Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best VikashVarnval Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best VikashVarnval Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvikash kumar singh, vikash kumar sharma 10, vikash kumar sharma, vikash kumar pandey 10, dj vikash in 1000,

  • 2 Followers
  • 9 Stories

Vikash Varnval

Vikash Varnval

Vikash Varnval

©Vikash Varnval #CoronaKavita #coronapoetry #VikashVarnval #Virus #Corona #Covid

Vikash Varnval

Vikash Varnval

Vikash Varnval

Chandrayaan2 खुशबु तेरे इत्र की मेरी सांसो मे समाई है 
इशारे से बुलाती चूड़ियाँ जेहन में आई है 
कैसे सजदा करूँ उस खुदा की खुदाई का 
जिसने चांद के ढाँचे से ये टू कॉपी बनाई है #poetry #poetrycommunity #poet #writer #writing #poeticatma #nojoto #Shayari #sher #Nazm
#VikashVarnval #Love #NewLoveShayari #Truelove

Vikash Varnval

#युवा #पलायन
खुद के ही आशियाने में मेहमान बन के जाता हूं
अव्वल बनने की होड़ में परदेसी गीत गाता हूं
बटुवे में माँ की तस्वीर निहार अश्कों से नहाता हूं
खुद ही रोटी पकाता और अकेले बैठ के ख़ाता हूं

कहते हैं मेरे जहीर ईद का चाँद हो गया हूं
साल लग जाते हैं आने में गाँव इफ्तार हो गया हूं
माँगता हूं रब से खुशियां माँ बाप की ईदी में
उनकी खिदमत नहीं कर पाता शर्मसार हो रहा हूं

गाँव में है आशियाना, परदेस तो पिंजरे सा लगता है
ऐशो आराम तो है फिर भी क्ल्ब आशियाने को भगता है
रोज़ी रोटी के चक्कर में ज़िंदगी अब खाना बदोश है
इक़बाले ख्वाहिश क़ौम को, अच्छे बुरे का किसको होश है

वो शाम का समय, द्वार पे चारपाई लगाना
हाथ में गुड़ वाली चाय, आसमान में चिड़ियो का चहचहाना
वो मंदिर की घंटी, वो कान्हा का भजन गुनगुनाना
बहुत याद आता है लालटेन के चारो तरफ बैठ के खाना

यहां लोग दर्द और तकलीफ़ केवल डॉक्टर को सुनाते हैं
डिप्रेशन के शिकार हैं सब, नाम के रिश्ते नाते हैं

भीड़, पोल्यूशन, धक्का मुक्की और गहमा गहमी है
बनावटी मुस्कुराहट तो है पर सबकी आँखों में नमी है

शिक्षा, स्वास्थ, रोज़गार की माँग कर रहे गाँव
इनके बिना युवाओं की मझधार में है नाव
पँचवर्षी योजनाओं पर अब होनी चाहिए जाँच
नेता और अधिकारी फिर करेंगे नागिन नाच

छुट्टी की अर्ज़ी लगा दी है अब टिकेट भी कटा लूँगा
बड़ी बेचैनी है, माँ मिल जाए तो गले से लगा लूँगा
पापा के लिए घड़ी माँ के लिए नया शाॅल ला रहा हूं मैं
बिछड़ के हुआ है बुरा हाल, की अब घर आ रहा हूं मैं
-Vikash Varnval #RDV19
#poetry #poetrycommunity #poet #writer #writing #poeticatma #nojoto #humanity #VikashVarnval #Lonely #MissingHome #Childhood #Bachpan #home #youth #Migration

Vikash Varnval

Sorry यादों की बेड़ियों से मुझे घेरे हो
कहा करते थे कि तुम मेरे हो
आदत है तुम्हें जख्म अता करने की 
जख्म देते हो, फ़िर मरहम भी फेरे हो 

देखो छोड़ दो मुझे मेरे हालात पे
और कितने मज़े लोगे हर बात पे
जब सारी रात मै तड़पता रहा 
तरस नही आई मेरी काली रात पे

दौलत देख लहजा बदल गया तुम्हारा 
इतना गुरूर ठीक नहीं औकात पे 
अभी बहोत उतार चढाव बाकी है दोस्त 
एक दिन लकीरें पक्ष में होंगी मेरे हाथ पे

रिश्ते अब हमारे नदी के दो किनारे है
कितने दूर अब खुशियों के तारे है
रख दी है निशानीयों को झोले मे, ले जाओ 
गिफ्ट-विफ्ट , खत-वत, अंगूठी-वंगूठी सारे है #RDV19
#poetry #poetrycommunity #poet #writer #writing #poeticatma #nojoto #humanity
#breakup #brokenheart #VikashVarnval

Vikash Varnval

किसी अँधेरे को उजाले का वर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

किसी और की अमानत हो गई ये आँखें
सोये सपनों में जान भर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

मेरा धर्म है सम्हाल के रखूं अमानत को
सलामती का इंतज़ाम कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

तन्हाई में अश्कों की बारिश हुई
काले बादल में उजला चाँद कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

सूखे खेतों मे हरियाली आई न थी 
उन खेतों में धान कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

जिनका दुनिया देखने को भूखा था मन 
सपनों के भट्ठी में नान कर दिया 
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

जाने के तुरंत बाद आएंगे आई बैंक वाले
सबके सामने ये ऐलान कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

अंतिम इच्छा के साथ गर कर दिया रुख़सत
विकास को तुमने मेहरबान कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

जाने के बाद भी देखूँगा इस सुन्दर धरा को 
इन आँखों को ऎसे महान कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया

चराग जलाने का काम कर दिया
उम्मीदों को उनके जवान कर दिया 
जिन्दगी हीरे का खान कर दिया
सुंदर सुबह और शाम कर दिया
काबिले तारीफ़ ये काम कर दिया
नेकी का अपना ईमान कर दिया
हां, मैंने नेत्र दान कर दिया......... 

- विकास वरनवाल #RDV19
#eyedonation
#Donnerfeelings
#poetry
#VikashVarnval

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile