Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भूलूँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भूलूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैना भूलूँगा,

  • 12 Followers
  • 45 Stories

PUSHPA

#friends #मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी, दूरी आपकी मेरी #चाहत की सजा बन गयी, कैसे #भूलूँ आपको एक पल के लिए, आपकी #याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

read more
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

©PUSHPA #friends 
#मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी #चाहत की सजा बन गयी,
कैसे #भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी #याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

Magical Words ( rupali yadav)

#कैसे भूलूँ ???? रोहित तिवारी Om Prakash Kumar Ganesh Prasad Pinky Kumari Kavita Rani

read more
याद आती हैं मुझको, बचपन की वो घड़ियाँ, 
याद आती है वो बचपन की मस्ती, 
वो सहेलियों के संग धूल उड़ाती गलियां, 
कैसे भूलूँ वो घड़ियाँ ??

वो पनघट के ठहाके, 
वो दोस्तों का झुण्ड,
वो मस्ती के इलाके, 
वो उड़ती सी धुंध, 
कैसे भूलूँ ??? 

वो बारिश का शोर, 
उसमें कश्ती बनाकर तैराते हम, 
वो भीगा -भीगा मौसम, 
मिट्टी की सौंधी सी सुगंध में खो जाते हम, 
कैसे भूलूँ वो घड़ियाँ  ??? 
कैसे भूलूँ वो संग ??? 

चलती थी अपनी भी छुकछुक करती रेल, 
मिट्टी के बना घरोंदें हम भी खेला करते थे खेल, 
बचपन का वो सफर कैसे भूलूँ  ???? 

याद आता है वो माँ का ममता भरा आँचल, 
वो पिता की प्यार भरी फटकार, 
वो बस्ते का बोझ, 
वो टीचर्स का दुलार, 
कैसे भूलूँ  ??? 

अब समझ आया कि,  बचपन तो एक सपना था 
घर बदले,  दीवारें बदलीं 
बदल गए वो घरौंदे, 
अपने भी  हो गए थे व्यस्त से, 
खुशियों की वो कतारें बदल गईं, 
बदल गए रास्ते,  बदल गए सब खेल.. 
नहीं बदला तो गली का  वो पीपल वाला पेड़, 
जिसकी ठंडी छाँव में खेला करते थे कई खेल, 
आज भी सब कुछ छपा है जहन  में, 
भूलूँ तो कैसे भूलूँ   !!!!

वो साथी, वो ठहाके, 
वो बचपन की घड़ियाँ, 
कैसे भूलूँ  ?????? #कैसे भूलूँ ????  रोहित तिवारी  Om Prakash Kumar Ganesh Prasad Pinky Kumari Kavita Rani

DeveshPandey गँवार_लेखक

read more
जैसे मुझे तुमसे हुआ है, ये प्यार ना होगा दुबारा
प्यार की गलियों में मैं था बेचारा
तूने ही तो आके दिया था सहारा
होश नहीं था मुझमें तो कुछ भी
पास में तू था और न कुछ भी
कैसे भूलूँ तेरा प्यार ओ यारा
के प्यार न होगा मुझसे दुबारा
जैसे मुझे तुमसे हुआ है, ये प्यार ना होगा दुबारा
नैनों के तेरे दरिया में डूबा
पाया सुकून दुनिया जहां का
पास में तेरे महकती थी दुनिया
कैसे मिलेगी वो मुझको दुबारा
कैसे भूलूँ तेरा प्यार ओ यारा
के प्यार न होगा मुझसे दुबारा
जैसे मुझे तुमसे हुआ है, ये प्यार ना होगा दुबारा
सारे जहाँ के प्यार से तुमने 
आके था मुझको जैसे भिगाया
देखा कहाँ था दुनिया को मैनें
तेरी नजर नें था दुनिया दिखाया
कैसे भूलूँ तेरा प्यार ओ यार
के प्यार न होगा मुझसे दुबारा
जौसे मुझे तुमसे हुआ है, ये प्यार न होगा दुबारा

Shaban Sbn

read more
जो मै सोचूँ तो क्या सोचूँ,
जो मै भूलूँ तो क्या भूलूँ !
#unforgettable.
#shaa

