राम कृष्ण जाने के बाद कुछ ऐसे दिन है आए बापू रखे पगड़ी पैर पर अम्मा झोली फैलाए छोटे से पाला बिटिया को दूर करने का दुख सह न पाए फिर ये दहेज का खर्च कैसे हम उठाए कई रात नींद नही आती आती तो बुरे सपने दिखलाती कभी बिटिया खाती मार तो कभी जलाई जाती देख कर ये भयानक सपने नींद में भी रो पड़े बेटी बेटी बोल बोल कर हो पढ़े उठ खड़े गले का हार गिरवी रखा घर द्वार गिरवी रखा बेटी की घर बस जाए इसलिए अपना पूरा संसार गिरवी रखा जब भी बैठूं अकेले में मन में यही दोहराऊ डर तूझसे नही था बेटी तेरी किस्मत से डर जाऊं ©Sonali #दहेज #दहेजप्रथा #lonely