Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कठपुतलियां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कठपुतलियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसहेलियां किस्मत की कठपुतलियां, कठपुतलियां कैसे परेशान थीं, कठपुतलियां कहानी,

  • 8 Followers
  • 7 Stories

Amit Singhal "Aseemit"

Poonam Ritu Sen

कुछ सवाल किया जाये,कुछ काम किया जाये आइये मिलकर नव भारत का श्री गणेश किया जाये.. लोकतंत्र में आवाम मूर्ख नहीं, ना है ये नेताओं की कठपुतलियां, गुमराह बहुत हो चुके,अब बंद भी करो ओछी राजनीतियाँ.. मत करो मतों के लिये अब मतभेद, बहुमत मिले तो गढ़ो ऐसा भारत जो हो 'अनेकों में एक' बंट चुके हैं अगर हम धर्म,जाति,लिंग,रंग,भाषा जैसी विविधताओं में,

read more
कुछ सवाल किया जाये,कुछ काम किया जाये
आइये मिलकर नव भारत का श्री गणेश किया जाये..

( पूरी कविता caption में पढ़ें ) कुछ सवाल किया जाये,कुछ काम किया जाये
आइये मिलकर नव भारत का श्री गणेश किया जाये..

लोकतंत्र में आवाम मूर्ख नहीं, ना है ये नेताओं की कठपुतलियां,
गुमराह बहुत हो चुके,अब बंद भी करो ओछी राजनीतियाँ..
मत करो मतों के लिये अब मतभेद,
बहुमत मिले तो गढ़ो ऐसा भारत जो हो 'अनेकों में एक'
बंट चुके हैं अगर हम धर्म,जाति,लिंग,रंग,भाषा जैसी विविधताओं में,

sidaq_rizaq_sabar

है कठपुतलियां हम सब 
उस ऊपरवाले के हाथ की
जैसे नचाएगा नाचना पड़ेगा ,
जैसे रखेगा रहना पड़ेगा
आजमाएगा हर मोड़ पे
दर्द ,तकलीफ सब कुछ
दिखाएगा देखना पड़ेगा,
ज़िन्दगी के हर रंग स रूबरू
करवाकर हर हालात में लेकिन 
जीना भी तो सिखाएगा। #कठपुतलियां #ज़िन्दगीकासफ़र #god

vibrant.writer

#भीड़ यानी #गुरुर के नशे में डूबे लोग, जिन्हें लगता है कि उन्हें कोई कुछ नहीं कर सकता। उन्हें यह भी लगता है कि.. जो हो रहा है वह सब कुछ वही कर रहे हैं, पर असल में वह सब #कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर उसके नचाने वालों ने थाम रखी है भीड़ में ऐसे #डरपोक_लोग ही होते हैं,

read more
भीड़ यानी गुरुर के नशे में डूबे लोग, 
जिन्हें लगता है कि उन्हें 
कोई कुछ नहीं कर सकता।
उन्हें यह भी लगता है कि..
जो हो रहा है वह सब कुछ वही कर रहे हैं, 
पर असल में वह सब कठपुतलियां हैं,
जिनकी डोर उसके नचाने वालों ने थाम रखी है 
भीड़ में ऐसे डरपोक लोग ही होते हैं, 
जो अकेले कुछ न कर पाने की सोच रखते हैं।
आप खुद को भीड़ का हिस्सा बनने से बचाएं, 
अपना रास्ता खुद चुने, अपनी सोच बनाएं
और जिंदगी को सही मायनों में जिंदगी बनाए।  #भीड़ यानी #गुरुर के नशे में डूबे लोग, 
जिन्हें लगता है कि उन्हें 
कोई कुछ नहीं कर सकता।
उन्हें यह भी लगता है कि..
जो हो रहा है वह सब कुछ वही कर रहे हैं, 
पर असल में वह सब #कठपुतलियां हैं,
जिनकी डोर उसके नचाने वालों ने थाम रखी है 
भीड़ में ऐसे #डरपोक_लोग ही होते हैं,

Ankit waghela

#WorldTheatreDay किसीने पूछा हमसे, मतलब बना तोह फिर तूमसे
मतलब,मतलब भी यहां है एक मतलब से
चलो अच्छा है,नचाता है वो कठपुतलियों की तरह
वर्ना उसेभी पूछते,अपने अपने मतलब से! #World_Theatre_Day 
#मतलब#कठपुतलियां

Dr Manju Juneja

वो जो रंग मंच की सबसे बडी कठपुतली है ना 
जिसके हाथों सबकी डोर 
वो बाजिया तो क्या वो तो जिंदगियां ही पलट देता है

©Dr Manju Juneja #रंगमंच #कठपुतलियां #डोर#जिंदगियां#बाजिया #पलट #खुदा #कुदरत  #भगवान #God

कवि शिवा "अधूरा"

#WorldTheatreDay कभी खुशियां हैं, तो कभी ग़म हैं,
है सावन कभी,कभी पतझड़ मौसम है,
इस दुनिया के रंग मच पर रब के हाथों,
 कभी कठपुतलियां तुम हो तो कभी हम हैं  ।
शिवा अधूरा #World_Theatre_Day #कठपुतलियां

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile