Find the Best सरस्वतीवंदना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Anand Dadhich
सरस्वती वंदना शिथिलता, विकलता हर ले, चपलता, चंचलता भर दे, हे ज्ञानवाहिनी शारदे.. मन को ज्ञान प्रवीण कर दे। विमुक्त, सशक्त नव स्वर दे, अद्भुत, शाश्वत नव वर दे, हे वीणावादिनी शारदे.. कलरव को पावन कर दे। पथ पथ प्रकाशमय कर दे, जगत में आलोक भर दे, हे हंसवाहिनी शारदे.. मन को विनयशील कर दे। उमंग, तरंग को नव पर दे, नव ताल, नव तेज भर दे, हे ग्रंथधारिणी शारदे.. जीवन आनंदमय कर दे। डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' ©Anand Dadhich #Sarswati #सरस्वतीवंदना #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia
Sonal Panwar
हे विद्याप्रदायिनी मां सरस्वती ज्ञान की ज्योति से तुम आलोकित कर दो मेरा जीवन, ज्ञान के स्वर्णिम प्रकाश से उज्जवल कर दो मेरा मन। ©Sonal Panwar मां सरस्वती 🌻🪕🙏🏻 #saraswati #maasaraswati #सरस्वती #सरस्वतीवंदना #Poetry #Shayari #Quotes #Nojoto #nojotohindi
मां सरस्वती 🌻🪕🙏🏻 #saraswati #maasaraswati #सरस्वती #सरस्वतीवंदना Poetry Shayari #Quotes #nojotohindi
read moreSunil Nagar 'srgm'
🌻सरस्वती वंदना🌻 अंधकार का भेदन करती जगजननी माँ शारदे , हाथ जोड़कर वंदन करते भव-सागर से तार दे। बुद्धिहीन हम शरण में तेरी ज्ञान की ज्योति जलाओं , महिमा तेरी गाऊँ भवानी अनहद नाद जगाओं । रसना में रस का आस्वादन सोहं की झंकार दे। हाथ जोड़कर वंदन करते ,भवसागर से तार दे।। वीणापाणि तुम ही वाणी वीणा का वादन हो तुम, काव्य गुणों की शक्ति तुम से गीतों का गायन हो तुम , कंठ विराजित होकर माता, गायन का अधिकार दे।।२।। हाथ जोड़कर वंदन करते,भवसागर से तार दे। छंद लयों का ताल तुकों का , गण की गणना का नियम , राग-अलापों ,यति-गति का, सप्त स्वरों की हो सरगम, अक्षर-अक्षर शोभित होवें, शब्दों का संसार दे।।३।। हाथ जोड़कर वंदन करते,भवसागर से तार दे। विनयशीलता की सृष्टि में , मद का कोई अंश न हो , कपट रहित व्यवहार करें सब , जग में कोई ध्वंस न हो। जीवन जीना तभी सफल माँ , 'सरगम" में कुछ सार दे।।४।। हाथ जोड़कर वंदन करते,भवसागर से तार दे।। ©Sunil Nagar 'srgm' #सरस्वतीवंदना
Sonal Panwar
हे विद्याप्रदायिनी मां सरस्वती ज्ञान की ज्योति से तुम आलोकित कर दो मेरा जीवन, ज्ञान के स्वर्णिम प्रकाश से उज्जवल कर दो मेरा मन। ©Sonal Panwar मां सरस्वती🌺🙏 #सरस्वती #सरस्वतीवंदना #सरस्वती_पूजा #maasaraswati #Bhakti #hindi_poetry #हिंदी_कविता #hindi_poem #नोजोटो #कोट्स
मां सरस्वती🌺🙏 #सरस्वती #सरस्वतीवंदना #सरस्वती_पूजा #maasaraswati #Bhakti #hindi_poetry #हिंदी_कविता #hindi_poem #नोजोटो #कोट्स
read moreAbhay Bhadouriya
सरस्वती वंदना (अनुशीर्षक में पढ़ें) सरस्वती वंदना माता के चरणों में प्रणाम बारंबार कर रहा सुंदर श्वेत पुष्प ... चरणों में समर्पित कर रहा मिटा दो अंधकार सब ज्ञान को विस्तार दो हे! वीणा वादिनी माता जीव को तार दो
सरस्वती वंदना माता के चरणों में प्रणाम बारंबार कर रहा सुंदर श्वेत पुष्प ... चरणों में समर्पित कर रहा मिटा दो अंधकार सब ज्ञान को विस्तार दो हे! वीणा वादिनी माता जीव को तार दो
read moreभरत सिंह जोधाणा
