Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम कृष्ण जाने के बाद कुछ ऐसे दिन है आए बापू रखे

राम कृष्ण जाने के बाद 
कुछ ऐसे दिन है आए 
बापू रखे पगड़ी पैर पर 
अम्मा झोली फैलाए
छोटे से पाला बिटिया को
दूर करने का दुख सह न पाए
फिर ये दहेज का खर्च
कैसे हम उठाए
कई रात नींद नही आती 
आती तो बुरे सपने दिखलाती 
कभी बिटिया खाती मार 
तो कभी जलाई जाती
देख कर ये भयानक सपने 
नींद में भी रो पड़े
बेटी बेटी बोल बोल कर 
हो पढ़े उठ खड़े
गले का हार गिरवी रखा 
घर द्वार गिरवी रखा 
बेटी की घर बस जाए इसलिए 
अपना पूरा संसार गिरवी रखा 
जब भी बैठूं अकेले में 
मन में यही दोहराऊ
डर तूझसे नही था बेटी
तेरी किस्मत से डर जाऊं

©Sonali #दहेज 
#दहेजप्रथा 

#lonely
राम कृष्ण जाने के बाद 
कुछ ऐसे दिन है आए 
बापू रखे पगड़ी पैर पर 
अम्मा झोली फैलाए
छोटे से पाला बिटिया को
दूर करने का दुख सह न पाए
फिर ये दहेज का खर्च
कैसे हम उठाए
कई रात नींद नही आती 
आती तो बुरे सपने दिखलाती 
कभी बिटिया खाती मार 
तो कभी जलाई जाती
देख कर ये भयानक सपने 
नींद में भी रो पड़े
बेटी बेटी बोल बोल कर 
हो पढ़े उठ खड़े
गले का हार गिरवी रखा 
घर द्वार गिरवी रखा 
बेटी की घर बस जाए इसलिए 
अपना पूरा संसार गिरवी रखा 
जब भी बैठूं अकेले में 
मन में यही दोहराऊ
डर तूझसे नही था बेटी
तेरी किस्मत से डर जाऊं

©Sonali #दहेज 
#दहेजप्रथा 

#lonely
sonali5766998855559

Sonali

New Creator