Find the Best ashutosh_indian Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlatest news of ashutosh maharaj in hindi, ashutosh ji maharaj today news in hindi, ashutosh maharaj ji latest news in hindi, ashutosh ji maharaj latest news in hindi, ashutosh gowariker and sajid khan,
आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
कुदरत की जवानी भूल सखे।।। कल-कल करता था नदियों का पानी, हरी-भरी डालियां ,पेङ , पौधे , मैदान , समुंदर उन पर उडती, मुस्कुराती चिङिया रानी।। दूर-दूर तक स्वच्छ हवा , प्रकृति को पारदृश्य बनाते पवन-पानी।। इससे बङकर थी एक मुस्कान, जो उसको उमंगित थे करते दिखे।। कुदरत की जवानी भूल सखे।।। कुदरत की जवानी भूल सखे।।। अब नहीं रहा वो, न्यारापन, बस, गंध हवा की बची घुटन।। प्रकृति, प्रकृति ही नहीं रही, मानव ने किया बर्बाद सृजन।। कुछ ज्ञान बढ़ा, सम्मान बढ़ा, अभिमान बढ़ा, अपनी बुद्धी पर प्रकृति-प्रेम लिखे, कुदरत की जवानी भूल सखे।।। कुदरत की जवानी भूल सखे।।। गर ज्ञान बढ़े, सम्मान बढ़े, अभिमान बढ़े, तब ही तो जंगल, वन, उपवन और जीवन संग इंसान बढ़े।। इंसान बढाने का सपना यदि सपना ही रहा तो अपमान कड़े, इंसान की नव पीढ़ी की ख़ातिर, आज का हर इंसान लड़े।। तब दिल की बात, दिमाग चखे, तब कुदरत की जवानी याद रखे।। तब कुदरत की जवानी याद रखे, तब कुदरत की जवानी याद रखे।। #प्रकृति,#nature,#हिन्दुस्तानी,#भारतीय,#स्वच्छता,#वृक्षारोपण,#आशुतोष_हिन्दुस्तानी,#ashutosh_indian,#real_indian
आशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
अपने भारत के कौशल का , अभिमान दिखाने आया हूँ। मै तुम्हें जगाने आया हूँ , मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। इस भारत में रहने वालों, कुछ काम करो, कुछ नाम करो। जिसने तुमको है जान दिया , उस भारत का सम्मान करो।। किस शोक में जन तुम डूबे हो, किस मार्ग को हो तुम भूल गए। उस मार्ग-राह के दर्शन का सम्मार्ग दिखाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। जब थे बजरंगी भूल गए , अपने उड़ने के कौशल को। तब दूजे ने ही था जन को, स्मरण कराया था उनको।। तुममें भी तो कुछ कमियाँ है, कुछ सामाजिक, कुछ नैतिक है। अब मैं भी उन सब कमियों पर , तुम्हें जीत दिलाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। तुम्हें अपने भारत की खातिर, जो कुछ भी हो वह कार्य करो। कुछ दान करो, कुछ मान करो, कुछ तो वतन का सम्मान करो।। देश की खातिर जो कुछ भी हो सके, आज वो कर दो तुम। मै बस तुमको , बस इतना ही, स्मरण दिलाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। तुम तो खुद को ही भूल गए, तुम मुरलीधर की बंशी हो। तुम्हारे याद करो , खुद को पहचानो, तुम भी भारतवंशी हो।। तुमको भी भारत की खातिर, कुछ-बहुत बहाना शोणित है। उस भारतवंशी गरिमा को, मै फिर धधकाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। जय हिन्द, जय भारत।। वन्दे मातरम्।। इन्कलाब जिन्दाबाद।।। #आशुतोष_हिन्दुस्तानी,#हिन्दुस्तानी,#wake_up_india,#जागो_भारत,#Ashutosh_hindustani,#indian,#ashutosh_indian
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited