Nojoto: Largest Storytelling Platform

सम्मान करो।। सम्मान करो,उस माँ का,जिसने तुमको हैं

सम्मान करो।।

सम्मान करो,उस माँ का,जिसने तुमको हैं जन्म दिया है।
सम्मान करो उस माँ का,जिसने तुमको है बड़ा किया।
सम्मान करो उस पिता का जिसने,तुमको है दुनिया दिखलाई।
सम्मान करो उस पिता का जिसने,सारी चुनौतियाँ बतलाईं।
सम्मान करो उस मित्र का जिसने,सदा तुम्हारा साथ दिया।
सम्मान करो उस मित्र का जिसने,कभी तुम्हे ना उदास किया।
सम्मान करो उस गुरु का जिसने,तुमको ज्ञान प्रदान किया।
सम्मान करो उस गुरु का जिसने तुम्हे समाज मे नाम दिया।
सम्मान करो उस देश का जिसने ,तुम्हे जगह प्रदान करी।
सम्मान करो उस देश का जिसने,विश्व मे तुमको पहचान दी।
सम्मान करो इन सबका क्योंकि इनसे ही तुम निर्मित ही।
बिना इनके तुम सदैव अधूरे और वंचित हो। #samman_karo
सम्मान करो।।

सम्मान करो,उस माँ का,जिसने तुमको हैं जन्म दिया है।
सम्मान करो उस माँ का,जिसने तुमको है बड़ा किया।
सम्मान करो उस पिता का जिसने,तुमको है दुनिया दिखलाई।
सम्मान करो उस पिता का जिसने,सारी चुनौतियाँ बतलाईं।
सम्मान करो उस मित्र का जिसने,सदा तुम्हारा साथ दिया।
सम्मान करो उस मित्र का जिसने,कभी तुम्हे ना उदास किया।
सम्मान करो उस गुरु का जिसने,तुमको ज्ञान प्रदान किया।
सम्मान करो उस गुरु का जिसने तुम्हे समाज मे नाम दिया।
सम्मान करो उस देश का जिसने ,तुम्हे जगह प्रदान करी।
सम्मान करो उस देश का जिसने,विश्व मे तुमको पहचान दी।
सम्मान करो इन सबका क्योंकि इनसे ही तुम निर्मित ही।
बिना इनके तुम सदैव अधूरे और वंचित हो। #samman_karo