Vaibhav Kumar Meena

😘☺️

read more
खुदा की इबादत हो तुम,           
         अजान हो तुम,आयत हो तुम          तुम्हे भूलूँ तो भूलूँ कैसे              
       हर रोज की आदत हो तुम 😘☺️

Neetu Barak

शहर के हर कोने से तेरी यादें जुड़ी हैं,
तुझे भूलूँ भी तो कैसे भूलूँ।
                       
                              -Neetu Barak #Neetubarak #dilkibaatein #nojotohindi #nojoto

Mohd Asif Rehan

read more
तुम्हे भूलूँ या तुम्हारी बात करूँ।
तुम्ही बताओ क्या मैं इस रात करूँ।

सुनने आए है लोग भरी ये महफ़िल है।
तुम्हारे ऐब कहूँ या हुनर तला य
श करूँ।
क्या कर दूं बयाँ वो दर्द भरी दास्तां।
या कोई बनाकर हसीन किस्सा
तुम्हे भूलूँ या तुम्हारी बात करूँ।
तुम्ही बताओ क्या मैं इस रात करूँ।

आदत... #gif

Abhishek Rajhans

कैसे भूलूँ वो सब

read more
मैं कैसे भूलूँ वो सब
जो तुमने मुझे दिया था
वो ज़ख्म ,जो नासूर बन कर
मेरे भीतर धंसा था
उसका दर्द आज भी मेरे भीतर ताजा है
मुझे याद है सब कैसे तुमने
मेरी तरफ़ हाथ बढ़ा कर
किसी और को गले से लगाया था
कितनी खूबसूरती से तुमने मुझे साध कर
किसी और को फँसाया था
मुझसे मन जब भर आया था तुम्हारा
तो तुमने मुझे कैसे ठुकराया था
मेरे ही दोस्तो के सामने मुझे
खून के आँसू रुलाया था
तुम्ही बताओ
आखिर कैसे भूलूँ वो सब–अभिषेक राजहंस #NojotoQuote कैसे भूलूँ वो सब

𝒂𝒍𝒇𝒂𝒂𝒛_𝒆_𝒎𝒆𝒓𝒂𝒋

खुदा की इबादत थे तुम ,अज़ान थे तुम, आयात थे तुम,
तुम्हें भूलूँ तो भूलूँ कैसे , हर रोज की आदत थे तुम....!!  #NojotoQuote #poetry #poem #art #artjournal #journaling #writersofinstagram #writersofindia #writersofig #poetsofinstagram #poetsofig #poetsofindia #words #healing #heartbreak #aesthetic #tumblr #doodle #drawing #poetryisnotdead #writerscommunity #follow #artistsoninstagram #sharingart #spilledink #lovequotes #nojoto

shalini pandey

loveme

read more
तुम्हें ..ऐ! प्रियतमा भूलूँ ,मगर भूला नहीं जाता।
करें ना मौन वाचन मुझसे,नैनों को बता देना।

तेरी चाहत के सपनों को,जुदाई तोड़ देती है।
तेरे कदमों की ध्वनियाँ,दिल की धड़कन मोड़ देती है।
मुझे ना यूँ सताएँ,पग की छम-छम को बता देना।
तुम्हे..ऐ! प्रियतमा...

तेरे चेहरे  की चम-चम से,चकाचौंधी सी छाती है।
दिखाई कुछ नहीं देता,जो तू पलकें झुकाती है।
करें ना मुझको दीवाना,जरा उनको जता देना।
तुम्हे..ऐ! प्रियतमा...

असीमित प्रेम के तेरे,उजाले दिल मे रहते हैं।
तेरे होंठो की मुसकानें लिए,सदियों से बहते हैं।
कहूँ तुझसे प्रिये मै क्या.?व्यथा तन और मन की अब।
समायी हो लहूँ जैसी,ये खुद से भी छिपा लेना।

तुम्हे..ऐ! प्रियतमा भूलूँ ,मगर भूला नहीं जाता।
करें ना मौन वाचन मुझसे,नैनों को बता देना।

 #NojotoQuote love#me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile