कुछ सवाल किया जाये,कुछ काम किया जाये आइये मिलकर नव भारत का श्री गणेश किया जाये.. ( पूरी कविता caption में पढ़ें ) कुछ सवाल किया जाये,कुछ काम किया जाये आइये मिलकर नव भारत का श्री गणेश किया जाये.. लोकतंत्र में आवाम मूर्ख नहीं, ना है ये नेताओं की कठपुतलियां, गुमराह बहुत हो चुके,अब बंद भी करो ओछी राजनीतियाँ.. मत करो मतों के लिये अब मतभेद, बहुमत मिले तो गढ़ो ऐसा भारत जो हो 'अनेकों में एक' बंट चुके हैं अगर हम धर्म,जाति,लिंग,रंग,भाषा जैसी विविधताओं में,