हे माता हमे तुम शक्ति दो, हे माता हमें तुम भक्ति दो। विद्या का ज्ञान हमें दें दो, हे माता हमें सद्बुद्धि दो।। शब्दों की हमें माला दें दो, ज्ञान हमें तुम शक्ति दो। पढ़ने की हमें बुद्धि दें दो, हे माता हमें सद्बुद्धि दो।। हे माता हमारे ह्रदय मे, इल्म की ज्योति जला देना। हे माता हमारे अंतरमन को, पढ़ने को प्यासा कर देना।। हे माता हमारे मन को तुम, रंगमल्ली के स्वर से भर देना। हे माता हमारे तन मे तुम, रग -रग मे भक्ति भर देना।। हे माता हमें तुम शक्ति दो, हे माता हमें तुम भक्ति दो। विद्या का ज्ञान हमें दें दो, हे माता हमें सद्बुद्धि दो।। ©भरत सिंह जोधाणा #yqdidi #yqdada #writer #writers #सरस्वतीवंदना #वंदना #yqbaba #yqquotes
Shikha Mishra
नमस्तुभ्यं वीणावादिनी, पुस्तकधारिणी, मां तू धवलवर्णा, तू सर्वसौभाग्यप्रदायिनी। पद्मासिनी तू देवी, सद्गुण वैभव शालिनी, तू चंद्रवदनी, तू अज्ञान तिमिर नाशिनी। देवो सदा वन्दिता, देवी तू शुभकारिणी, मां त्वां अभयदायिनी, बुद्धि यशप्रदायिनी। हितकारिणी, सुखकारिणी, तू जग निस्तारणी। वन्दिताघ्रयुगे देवी, भगवती तू मंगलकारिणी। वरदे मां विद्या ज्ञान प्रदायिनी, वन्दे तां परमेश्वरी, जय मां कामरूपिणी, जय जय जय विद्यादायिनी।। #saraswatipuja #smstuti #yqhindi Best YQ Hindi Quotes 𝘠ourQuote Didi #बसंतपंचमी #सरस्वतीवंदना #poetry
#SaraswatiPuja #smstuti #yqhindi Best YQ Hindi Quotes 𝘠ourQuote Didi #बसंतपंचमी #सरस्वतीवंदना poetry
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*जय माँ शारदे* जयति-जयति जय मात शारदे । सद्बुद्धि और ज्ञान अपार दे । प्राणिमात्र पर दया करें सब । मति हे माँ सबकी सँवार दे ।। सुख-समृद्धि का वास हो घर-घर चहुँमुखी विकास हो घर-घर । धन-धान्य से परिपूर्ण रहें सब । वरदहस्त माँ रख दें सब पर । वाणी को माँ विनम्र बना दे । विवेकमयी बुद्धि को जगा दे । चहुँमुखी विकास हो सबका । प्राणिमात्र को सफल बना दे । मुस्कान की सुन लो अरज हे माता वीणा वादिनि , सद्बुद्धि प्रदाता ।। पढ़ रहे हैं जो प्रार्थना ये हमारी । काज सफल करो उनके माता ।। काज सफल करो उनके माता ।। लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © ©Pratibha Dwivedi urf muskan #सरस्वतीवंदना #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटोहिंदी riya Kumari Rashmika Reena R singh pooja sharma Geeta Modi
#सरस्वतीवंदना #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटोहिंदी riya Kumari Rashmika Reena R singh pooja sharma Geeta Modi
read moreU P
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता। या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥ या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता। सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥ शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमाम् आद्यां जगद्व्यापिनीम्। वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥ हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीम् पद्मासने संस्थिताम्। वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥ ©U P #सरस्वतीवंदना
Rishika Srivastava "Rishnit"
विधा का वर दीजिये माँ शारदे.. अपनी शरण मे लीजिय माँ शारदे.. हम सब बालक है नादान... सच-झूठ की नहीं हमें पहचान.. आये है शरण में आपके.. इतनी कृपा हमपर करे है कृपा निधान... ज्ञान-विज्ञान, गीत-संगीत हर कला.. में हमें निपुण बनाए हे कृपानिधान...!! ©rishika khushi #सरस्वतीवंदना #सरस्वती_पूजा