ये कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर तो नहीं पर दिल से जरूर हो रहा है.. ज्यादातर संस्थाएं अपनी सुविधानुसार सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने कार्यक्रम स्थल पर बुलाकर सम्मानित करती आई हैं..जबकि कुछ मामलों में इन सामाजिक लोगों को उन्हीं की #कर्मस्थली पर जाकर सम्मानित करना चाहिए..ताकि सम्मानित व्यक्तित्व के इरादे को मजबूती के साथ ही साथ उन चेहरों पर भी मुस्कान आये जिनके लिए वो सामाजिक कार्यकर्ता काम करते हैं..बस इसी सोच को धरातल पर उतारते हुए कल युवा शक्ति सेवा संगठन परिवार ऐसे ही कुछ युवाओं का सम्मान उनकी ही #कर्मस्थली पर करेगा जो अपने व्यक्तिगत समय से समय निकालकर निःस्वार्थ भाव से राजापुरवा, कानपुर की एक बस्ती में #ओपन_स्ट्रीट_एजुकेशन_क्लास के माध्यम से बच्चों के बीच शिक्षा - संस्कार का दीप जला रहे हैं.. अगर आ सकते हों तो आप भी जरूर आएं.. टीम- युवा शक्ति सेवा संगठन दिनांक- 15/09/2019 (रविवार) समय : दोपहर 11 बजे जे.के.मंदिर के पीछे, राजापुरवा बस्ती, कानपुर