Find the Best कोरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसफलता तनी कोरा में, सुतला तनी कोरा में, महतारी के कोरा, कोरा का अर्थ, करवा ले कर कोरा,
Nikhat khan
कोरे पन्ने पर दर्द अपना कुछ ऐसे लिख जाऊं खूने जिगर से दिल की कलम से गम अपना मै बिखराऊं हस्ते हस्ते रो ही देती हु मै , ज़ब याद आता है मुझको अपना दर्दो गम हातों की लकीरों मे ख़ुशी कही लिखी ही नहीं है किस्मत मेरी कुछ अलग ही कलम से लिखी है छोटी हु सब से घर मे लेकिन दुख मेरा ही है ज़्यादा बड़ा है दिन को सुकून से और रात को चैन से बैर हुई है अब तो मेरी ayyyyyy मेरी ज़िन्दगी अजीब कहानी है री तेरी निखत अलफ़ाज़ जो दिल छू ले ©NIKAT(घायल अलफ़ाज़ मेरे ) #कोरा कागज़ Neel Aditya kumar prasad AmmuAP Adhuri Hayat S. K Mahi अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Asif Hindustani Official kumar samir Ek Alfaaz Shayri डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर Ambika Mallik Lalit Saxena Sonam Pandey
#कोरा कागज़ Neel Aditya kumar prasad AmmuAP Adhuri Hayat S. K Mahi अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Asif Hindustani Official kumar samir Ek Alfaaz Shayri डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर Ambika Mallik Lalit Saxena Sonam Pandey
read morekunti sharma
था मन ये मेरा इसपे पहला नाम मैने तेरा लिखा था जो स्याही ली थी तेरा नाम लिखने को उसको सपनों का मेरे रंग दिया था पहला जो नाम मन पर लिख जाता है वो मिटाए से भी नहीं मिटता है लाख हो जाओ दूर उससे वो दिल पर उम्र भर रहता है ©kunti sharma #कोरा कागज़
#कोरा कागज़
read morekunti sharma
था मन ये मेरा इस पर मैंने तेरा नाम लिखा हर लफ्ज़ को बड़े प्यार और वफा से संवारा और इस मन को सिर्फ़ तेरे नाम किया पर शायद कुछ लफ्ज़ जो तूने बार सिखाए वो लिखना मैं भूल गई थी आज उनका मतलब समझ में आया बेवफा नाम था हां याद आया ©kunti sharma #कोरा कागज़
#कोरा कागज़
read moreSarita Shreyasi
शब्द जोड़े,शब्द तोड़े, घाव भी देते हैं शब्द, भावना की धार मोड़े, छाँह देते हैं ये शब्द, मेरी पूंजी चार शब्द। #कोरा कागज,स्याही काली, जैसे इन पर शब्द उतरे, खिल गए मुरझाए चेहरे, हो गई होली दिवाली, इनकी कीमत चार शब्द। शब्द जोड़े,शब्द तोड़े, घाव भी देते हैं शब्द,
#कोरा कागज,स्याही काली, जैसे इन पर शब्द उतरे, खिल गए मुरझाए चेहरे, हो गई होली दिवाली, इनकी कीमत चार शब्द। शब्द जोड़े,शब्द तोड़े, घाव भी देते हैं शब्द,
read moreAbhishek Trehan
कभी जिंदगी मिले अगर,तो उससे ये कहूंगा, मुझे कोरा फिर कर दो,नये जवाब फिर लिखू़ंगा जीवन की उलझनों और कशमकश में, कुछ तुम रंग भर दो,कुछ रंग मैं भरूंगा मुश्किलों से मिली हो,ज़रा थोड़ी देर ठहरो आगाज़ तुम कर दो,अंजाम मैं बनूंगा जो मिलें ना लफ्ज़ तुमको,तो ख़ामोश ही रहना आँखों से तुम कह दो,इशारों को मै पढूंगा ये आरज़ू है मेरी,तुम्हें फिर से समझ लूँ रास्ता तुम दिखा दो,उन पर मैं चलूंगा मिले साथ तुम्हारा,मुझे हर जनम में हाथों को तुम उठा लो,दुआ मैं करूंगा... Abhishek Trehan #जिंदगी #आरज़ू #कोरा #lifelessons #lifepoetry #hindipoetry #hindishayari #yqdidi
Radheshyam
जब जीवन अँधेरा छाए, तू ही तू नजर मुझे आए तेरे आने से मुझमें, रोशनी, किरण छाए इस दिल के कागज पर, लिखा हो नाम बस तेरा पंछी बनकर उङ आऊ मैं, जहाँ हो तेरा रेन बसेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा तू ही मेरे जीवन की माया, तू ही मेरी रूह का साया तेरे साथ बिताए वो पल, हर पल वो प्यार छाया तुझसे इतनी बात करूँ मैं, तू ही मेरे मन को हैं भाया कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा पंछी बनकर उड़ आऊंगी मैं, जहाँ हो तेरा रेन बसेरा। ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #कोरा कागज़ -2
Hindi #कोरा कागज़ -2
read moreRadheshyam
कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा पंछी बनकर उड़ आऊँ मैं, जहां हो तेरा रेन बसेरा फूलों की तरह खिलके, यूँ तेरे आँगन में मिलके कह दूँ सारी बातें तुझसे, जिनका हैं मेरे मन में डेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा मेरी सारी खुशियाँ तेरी हो सब, तेरा सारा दुख मेरा ये साथ बना रहे यूँ ही और ये प्रेम तेरा, मेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा जीवन के हर कागज पर, नाम लिख दूँ तेरा मेरा ये जीवन सारा बस हैं, बस ये तेरा तुमसे मिलने को आऊ मैं, कहीं तो हो ऐसा सवेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #कोरा कागज़
Hindi #कोरा कागज़
read moreSunil itawadiya
मुझे क्या पता तुमसे हसीन कोई है या नहीं, क्योंकि तुम्हारे सिवा किसी को गौर से देखी ही नहीं 😁😁🧐 #yourquote #yourquotediary yqbaba yqdidi #yqthoughts #yqlovestory #collab #कोरा #YourQuoteAndMine #love Collaborating with Niraj चन्द्रवंशी 🇮🇳
#yourquote #yourquotediary yqbaba yqdidi #yqthoughts #yqlovestory #Collab #कोरा #YourQuoteAndMine love Collaborating with Niraj चन्द्रवंशी 🇮🇳
read moreAnupama Jha
कोरे कागज जैसे खाली प्याला लिखकर लगे जैसे भर दी हाला मिलती नही तृप्ति बस कुछ शब्दों से लगती प्यासी अधर प्यासी मन की मधुशाला भावों को जो मेरे भर दे लफ़्ज़ों से घूँट घूँट पिला दे अपने हर्फ़ों से ऐसी हो कुछ मेरे मन की मधुशाला। लालायित रहती कुछ रचने को आकुल रहते जो शब्द हरपल सजने को लहरों छन्दों से भरती ,बहती ये मेरे मन की मधुशाला... #कोरा #कागज़#हाला#प्याला#हर्फ़#लफ्ज़ #YoPoWriMo #YQdidi
Dr Upama Singh
“बहती नदी सा वक़्त” अनुशीर्षक में बहती नदी सा वक़्त कहां है ठहरता किसी के लिए जैसे नदी का पानी बहता रहता वही पानी दुबारा नहीं छू सकते जो धारा नदी की बह चुकी वो फिर लौट कर नहीं आएगी ठीक उसी तरह वक़्त भी किसी के लिए नही ठहरता नदी की धारा की तरह वक़्त भी अविरल चलती रहती है। #kkबहतीनदीसावक़्त #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #कोरा काग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #similethougths