Find the Best SaraswatiPuja Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsaraswati puja images with quotes, saraswati images with quotes, 1000 names of goddess saraswati with meaning, thoughts on saraswati maa in hindi, saraswati mata ki shayari in hindi,
Raj Kishor Roy
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं. फूलों की वर्षा शरद की फुहार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चन्दन की खुशबु अपनों का प्यार मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योंहार. ©Raj Kishor Roy #Basant_Panchmi #SaraswatiPuja #poem #poeatry #Poet #Poetry #happysaraswatipuja #HappyBasantPanchami #poetcommunity #poetry_addicts
Srinivas
As the lotus blooms in the waters of wisdom, may your mind blossom with the petals of knowledge, guided by the gentle touch of Saraswati's blessings. Wishing you a fulfilling Saraswati Puja! ©Srinivas #saraswati #SaraswatiPuja As the lotus blooms in the waters of wisdom, may your mind blossom with the petals of knowledge, guided by the gentle touch of Saraswati's blessings. Wishing you a fulfilling Saraswati Puja!
#saraswati #SaraswatiPuja As the lotus blooms in the waters of wisdom, may your mind blossom with the petals of knowledge, guided by the gentle touch of Saraswati's blessings. Wishing you a fulfilling Saraswati Puja!
read moreSaket Ranjan Shukla
सरस्वती पूजा वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी अज्ञानता हर, मुझे आत्मज्ञान से भर दे, वर दे हे विद्यादायिनी, मुझे सुविद्या का वर दे, तमस से घिरे संसार में केवल तेरा ही सहारा है, लौ दिखा ज्ञान का मुझे सुमार्ग पर अग्रसर कर दे, बुद्धिहीन मन मेरा बारंबार संताप से ग्रस्त रहता है, तदोपरांत व्यथित हृदय मात्र तुझसे आस रखता है, आते ही तेरे शरण में, तू जो मेरा मार्गदर्शन करती है, तेरी ही कृपादृष्टि से हे माँ, संकट का कोहरा छंटता है, मुझमें कुछ विशिष्ट नहीं सब तेरे आशीर्वाद का फल है, तेरा मातृत्व प्रेम जो साथ है तो सुनहरा मेरा हर कल है, जीवन के हर पड़ाव में, हे माँ तेरा हाथ सर पर बना रहे, हे वीणावादिनि, माँ शारदे तेरा हरेक शरणार्थी सफल है, कर जोड़कर, सर नवाकर मैं सहृदय तेरा स्मरण करता हूँ, हे हंसवाहिनी माँ सरस्वती, मैं शत्-शत् नमन तुझे करता हूँ। IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla सरस्वती पूजा वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं..! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
सरस्वती पूजा वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं..! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreGarima Varshney
तू स्वर की दाता है, तू ही वर्णों की ज्ञाता। तुझमें ही नवाते शीष, हे शारदा मैया, दे अपना आशीष। वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना ©Garima Varshney #saraswati #maa #SaraswatiPuja
#saraswati #maa #SaraswatiPuja
read moreShritika Das
"विद्या की देवी सरस्वती का आगमन हुआ, गौरव और उत्साह से मनाओ बसंत पंचमी का त्योहार।" "सरस्वती माँ का आशीर्वाद है, विद्या की बाधाओं को हम दूर भगाएं।" "बसंत पंचमी के इस पवित्र अवसर पर, सरस्वती माँ आपको बुद्धि, विद्या और बल की दें।" "विद्या के सागर में डूबे हुए, हर ज्ञान को हमने समर्पित किया है आपके चरणों में।" "सरस्वती पूजा का यह पवित्र पर्व हमें शिक्षा की महत्ता को समझाता है और हमें बुद्धिमत्ता की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर करता है।" ©SATYA PRAKASH DAS #Saraswati#SaraswatiPuja
Bharat Bhushan pathak
ज्ञानदायिनी मातु विमले,शारद माँ हमको वर दे। मूढ़ बहुत हैं हम सब माते,वरदहस्त हमपर धर दे।। श्वेतपद्म पर रहने वाली,अमृत ज्ञान वर्षण कर दे। अज्ञान व्रण में सब हैं तड़पे,पीड़ा अम्बे तू हर ले।। ©Bharat Bhushan pathak #SaraswatiPuja ज्ञानदायिनी मातु विमले,शारद माँ हमको वर दे। मूढ़ बहुत हैं हम सब माते,वरदहस्त हमपर धर दे।। श्वेतपद्म पर रहने वाली,अमृत ज्ञान वर्षण कर दे। अज्ञान व्रण में सब हैं तड़पे,पीड़ा अम्बे तू हर ले।।
#SaraswatiPuja ज्ञानदायिनी मातु विमले,शारद माँ हमको वर दे। मूढ़ बहुत हैं हम सब माते,वरदहस्त हमपर धर दे।। श्वेतपद्म पर रहने वाली,अमृत ज्ञान वर्षण कर दे। अज्ञान व्रण में सब हैं तड़पे,पीड़ा अम्बे तू हर ले।।
read moresabr
वसंत पंचमी की पूजा विधि 14 13 फरवरी 2024 को दोपहर 02.41 और अगले दिन 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12.09 मिनट पर समाप्त होगी. वसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर पीले या सफेद रंग का वस्त्र पहनें। उसके बाद सरस्वती पूजा का संकल्प लें। पूजा स्थान पर मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। मां सरस्वती को गंगाजल से स्नान कराएं। फिर उन्हें पीले वस्त्र पहनाएं। इसके बाद पीले फूल, अक्षत, सफेद चंदन या पीले रंग की रोली, पीला गुलाल, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें। इस दिन सरस्वती माता को गेंदे के फूल की माला पहनाएं। साथ ही पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद सरस्वती वंदना एवं मंत्र से मां सरस्वती की पूजा करें। आप चाहें तो पूजा के समय सरस्वती कवच का पाठ भी कर सकते हैं। आखिर में हवन कुंड बनाकर हवन सामग्री तैयार कर लें और ‘ओम श्री सरस्वत्यै नमः: स्वहा” मंत्र की एक माला का जाप करते हुए हवन करें। फिर अंत में खड़े होकर मां सरस्वती की आरती करें। ©Poonam Arya #2023Recap #Basant_Panchmi #SaraswatiPuja
#2023Recap #Basant_Panchmi #SaraswatiPuja
read moreWithabhi
🙏 sarswati puja short ❤️ . . #sarswatipuja #Sarswati #goddesssarswati #puja #Durgapuja #GaneshPuja #SaraswatiPuja #AI
read more