Find the Best प्याला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचाय का प्याला शायरी, प्याला तेरे नाम का पिया, मनवार का प्याला, प्याला meaning in english, चाय का प्याला शायरी,
पूर्वार्थ
कुछ हल्की है कुछ भारी है ,हां बातें है और बहुत सारी है तुम दिल लगाकर सुनना ,हम सारी बातें बताएंगे तुम्हारा दिल लगाना अब ,मेरी जिम्मेदारी है कुछ हल्की है कुछ भारी है,पर बातें बहुत सारी है वो बारिश जो उस रोज हुई थी,मुझमें एक आशिक की खोज हुई थी खुद मे समेटे जैसे मेरे दिन और रात मिले थे,मंजिल कहुं या रास्ते दोनो ही एक साथ मिले थे आंखो पे दबाव था दिल का होंटो ने हामी भर दी थी,लड़ने लगी थी सांसे अब उनकी भी हिस्सेदारी है कुछ हल्की है कुछ भारी है,पर बातें बहुत सारी है दर्द है जख्म हैं और मरहम भी है,मिलने की खुशी उनके खोने का गम भी है खेर कहानी उलझे पड़े तारों की रही है,चांद की छाया के पास आके टूटे उन तारों सी रही हैं कुछ धोखा वक्त कुछ अपनी भी मक्कारी है,कुछ हल्की है कुछ भारी है तुम आना वक्त लेके ,मेरे पास बातें बहुत सारी है ©पूर्वार्थ #चाय #प्याला #तुम #मै #नोजोटो_हिंदी
#चाय #प्याला #तुम #मै #नोजोटो_हिंदी
read moreManjul
तेरे नाम का है प्याला तेरी याद है शराब.. ©Manjul Sarkar #Light #प्याला #शराब #याद #हिंदी #हिंदी#हिंदी_कोट्स_शायरी #nojoto❤
Aniket Sen
कभी नज़रों से पीया, तो कभी होंठों से पी लिया, वो प्यार से ज़हर देती रही, मैं मरते-मरते भी जी लिया। #नज़र #होंठ #प्यार #ज़हर #जाम #प्याला #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow
Anupama Jha
कोरे कागज जैसे खाली प्याला लिखकर लगे जैसे भर दी हाला मिलती नही तृप्ति बस कुछ शब्दों से लगती प्यासी अधर प्यासी मन की मधुशाला भावों को जो मेरे भर दे लफ़्ज़ों से घूँट घूँट पिला दे अपने हर्फ़ों से ऐसी हो कुछ मेरे मन की मधुशाला। लालायित रहती कुछ रचने को आकुल रहते जो शब्द हरपल सजने को लहरों छन्दों से भरती ,बहती ये मेरे मन की मधुशाला... #कोरा #कागज़#हाला#प्याला#हर्फ़#लफ्ज़ #YoPoWriMo #YQdidi
Manjul
जिसने पिया जिन्दगी का प्याला वहीं है मतवाला.. ©Manjul Sarkar #जिंदगी #प्याला #मतवाला #हिंदी #हिंदी_शायरी #हिंदी_कोट्स_शायरी #Nojoto #Nojoto2liner
Sachin Ratnaparkhe
तेरे जिस्म को साकी का प्याला बना लूं मैं, तेरे रसीले होठों को आज हाला बना लू में, रस्म-ए-मोहब्बत की अदायगी चाहता हूं में, तुझे हवस के अंधेरे का उजाला बना लूं में। #साकी #प्याला #रसीले_लबों #हाला #रस्म_ए_मोहब्बत #हवस_का_अंधेरा #उजाला #erotica_hindi
शिवानन्द
वह जुल्फों को झटक हर सुबह होले से मुस्काती है। रोज अपने हाथों से प्याले में इश्क भर कर लातीं है। ~~शिवानन्द #चाय #प्याला #इश्क़ #जुल्फें #सुबह #writer #yqbaba #yqdidi
शिवानन्द
ये चाय के प्याले और उसमें ख़ाली तेरे इश्क़ की मिठास। सब ज़हन में उतार दिया आज पुरानी यादों का एहसास। ~~शिवानन्द #चाय #प्याला #इश्क़ #ज़हन #एहसास #quote #yqbaba #yqdidi
Saurav Das
एक गरम चाय का प्याला है! जिसने मुझे सँभाला है!! ©Saurav Das #चाय #प्याला #Morning