Find the Best माँबाप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/DAQkmzRs_fB/?igsh=MXRwa3p4Y2xqeGlzNw== #हिंदी #संस्मरण #अभिनेता #जैकीश्रॉफ #परिवार #माँबाप #दिवार #Instagram #Facebook #अदनासा मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी Extraterrestrial life मोटिवेशनल कोट्स
read more@Shnaya sah
जिन्दगी की उलझनों ने ऐसा उलझाया था माँ पापा को भी था मैंने कुछ देर के लिए भुलाया समझ न सकी उनकी तकलीफ की कैसे एक बंधन में बाँध अपने कलेजे के टुकड़े को किसी अनजान के साथ था एक नया रिश्ता बनाया कितना रोये होंगे तड़पे होंगे जब अपनी जीवन की सारी पूंजी को डोली में बिठाया पर आज समझ आ रहा उस बाप की पीड़ा और माँ का दुःख जब भगवान ने मुझे खुद एक बेटी की माँ बनाया मा की ममता और बाप के प्यार का एहसास जो अब हो रहा यह कभी समझ ना आया था जो जिंदगी ने अब समझाया। ©Shnaya #sadquotes #विदाई #दर्द #माँबाप
#sadquotes #विदाई #दर्द #माँबाप
read morekumaarkikalamse
आज की संतानें देखता हूँ क्या आज ज़माना आ गया है , माँ - बाप का मज़ाक बनाना आ गया है! जो पोछते है बच्चों के आँसू हमेशा हँसकर, उन बच्चों को माँ-बाप को रुलाना आ गया है! माँ की सलाह बनने लगी है घुटन जाने क्यों , हर बात पर ममता को आजमाना आ गया है! सिसकती है अकेले में, पर कुछ कह नहीं पाती, अरमानों को रोंद कर सपनें सजाना आ गया है ! बड़ी हो गयी हैं संतानें जिन्हें माँगा मुरादों से, बिन रिश्तेदारों के अकेले घर चलाना आ गया है। क्यों पढ़े ➡️ आज के दौर में संताने कितनी बदली है उसी का एक चित्रण #cinemagraph #paidstory #kumaarsthought #माँबाप #सन्तान
क्यों पढ़े ➡️ आज के दौर में संताने कितनी बदली है उसी का एक चित्रण #cinemagraph #paidstory #Kumaarsthought #माँबाप #सन्तान
read morePushkar Sahu
माँबाप से मोहब्बत करके तो देखो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हमेशा बने रहेगी 💞 माँबाप से प्यार करके देखो #माँबाप #maa #parents #yourquotedidi #restzone #hindi
Pushkar Sahu
काश ख़ुद को मुस्कुराके वक़्त को दे जाऊ वक़्त से लड़कर आपको वापस ले आऊं पापा काश पापा को वापस ले आऊं #papa #papalove #माँबाप #myquote #parentslove #yourquotedidi
काश पापा को वापस ले आऊं #Papa #papalove #माँबाप #myquote #ParentsLove #yourquotedidi
read more#Lifechanger
सारी दुनिया तुम्हारा साथ छोड़ देगी रिश्ते नातेदार सब तुम्हारा साथ छोड़ देंगे पर माँ बाप एक ऐसी शख्शियत है जो मरते दम तक तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ेगी #दुनिया #रिश्ते #माँबाप #साथ
#Lifechanger
सारी दुनिया तुम्हारा साथ छोड़ देगी रिश्ते नातेदार सब तुम्हारा साथ छोड़ देंगे पर माँ बाप एक ऐसी शख्शियत है जो मरते दम तक तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ेगी #दुनिया #रिश्ते #माँबाप #साथ
Satish Chandra
क्या दौलत, क्या शौहरत, किस काम की है ये कमाई माँ-बाप को अलग रखकर, तुमने तो असली पूँजी गँवाई। माँ-बाप को खुद से दूर रख कर चाहे तुम कुछ भी, कितना भी कमा लो सब व्यर्थ है। #माँबाप #YQdidi
Sita Prasad
माँ-बाप का हृदय बचपन में एक टक न पलक झपका, जब नन्हा बिन सोये चमकती आँखों संग ढूँढता दूर के सितारों को, माँ-बाप का प्यार है ऐसा, ज़रा सा वहीं अटका | जब पहली बार नन्ही सी जान ने मुस्कुराया, सरलता से डैडा-डैडा कर वह रुक न पाई, देख उस परी की मुस्कान इन्होंने नींद गँवाई, माँ-बाप का प्यार देखो किस तरह भटका। वह करे खिलौनों, पुस्तकों से प्यार अपार, मुन्नी भी गुड़ियों व कलाकृतियों से करे प्यार, देख अपने बच्चों की दिन- प्रतिदिन वृद्धि, माँ-बाप का प्यार भी अपार हो झलका। उन्हें नये युग में यंत्रों संग बढ़ते देख रहे, सीमित समय, स्क्रीन टाइम वगेरह की सीख दे रहे, कह देते नहीं है मोबाइल ज़्यादा सही, समय का उचित उपयोग सिखा रहे। अब वे देखते हैं नित पल-पल मोबाइल को, कभी निहारते हैं उन पुरानी तस्वीरों को, सीखकर इस्तेमाल वाट्स-ऐप के इमोजी का, अपने बच्चों से करें चार बातें आनलाइन सुबह- शाम को। क्या ये वही है जिन्होंने रोक लगाई थी कभी! क्या ये वही हैं जिन्हें पसन्द न था यंत्रीकरण? आज बैठे वीडियो कॉल की ताक में ये दोनों, बस करते गुफ़्तगू बच्चों से दोस्तों की तरह अभी।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #माँबाप #माँबापकाप्यार #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़