Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best muktchhand Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best muktchhand Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 4 Stories

Mahima Jain

Day 16 Team "E" मेंबर :- Vedantika सुबह सवेरे उठकर होना तैयार हो जाते हैं ना जाने कितने बवाल किसी को हैं पढ़ाने जाना स्कूल

read more
•| मुक्त छंद |•




 Day 16
Team "E"

मेंबर :- Vedantika 

सुबह सवेरे उठकर होना तैयार
हो जाते हैं ना जाने कितने बवाल
किसी को हैं पढ़ाने जाना स्कूल

Vivek Kumar Singh

हुआ अरुणोदय,
रक्तप्रकाश लिए,
चला रवि पश्चिम को।
अंधकार हरता हुआ,
राह देखता-दिखाता,
खुश, सबको‌ देखता,‌ 
प्रफुल्लित, चलता रहा।
पर ज़ोरों की‌‌ हवा‌ चली,
काली‌‌ घटाएँ घिर आईं।
कुछ नहीं दिखता था अब,
बस चहुंओर गहन तिमिर।
हो चिंतातुर, सूर्य बैठा उदास,
कुछ सूझ नहीं रहा था उसे,
नकारात्मक हो चला था।
सबकुछ छोड़कर ‌सिर्फ़,
घर लौट जाना चाहता था।
पर अंतर की आग जल रही थी।
लौटने को मन‌ नहीं माना,
किया निश्चय डटे रहने का।
आखिर तम को धकेल,
आ खड़ा हुआ प्रचंड तेज लेकर,
चमकता रहा, चमकता रहा।। सूर्य #vks #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #muktchhand

Vivek Kumar Singh

बिना लक्ष्य का आदमी #Vks #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #muktchhand

read more
कभी इधर भागता है,
कभी उधर भागता है,
जान‌ बचा लेना चाहता है।
कोई सफल हो जाता है,
तो कोई किसी गाड़ी से टकरा जाता है।
सड़क पर फँसा हुआ श्वान,
आख़िर दम तोड़ देता है।
एक चीख निकल कर,
चारों दिशाओं में गुम हो जाती है।
गिद्ध और कौए बार-बार आकर,
बोटी-बोटी नोंच लेते हैं।
दोनों तरफ़ से आते-जाते वाहन,
पूरी तरह से मिट्टी में मिला देते हैं।
कुछ ऐसी ही हालत होती है,
बिना लक्ष्य के आदमी की,
इधर-उधर भटकता, लुटता-पिटता,
आख़िरकार मारा जाता है।। बिना लक्ष्य का आदमी #vks #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #muktchhand

Vivek Pareek

A message to society : कविता : किसी को तय करना होगा !! #OpenPoetry #Poetry #hindikavita #freewordpoetry #poetrywithpurpose #muktchhand #nojotohindi #hindinojoto #Quotes #Life #philosophy #Love

read more
#OpenPoetry जब धर्म को बचाया जा रहा होगा,
किसी को पानी बचाना होगा।
दुनिया को जब रंग, नस्ल, ज़ात में बाँटा जा रहा होगा,
किसी को तय करना होगा कि पेड़ ना काटा जाए।
जब अपने-अपने ईश्वर द्वारा रचित पवित्र किताबों को महफूज़ रखा जाएगा,
किसी को तय करना होगा कि ये ज़मीन महफूज़ रखी जा सके।
जब नए-नए नियम कायदों का पोंछा मारकर समाज को शुद्ध किया जा रहा होगा,
किसी को तय करना है कि हवा में घुलता ज़हर कुछ कम हो।
मेरे दौर के विद्यार्थियों !
अगर हज़ारों सालों की हमारी सभ्यता
हमारा शोध, समाज, तकनीक, विज्ञान 
ये तय ना कर सके कि आने वाला कल सुरक्षित है या नहीं
तो जला डालो ये सारी किताबें 
और इनसे रोशन करो एक मशाल
समाज और सभ्यता के इन ठेकेदारों के खिलाफ़।
सनद रहे!!
हमारी आने वाली नस्लें 
धर्म, ज़ात, संस्कार के बगैर रह सकती है
मगर हवा, पानी, ज़मीन के बगैर जी भी नहीं सकती। A message to society :
कविता : किसी को तय करना होगा !!
#OpenPoetry #poetry #hindikavita #freewordpoetry #poetrywithpurpose #muktchhand #nojotohindi #hindinojoto #quotes #life #philosophy #love

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile