Find the Best samman_karo Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutnari samman shayari in hindi, samman shayari in hindi, samman samaroh shayari in hindi, bhartiya samaj me nari ka samman in hindi, essay on nari samman in hindi,
Vkdiler
देने के लिए कुछ ना हो, तो सामने वाले को सम्मान दें। वह भी बड़ा दान है जो हर कोई दे नहीं पाता। ©Vkdiler #samman_karo
Ek villain
सम्मान का तरीका घर परिवार और समाज में आदर अभिवादन एवं श्रद्धा प्रकट करने के लिए कोई दोनों हथेलियों को जोड़कर प्रमाण करता है तो कोई चरण स्पर्श भी करता है कभी कभी खुशी में बहुत देर गले मिलकर अलंगड़ भी करते हैं यहां आपस में अभिवादन करने का एक तरीका तो है लेकिन मन में आधार की जगह नफरत एवं स्वार्थ सिद्ध करने के प्रयास हैं तब आदर देने के ऊपर कोशिश आघात है सिर्फ दिखावे मजबूरी और भैंस के चलते लोग चरण स्पर्श भी करते हैं दोनों पक्ष के लिए घातक है शारीरिक विज्ञान के अनुसार हर व्यक्ति के शरीर में उर्जा है नकारात्मक ऊर्जा जीवन जीने के लिए शरीर से नकारात्मक ऊर्जा निकालनी पड़ती है हाथ मिलाए गले मिले तथा चरण स्पर्श से यदि एक दूसरे के और जातक में विश्वासघात है तो उस अनुकूलन की जगह प्रतिकूल असर पड़ेगा प्रमाण चरण स्पर्श और अष्टांग दंडवत कि भारतीय संस्कृति रहिए हमें उन चरणों में झुकते और शीश नवाते थे जिनका आचरण उत्कृष्ट होता था भगवान राम के चरण जहां पढ़ते थे वहां का पूरा परिवेश उच्च कोटि का हो जाता था इसी कारण तरह स्वामी रामकृष्ण परमहंस के आस पास आते ही उनके शरीर में अभाव मंडल से हिंसक प्रवृत्ति के लिए जानवर हिंसा भूल जाते थे साधु-संतों के भी चरण स्पर्श की व्यवस्था है लेकिन केवल साधु भेस बनाकर स्वार्थ सिद्ध करने वालों से शतक भी रहना चाहिए विज्ञान दृष्टि से अंतरिक्ष से निकलने वाले ऊर्जा तरंग सिर से होते हुए धरती की ओर जाते हैं इसीलिए जिसके भी चरण स्पर्श करने हो तो यह भली-भांति जान ले चाहिए कि वह कैसा है केवल खुशामद और स्वार्थ तथा भय के चलते चरण स्पर्श तन और मन दोनों के लिए घातक होगा हाथ मिलाने की परस्पर बच्चा जगत से आई जो अब वह अपने समाज में प्रचलित हो गई है इस पर से भी तन मन और असर पड़ता है इसलिए सिर्फ उनमें सुधार कर लाभ दिखाया जा सकता ©Ek villain #samman_karo #BatBall
pistol waala shayar
लड़की को अकेला सड़क पर जाते देख एक लड़के ने मारी सीटी और दूसरे लड़के ने कहा चलेगी क्या साथ बस घटना दशहरा के दिन की है दोनों ही लड़के रावण दहन करके लौट रहे थे #StopRape #jiyoAurJeeneDo #samman_karo #me
#Stoprape #jiyoAurJeeneDo #samman_karo #me
read moresankalp shahi
सम्मान करो।। सम्मान करो,उस माँ का,जिसने तुमको हैं जन्म दिया है। सम्मान करो उस माँ का,जिसने तुमको है बड़ा किया। सम्मान करो उस पिता का जिसने,तुमको है दुनिया दिखलाई। सम्मान करो उस पिता का जिसने,सारी चुनौतियाँ बतलाईं। सम्मान करो उस मित्र का जिसने,सदा तुम्हारा साथ दिया। सम्मान करो उस मित्र का जिसने,कभी तुम्हे ना उदास किया। सम्मान करो उस गुरु का जिसने,तुमको ज्ञान प्रदान किया। सम्मान करो उस गुरु का जिसने तुम्हे समाज मे नाम दिया। सम्मान करो उस देश का जिसने ,तुम्हे जगह प्रदान करी। सम्मान करो उस देश का जिसने,विश्व मे तुमको पहचान दी। सम्मान करो इन सबका क्योंकि इनसे ही तुम निर्मित ही। बिना इनके तुम सदैव अधूरे और वंचित हो। #samman_karo
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited