Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरीपरछाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरीपरछाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 6 Stories

Poonam Ritu Sen

तुम चलो साथ मेरे या छोड़ दो मेरे हिस्से में तन्हाई, अब तुम्हारी नहीं है जरूरत मुझे,मेरी परछाईं.. 1. एक लड़की रात को दफ्तर से घर अकेले जाते हुए परछाईं के लिये कहती है- डर के साये में चल रही थी रात के अंधेरे में,सुनी सड़कों में खामोश गलियों में,अनजाने राहों में

read more
तुम चलो साथ मेरे या छोड़ दो मेरे हिस्से में तन्हाई,
अब तुम्हारी नहीं है जरूरत मुझे,मेरी परछाईं..

Performed this piece in Your Quote open mic volume 5 Raipur  तुम चलो साथ मेरे या छोड़ दो मेरे हिस्से में तन्हाई,
अब तुम्हारी नहीं है जरूरत मुझे,मेरी परछाईं..

1.  एक लड़की रात को दफ्तर से घर अकेले जाते हुए परछाईं के लिये कहती है-

डर के साये में चल रही थी 
रात के अंधेरे में,सुनी सड़कों में
खामोश गलियों में,अनजाने राहों में

Suraj Sharma

मेरी परछाई

©Suraj Sharma #स्वरचितकविता #मेरीपरछाई #सूरजशर्मामास्टरजी

अंकित दुबे

मेरी परछाई

मेरा दिल में  अंधेरा और तन्हाई है
दिल भी जलता है बजती जब शहनाई है
सामने सब कहार डोली लेकर खड़े हैं
इन खुशियों में आंखें क्यों भर आई है
वो जो बन ना सकी मेरे सावन की खुशबू
अब किसी और के आँगन की पुरवाई है
मोहब्बत तो मिलने बिछड़ने का दस्तूर है
छट रही हैं घटाएँ कलियाँ मुस्काई है
जिस्म है किसी का ,पर रूह को है सुकून
मुझको मालूम है ,वो मेरी परछाई है।

कवि - अंकित दुबे #मेरीपरछाई

Manisha Kaushik

मेरी परछाई मुझे मेरी परछाईं मुझे कह रही है, नहीं चलना मुझे तुम्हारे साथ
तुम ऐसी तो नहीं हो

कहीं भी अन्याय को सहन न करने वाली,
आज खुद घुट रही हो, ऐसा क्यों?

उठो, चलो, और लड़ो #खुद के लिए
तुम ऐसी ही हो #लड़ने वाली

सब सही कहते है, लड़ती ज्यादा हो
अब लड़ाई तो होगी ही, तुम घुटती कहां हो,

लेकिन अब मैं नाराज़ हूं, तुम खुद के लिए नहीं कर पा रही हो #मेरीपरछाई #manishakaushik

Diwan G

जिंदगी की हकीकत..! #MeriParchai #MeriParchhai #मेरीपरछाई #hindinojoto News nojoto

read more
मेरी परछाई मुझे मेरी परछाई मुझे एहसास दिलाती है,
वो जिंदगी की हकीकत से रूबरु कराती है।
दुख में कोई भी साथ रहता नहीं यहाँ,
परछाई भी सिर्फ उजालों में साथ निभाती है। जिंदगी की हकीकत..!
#MeriParchai #MeriParchhai #मेरीपरछाई #HindiNojoto #NojotoNews #nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile