Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अतिथिविद्वान Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अतिथिविद्वान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 12 Stories

डॉ जेपीएस चौहान

प्यार उसे भी मुझसे था 
इश्क तुम्हे भी मुझसे है
उसने तो ठुकराया था 
 तुमने क्या अपनाया है?
ए कुर्सी पर बैठे मेरे सनम
रोजी को मेरी आंखें नम

💔अतिथि विद्वान😓 #अतिथिविद्वान

डॉ जेपीएस चौहान

read more
#शाहीन_बाग पर चर्चा करने वाले #शाहीन_खान पर जवाब दें। #अतिथिविद्वान नियमितीकरण के लिए कितनी कुर्बानी और????

डॉ जेपीएस चौहान

अतिथि विद्वानों की व्यथा
दुनिया में चहुंओर नए साल का जश्न है
हर कोई झूम रहा, मुस्कुराता  मगन है
अतिथि विद्वानों के जीवन में  रुदन है
 ठंड  है ,बारिश है और खुला गगन है
शाहजहानी में झेलता जानलेवा गलन है
पीड़ा,परेशानी, पदयात्रा की थकन है
विकल सकल नर- नारी दिव्य जन है
चीख, चीत्कार और शिशु क्रंदन है
मृत्यु के वरण तक जारी अनशन है
आंखों में आसूं और जीते जी कफ़न है
' बाहर न'कि जीतू की झूठी रटन है
नाथ ने बताया गीता कुरान सा वचन है
अनुभव व शिक्षा का मान रख प्रूफ करें
लोक तंत्र  जिंदा और जिंदा सदन है
फालेनआउट के खंजर से जख्मी बदन है
जीवन बचाने को सिर्फ नियमितीकरण है #HappyNewYear2020 #अतिथिविद्वान
#atithividwan

डॉ जेपीएस चौहान

#better

read more
एक समय की बात है एक राज्य में अतिथि विद्वान नामक एक निरीह प्राणी रहता था उसे शवराज नामक राजा ने गुलाम बना  रखा था और उसका शोषण करता था, कई तरह से यातना देता था।एक दिन राहुल बाबा उस राज्य से गुजरे उन्होंने अतिथिविद्वान की पीड़ा देखी और भविष्यवाणी  की 'हे अतिथिविद्वान तुम कांग्रेस की  तपस्या करो और कांग्रेस को सत्ता में लाओ वह तुम्हें शोषण से मुक्ति दिलाएगी।अतिथि विद्वान नामक प्राणी ने घोर तपस्या की और कांग्रेस के कड़कनाथ को राजा बनाया तब राजा कड़कनाथ और सेनापति चीटू ने अतिथि विद्वान के पीठ में छुरा घोंप कर उसे शोषण भरी जिंदगी से हमेशा के लिए आजाद कर दिया😢
अतिथिविद्वान कथा समाप्त😢 #better

डॉ जेपीएस चौहान

India quotes  स्वतन्त्रता- गणतंत्र दिवस पर कैदी भी लड्डू पाते हैं,
  बमुश्किल जो मिलते थे ,इसके, मानदेय कट जाते हैं।
 भूखे पेट जो गाता है " मेरा भारत देश महान",
  पूछो  कौन है वो इंसान?
महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान।
जो तन-मन से हिंदुस्तान का है,क्या हिंदुस्तान न उसका है?
जो संविधान की शिक्षा देता वो संविधान न उसका है ?
'समान काम समान वेतन' का जिस पर लागू नही विधान,
 बूझो कौन है वो इंसान??
महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान। #अतिथिविद्वान

डॉ जेपीएस चौहान

माननीय मुख्यमंत्री जी,माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए निवेदन है कि वर्षों से शोषित,पीड़ित और गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए अतिथि विद्वानों को भी संवैधानिक अधिकार देने की कृपा करें ।नियमितीकरण कर उन्हें भी भारत के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अधिकार दें,उच्च शिक्षा में उनके योगदान को सम्मान दें। मध्य प्रदेश के सभी अतिथि विद्वान उनके प्रियजन और उनके परिजन आपके आजीवन ऋणी रहेंगे #अतिथिविद्वान

डॉ जेपीएस चौहान

माननीय मंत्री जी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए निवेदन है कि वर्षों से शोषित,पीड़ित और गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए अतिथि विद्वानों को भी संवैधानिक अधिकार देने की कृपा करें।नियमितीकरण कर उन्हें भी भारत के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अधिकार दें,उच्च शिक्षा में उनके योगदान को सम्मान दें। मध्य प्रदेश के सभी अतिथि विद्वान उनके प्रियजन और उनके परिजन आपके आजीवन ऋणी रहेंगे #अतिथिविद्वान

डॉ जेपीएस चौहान

स्वतन्त्रता व गणतंत्र दिवस पर कैदी भी लड्डू पाते हैं,
  बमुश्किल जो मिलते थे ,इसके, मानदेय कट जाते हैं।
  भूखे पेट जो गाता है " मेरा भारत देश महान",
  पूछो कौन है वो इंसान?
महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान।
जो तन-मन से हिंदुस्तान का है,क्या हिंदुस्तान न उसका है ?
  जो संविधान की शिक्षा देता ,वो संविधान न उसका है ?  'समान काम समान वेतन 'का जिस पर लागू नही विधान,
  बूझो कौन है वो इंसान?
महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान। #independenceday #अतिथिविद्वान

डॉ जेपीएस चौहान

पीड़ित अतिथि विद्वान की यशस्वी मुख्यमंत्री से गुहार

सपना यूँ देखा था  कि पढ़ेंगे पढ़ाएंगे
उच्च शिक्षा में अपना कैरियर बनाएंगे।
  ज्ञान जय प्रकाश हो अज्ञान का विनाश हो
समग्र विकास  हो ये अलख जगायेंगे।
भनक तनक न थी कि भटकेंगे दर दर
नेट और पीएचडी लेकर ठोकरें खाएंगे ।
 नंगा कर डाला है पीएससी घोटाले ने
कोई बतलाए क्या निचोड़ेंगे नहाएंगे?
छात्रों की जिंदगी में प्रकाश करते ही रहे
अपना ही जीवन अंधकार में बिताएंगे?
'नाथ'से है आस अतिथि नियमितीकरण की
और पीएससी फर्जीवाड़े की जाँच कराएंगे।
दो दसक व्यतीत किये विद्वानी कर कर के
आप वचन निभाकर हजारों जान बचाएंगे
 पीएससी घोटालेबाज प्रोफेसर बन जाएंगे
कब तक आखिर हम ‘अतिथि’ कहलाएंगे।
शोषण का हरण करें नियमितीकरण करे,
हम न्याय की गुहार  और किससे लगाएंगे ??

                       #अतिथिविद्वान

डॉ जेपीएस चौहान

आंधी को है आमंत्रण विकराल रूप में आने का 
दीपक फिर कैसा आश्वासन तेरे न बुझ जाने का

आंधी -सहायक प्राध्यापक भर्ती घोटाला
दीपक -अतिथि विद्वान #अतिथिविद्वान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile