Nojoto: Largest Storytelling Platform

MEERA

Abhishek Latta

Pc-Pinterest #Kamre #vedna #jazbaat #kuntha #boodha

read more
घर के बन्द कमरे भी उनकी ह्रदय वेदना की चीखों को सुना नहीं करते अब...जो भीतर दबी दो जज़्बातों की कुंठा को सुन अब बुढ़ाने लग गया है जो... Pc-Pinterest
#kamre 
#vedna 
#jazbaat 
#kuntha 
#boodha

Krish Vj

#bachpan #aahein #Dard #vedna #aishwaryarai #Lachari #yqreality #yqdidi I hate child labor. I oppose it.

read more
उम्र थी खेलने की , हाथों में खिलौनों को थामने की
हंसते हुए मुस्कुराते हुए जीवन जीने की
पर हाथ में खिलौनों की जगह मिट्टी  की ईटें , 
हंसते हुए मुस्कुराते हुए चेहरे की जगह माथे पर पसीने की बूंदे 

कोमल हृदय तार-तार हुआ माथे पर अभाव की लकीरे ही लकीरे
मुंह से आहो का शंखनाद हुआ मुंह से आहो का शंखनाद हुआ 
बचपन सिमटा चंद सिक्कों  मैं, आह कैसी लाचारी!!
चाह कर भी वह पा ना सके वेदना से भरे इस जीवन पथ पर| #bachpan #aahein #dard #vedna #aishwaryarai #lachari #yqreality #yqdidi
I hate child labor. I oppose it.

purvi Shah

વેદના અને સંવેદના બેઉ 
એકજ કાયાનો હિસ્સો છે .
એક શરીરને દુઃખાવે 
અને એક લાગણીને !!

      #yqbaba #yqquotes #yqdidi #yqgujarati #motabhai  #vedna

Manoj Srivastava

तुम प्रियाहीन व्यक्तित्व न मेरा देख सकोगी, 
मेरे अंतस् की स्थिति को न समझ सकोगी। 
प्रेम सरोवर मध्य भँवर सा यह जीवन जल है।
एकांतिकता नहीं यहाँ उद्वेग मचा प्रतिपल है।— % & #shamaurtanhai  #26/365 #365days365quotes 
#priya  #yaad  #hirday  #vedna  #anam

Namit Raturi

मै नाकाम आशिक था मुझे फिर भी ताली चाहिए,
मै नाम का भूखा हूँ,मुझे शोहरत भी सवाली चाहिए ।

मै मर्द हूँ,युंह तो लड जाऊंगा जमानों से,
पर जब आऊं घर पे उधडा हुआ,
तो मुझे सिने वाली एक घरवाली चाहिए ,

हर दिन होली है मानो,
हर रंग बदलते चहरो को हर दिन मुस्कान से रंगना पडता है, 
अब फूंटना है मुझे जमानों के आगे,
इस शहर को अब एक दिवाली चाहिए ।।

 #vedna #yqbaba #yqdidi #mard #hindi #gazal #shayari #mardkobhidardhotahai

DR. SANJU TRIPATHI

#vedna #sahitya sahayak

read more

वेदना

विरह वेदना से व्याकुल होकर जब मेरा मन अकुलाता है।
दिल जार जार कर रोता है और मन तार-तार हो जाता है।

कष्ट में हो जब काया और रह ना गयी हो कोई मोह माया।
ठहर गया हो जैसे जीवन साथ देने को ना रह गया हो साया।

जब सबने हो साथ छोड़ा कोई भी ना रह गया हो सहारा।
जीवन में कैसा मोड़ आया जब सबने ही कर लिया किनारा।

घायल वीणा के सब तार टूट गए सुर को हम कैसे संभाले।
तुम्हारी यादें जो दिल में बसी हैं उनको भला हम कैसे बिसारें।

नैनों में मेरे हरदम तुम्हारे विरह की बदली सी छाई रहती है।
दुनिया अनजानी लगती है और जीवन भी मुरझाने लगता है।

मेरा भाग्य गगन धुंधला हो गया अंतर्मन में भी ना कोई साया।
तुम्हारी विरह वेदना में जलकर मेरी आधी रह गई है काया।

-"Ek Soch"



 #vedna
#sahitya sahayak

Jitendra Singh

#vedna

read more
ग़म नहीं कुछ,
आपने,
जो,
वेद ना पढ़े।
इंसाँ वही है,
जीव की,
जो,
वेदना पढ़े।।
✍परेशान✍

©Jitendra Singh #VEDNA

Shivali Taneja

जब औलादें माँ को तिरस्कार करें..
तो वक्त सुदर्शन बन उनका संहार करे

©Shivali Taneja #Mother #maa #Apmaan #maakadukh #dukh #kaput #shayrashivali #vedna #paap

Gireesh jat

#vedna

read more
पहली बार मुझे जिंदगी तब मुश्किल लगी जब  जाना कि जिस बात पर  मुझे रोना आ रहा है उसके लिए लोगों के सामने हमेशा   मुस्कुराना ......

©Gireesh Jat #vedna
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile