Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी इधर भागता है, कभी उधर भागता है, जान‌ बचा लेना

कभी इधर भागता है,
कभी उधर भागता है,
जान‌ बचा लेना चाहता है।
कोई सफल हो जाता है,
तो कोई किसी गाड़ी से टकरा जाता है।
सड़क पर फँसा हुआ श्वान,
आख़िर दम तोड़ देता है।
एक चीख निकल कर,
चारों दिशाओं में गुम हो जाती है।
गिद्ध और कौए बार-बार आकर,
बोटी-बोटी नोंच लेते हैं।
दोनों तरफ़ से आते-जाते वाहन,
पूरी तरह से मिट्टी में मिला देते हैं।
कुछ ऐसी ही हालत होती है,
बिना लक्ष्य के आदमी की,
इधर-उधर भटकता, लुटता-पिटता,
आख़िरकार मारा जाता है।। बिना लक्ष्य का आदमी #vks #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #muktchhand
कभी इधर भागता है,
कभी उधर भागता है,
जान‌ बचा लेना चाहता है।
कोई सफल हो जाता है,
तो कोई किसी गाड़ी से टकरा जाता है।
सड़क पर फँसा हुआ श्वान,
आख़िर दम तोड़ देता है।
एक चीख निकल कर,
चारों दिशाओं में गुम हो जाती है।
गिद्ध और कौए बार-बार आकर,
बोटी-बोटी नोंच लेते हैं।
दोनों तरफ़ से आते-जाते वाहन,
पूरी तरह से मिट्टी में मिला देते हैं।
कुछ ऐसी ही हालत होती है,
बिना लक्ष्य के आदमी की,
इधर-उधर भटकता, लुटता-पिटता,
आख़िरकार मारा जाता है।। बिना लक्ष्य का आदमी #vks #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #muktchhand