Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ओपन_स्ट्रीट_एजुकेशन_क्लास Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ओपन_स्ट्रीट_एजुकेशन_क्लास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 2 Stories

@deep_sunshine1210

जब रात अपने शबाब पर होती है तब आकाश में फैले नक्षत्र के बीच मुझे चंद्रमा श्वेत कमल की भांति खिला हुआ नजर आने लगता है।कई दफे एक नयी सहर की प्रतीक्षा करते हुए मेरे अंतर्मन को ये स्याह आसमां बहुत गहरा आघात पहुंचाने लगता है।हर रोज एक मीठी सहर की मेरी तमन्ना नीम सी कड़वाहट पर ख़तम होती है।इस कड़वाहट की समीक्षा करते हुए रात का एकांत मुझे पूरी तरह से जकड़ लेता है।आकाश नक्काशीदार जलद का भार मुझे सौंप कर सुकून की नींद सो जाता है। ये भार मेरे अंदर समाहित नहीं हो पा रहा है ना ही में इन्हे अपना पाती हूं।मेरी देह जलद के लिए नवीन है, वो पुरातन आसमां को नहीं भूल पा रहा है।मेरे मस्तिष्क के दोनों पटल मुझे एक दूसरे के विपरीत दिशा में खीचे जा रहे है। ऐसा लग रहा है मस्तिष्क के दोनों छोर मुझे रक्तरंजित करना चाहते है। रात सोने के लिए होती है लेकिन यदि रैना भीतर शोर मचाने लगे तब क्या किया जाए??शायद अंतर्मन को हरा कर नेत्रों से जल बरसा देना चाहिए।

©@deep_sunshine1210 #_writers_unplugged_ #दोस्तों… #ओपन_स्ट्रीट_एजुकेशन_क्लास  #खयाला 
#SardarPatel

Yuva Shakti Sewa Sangathan

ये कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर तो नहीं पर दिल से जरूर हो रहा है.. ज्यादातर संस्थाएं अपनी सुविधानुसार सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने कार्यक्रम स्थल पर बुलाकर सम्मानित करती आई हैं..जबकि कुछ मामलों में इन सामाजिक लोगों को उन्हीं की #कर्मस्थली पर जाकर सम्मानित करना चाहिए..ताकि सम्मानित व्यक्तित्व के इरादे को मजबूती के साथ ही साथ उन चेहरों पर भी मुस्कान आये जिनके लिए वो सामाजिक कार्यकर्ता काम करते हैं..बस इसी सोच को धरातल पर उतारते हुए कल युवा शक्ति सेवा संगठन परिवार ऐसे ही कुछ युवाओं का सम्मान उनकी ही

read more
 ये कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर तो नहीं पर दिल से जरूर हो रहा है..
ज्यादातर संस्थाएं अपनी सुविधानुसार सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने कार्यक्रम स्थल पर बुलाकर सम्मानित करती आई हैं..जबकि कुछ मामलों में इन सामाजिक लोगों को उन्हीं की #कर्मस्थली पर जाकर सम्मानित करना चाहिए..ताकि सम्मानित व्यक्तित्व के इरादे को मजबूती के साथ ही साथ उन चेहरों पर भी मुस्कान आये जिनके लिए वो सामाजिक कार्यकर्ता काम करते हैं..बस इसी सोच को धरातल पर उतारते हुए कल युवा शक्ति सेवा संगठन परिवार ऐसे ही कुछ युवाओं का सम्मान उनकी ही

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile