Find the Best तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shubham Kumar Dubey
तेरा रस्ता निहारूं हर पल सजनी, तेरे बिन अब रहा न जाए सजनी। मेरे ख्वाबों में बसी हकीक़त में सजी, तेरे इश्क का रगों में मेरे बंसी बजी, जान मेरी हो तुम धड़कनों में बसी, इश्क ऐसे हुआ जैसे तुम हो हसीं। हर पल अब तुमको ही गाए सजनी, तेरे बिन अब रहा न जाए सजनी। तेरा रस्ता निहारूं हर पल सजनी। #तनहाई_और_मैं #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #इश्क_बेशक #खुमार_इश्क़_का
Shikha Bhardwaj
अब तुम्ही बताओ.... ख़यालो में जो ये बेसब्री छाई है.. अल्फ़ाज़ सारे अधूरे लगने लगे हैं। तुम ही बताओ... तुम बिन जिया जाए कैसे.. जज़्बातों में शैलाब का ठौर नही। उसपर तुम्हारा यूँ..... तुम्हारी मुस्कुराहटों संग ये उल्फ़त का नाता... जान तो बांकी है मेरी... साँसों पर हुक़ूमत... उन उदासियों के पहड़े का होने लगा है। ©Shikha Bhardwaj #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #8LinePoetry
#तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #8LinePoetry
read moreniharika nilam singh
तुम्हारी मुझे नज़रअंदाज़ करने की आदत को नज़रअंदाज़ करके जीती हूँ तुम्हारी यादों के संग जगती हूँ तुम्हारे ख्वाबों के संग सोती हूँ दुनिया के लिए भीड़ हूँ मैं अकेली होती हूँ तो सिर्फ तुम्हारी होती हूँ अपने जीवन की बंजर धरती पर तुम मिल जाओगे इक दिन इस आस के बीज मैं बोती हूँ दुनिया के संग हँसती हूँ चुपके से अकेली रोती हूँ तुम्हारे बिन ऐ चाँद ! मेरे क्या कहूँ की कैसे जीती हूँ ये जीवन क्या है - ज़हर है क्या दोनों ही हँसकर पीती हूँ अब तो बस इस सवाल संग कट रहे हैं ये दिन .... तुम बिन जिया जाये कैसे कैसे जिया जाए तुम बिन ...... ©niharika nilam singh #तुम_बिन #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #niharikanilamspecial #love for#nojoto #nojotohindi #nojotolucknow #8LinePoetry
#तुम_बिन #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #niharikanilamspecial love fornojoto #nojotohindi #nojotolucknow #8LinePoetry
read moreAbhishek vyas
इस दिल का हाल तुम्हें बतलाएं कैसे। ऐसे जीने में क्या मजा है, हमसे हुई ऐसी क्या खता है, जब से तुम मुझसे हुए दूर, किस्मत हुई मुझसे रूठ, जाने से पहले इतना तो बतला देते कि तुम बिन जिया जाए कैसे, कैसे जिया जाए तुम बिन...! ©Abhishek vyas तुम बिन जिया जाए कैसे #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #तुम_बिन #
तुम बिन जिया जाए कैसे #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #तुम_बिन #
read moreBIKASH SINGH
इस नादान दिल को समझाया जाए कैसे ऐसी कोई उम्मीद नही,जो दिल को बहला दे, जरा तुम ही बताओ,इस दिल को बहलाया जाए कैसे तुम्हारे होने से चल रही है साँसे, पर तन्हाईयो मे साँसे भार जाए कैसे जिसके ख्यालो के हर मोड़ पर हो तुम ही तुम, बताओ,ऐसे हालात मे तुम्हे भुलाया जाए कैसे तुम ही बताओ,तुम बिन जिया जाए कैसे ©BIKASH SINGH #8LinePoet#तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे
#8LinePoet#तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे
read moreShikha Verma
ये चाँद भी कुछ कह रहा है कुछ पल तो ठहर जाओ ना तुम बिन कुछ सूनापन सा है बिना तुम्हारे ये सफर अधुरा है #तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे #nojoto #dil_ki_bate ☺☺
#तुम_बिन_जिया_जाए_कैसे nojoto #Dil_ki_bate ☺☺
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited