछड़ने का दस्तूर है छट रही हैं घटाएँ कलियाँ मुस्काई है जिस्म है किसी का ,पर रूह को है सुकून मुझको मालूम है ,वो मेरी परछाई है। कवि - अंकित दुबे #मेरीपरछाई
Manisha Kaushik
मेरी परछाई मुझे मेरी परछाईं मुझे कह रही है, नहीं चलना मुझे तुम्हारे साथ तुम ऐसी तो नहीं हो कहीं भी अन्याय को सहन न करने वाली, आज खुद घुट रही हो, ऐसा क्यों? उठो, चलो, और लड़ो #खुद के लिए तुम ऐसी ही हो #लड़ने वाली सब सही कहते है, लड़ती ज्यादा हो अब लड़ाई तो होगी ही, तुम घुटती कहां हो, लेकिन अब मैं नाराज़ हूं, तुम खुद के लिए नहीं कर पा रही हो #मेरीपरछाई #manishakaushik
Diwan G
मेरी परछाई मुझे मेरी परछाई मुझे एहसास दिलाती है, वो जिंदगी की हकीकत से रूबरु कराती है। दुख में कोई भी साथ रहता नहीं यहाँ, परछाई भी सिर्फ उजालों में साथ निभाती है। जिंदगी की हकीकत..! #MeriParchai #MeriParchhai #मेरीपरछाई #HindiNojoto #NojotoNews #nojoto
जिंदगी की हकीकत..! #MeriParchai #MeriParchhai #मेरीपरछाई #hindinojoto News nojoto
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited