Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दहेजप्रथा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दहेजप्रथा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 21 Followers
  • 19 Stories

#Lifechanger

SK Singhania

#crimestory " दहेज " लेना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए इंसान के अंदर निर्लज्जता , भिखारीपन , लालची ... जैसे गुणों का होना आवश्यक है #दहेजप्रथा #SKG

read more

SATYANJAY CHATURVEDI

Sunil itawadiya

दहेज़ एक ऐसी सामाजिक कुप्रथा है जिसे शिक्षित वर्ग के द्वारा बढ़ावा मिलता रहा है. भारतीय क़ानून के अनुसार दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है. लेकिन भारत में 97% शादियों में दहेज़ दिया और लिया जाता हैं. दहेज के कारण ही माँ-बाप को अपनी बेटियाँ बोझ से लगती है. जिसकी वजह से लोग भ्रूण हत्या जैसे निकृष्ट कार्य को भी कर देते हैं. ऐसे शिक्षित समाज को लानत है जो दहेज़ देता या लेता है. क्या आपको पता है बहुत से लोग दहेज़ के लिए लोन लेते है और सही समय पर किश्त न भर पाने की वजह से उन्हें चिंता होती हैं. और यह चिं

read more
जब पूछा गया दहेज मे क्या मिला
 सब अपनी लंबी लंबी हाक रहे थे , 
एक बाप ने अपनी बेटी दे दी और 
रिश्तेदार ट्रक में झांक रहे थे । 

रेड द कैप्शन
👇 दहेज़ एक ऐसी सामाजिक कुप्रथा है जिसे शिक्षित वर्ग के द्वारा बढ़ावा मिलता रहा है. भारतीय क़ानून के अनुसार दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है. लेकिन भारत में 97% शादियों में दहेज़ दिया और लिया जाता हैं.

दहेज के कारण ही माँ-बाप को अपनी बेटियाँ बोझ से लगती है. जिसकी वजह से लोग भ्रूण हत्या जैसे निकृष्ट कार्य को भी कर देते हैं. ऐसे शिक्षित समाज को लानत है जो दहेज़ देता या लेता है. क्या आपको पता है बहुत से लोग दहेज़ के लिए लोन लेते है और सही समय पर किश्त न भर पाने की वजह से उन्हें चिंता होती हैं. और यह चिं

Anamika

 खबर ताजा
 सोच पुरानी..
                     
                  बैठी थी जाकर सेज पर,
                 बाहर दहेज आड़े आ गया..

    #ताजा_खबर #सोचने_वाली_बात
#सेज #दहेजप्रथा 
#shameonsociety
#tulikagarg

Suyash

माँ बाप का घर बिका तो बेटी का घर बसा , कितनी अभागा है ये प्रथा दहेज़ की 😑😞 #दहेज #दहेजएकअभिशाप #दहेजप्रथा #दहेज_एक_कुप्रथा #Dowry #yqlife #Reality #realityoflife

read more
माँ बाप का घर बिका तो बेटी का घर बसा ,
कितनी अभागा है ये प्रथा दहेज़ की 😑😞 माँ बाप का घर बिका तो बेटी का घर बसा ,
कितनी अभागा है ये प्रथा दहेज़ की 😑😞

#दहेज #दहेजएकअभिशाप #दहेजप्रथा #दहेज_एक_कुप्रथा #dowry #yqlife #reality #realityoflife

Sonali

राम कृष्ण जाने के बाद 
कुछ ऐसे दिन है आए 
बापू रखे पगड़ी पैर पर 
अम्मा झोली फैलाए
छोटे से पाला बिटिया को
दूर करने का दुख सह न पाए
फिर ये दहेज का खर्च
कैसे हम उठाए
कई रात नींद नही आती 
आती तो बुरे सपने दिखलाती 
कभी बिटिया खाती मार 
तो कभी जलाई जाती
देख कर ये भयानक सपने 
नींद में भी रो पड़े
बेटी बेटी बोल बोल कर 
हो पढ़े उठ खड़े
गले का हार गिरवी रखा 
घर द्वार गिरवी रखा 
बेटी की घर बस जाए इसलिए 
अपना पूरा संसार गिरवी रखा 
जब भी बैठूं अकेले में 
मन में यही दोहराऊ
डर तूझसे नही था बेटी
तेरी किस्मत से डर जाऊं

©Sonali #दहेज 
#दहेजप्रथा 

#lonely

sneha Tiwari

आज के समाज की सबसे बड़ी सच्चाई,
बेटियों को पैसे के भाव तोला जाता है ,
किसी की पत्नी होने के लिए ,
उसे बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़ती है !

©sneha  Tiwari #दहेजप्रथा

puja kashyap

Saket Ranjan Shukla

दहेज़ प्रथा

इज़्ज़त की ख़ातिर ही इज़्ज़त गंवाते भी देखा है,
मैंने एक बाप को भेंट में पगड़ी चढ़ाते भी देखा है,
दहेज़ के लालची लोग तो देवतुल्य सम्मान पा रहे हैं,
महादान करने वाले को, मैंने सर झुकाते भी देखा है.!

कन्यादान = महादान

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla दहेज़ प्रथा.!
#दहेजप्रथा #Dowry #Society #curse #curseofsociety #स्याहीकार #my_pen_my_strength #Hindi #poem 
#4linepoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile