Find the Best ठहराव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutठहराव का मतलब, ठहराव का पर्यायवाची, ठहराव status in hindi, ठहराव शायरी,
mereshabd.1
White ठहर जा एक पल ए ज़िंदगी थक गई हूं तुझसे लड़ते लड़ते ©mereshabd.1 #ठहराव #सफर # ज़िंदगी
प्राची
उसने कैसे खुद को रोका हैं, ये तो सिर्फ वो ही जानती हैं। ©प्राची #Titliyaan #ठहराव
R K Mishra " सूर्य "
आजकल इच्छाओं में ठहराव नहीं है मिलन तो है लेकिन वो लगाव नहीं है स्वप्निल ज़िंदगी हम जीने लग गए हैं प्रेम तो बहुत है मगर वो भाव नहीं है आजकल इच्छाओं..... आत्म मंथन कीजिए कारण क्या है जबकी लोगों में ऊर्जा का अभाव नहीं है आज के लोग पढ़े लिखे भी खूब हैं पर सत्य का हृदय में बहाव नहीं है आजकल इच्छाओं..... बहुत कुछ तो बस दिखावा भर है सत्य असत्य के बीच टकराव नहीं है बदल दिया हमनें परिभाषा जीवन की सब कुछ तो है "सूर्य" पर छांव नहीं है आजकल इच्छाओं..... ©R K Mishra " सूर्य " #ठहराव Puja Udeshi चाँदनी Ayesha Aarya Singh Anshu writer PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'
#ठहराव Puja Udeshi चाँदनी Ayesha Aarya Singh Anshu writer PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'
read moreअनिता कुमावत
संवाद से ही खुलती है गिरहें और मन पा जाता है ठहराव ....!!! मन में कई बार प्रश्न उठते हैं ... किसी न किसी से बात करके ही उनका समाधान मिलता है .... किसी से कोई ग़लतफ़हमी हो जाये तब भी संवाद से ही हल निकलता है ... आजकल काम वाम कुछ नहीं है मेरे पास तो टाइम पास कैसे करूँ मोबाइल चलाने की ज्यादा अनुमति नहीं है 😃 और tv का शौक रहा नहीं .... फिर किताबें पढ़ना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है .... उसी से उपजा है ये ज्ञान 😄😄
मन में कई बार प्रश्न उठते हैं ... किसी न किसी से बात करके ही उनका समाधान मिलता है .... किसी से कोई ग़लतफ़हमी हो जाये तब भी संवाद से ही हल निकलता है ... आजकल काम वाम कुछ नहीं है मेरे पास तो टाइम पास कैसे करूँ मोबाइल चलाने की ज्यादा अनुमति नहीं है 😃 और tv का शौक रहा नहीं .... फिर किताबें पढ़ना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है .... उसी से उपजा है ये ज्ञान 😄😄
read morekumaarkikalamse
लोग, ये चार लोग तो बस यूँ ही बातें करते है तू जाकर देख उसकी आँख में, एहसास कितने है! #yqtwoliners #yqtwolineshayari #yqdidi #इंतज़ार #आँखोंमें #ठहराव # #YourQuoteAndMine Collaborating with priyanka gahalaut
#yqtwoliners #yqtwolineshayari #yqdidi #इंतज़ार #आँखोंमें #ठहराव # #YourQuoteAndMine Collaborating with priyanka gahalaut
read morepihu sharma
अगर कहीं खो जाऊ मैं तो तुम ढूंढने आना मुझे मेरे गांव तुम ढूंढना मुझे उस गली के मोड़ पर जहां मिलकर सबसे पहले मैंने तुम्हें कुछ किताबें दी थी फिर ढूंढना उस मंदिर के वहां जहां मैं रोज तुमको मांगने जाया करती थी और उसके बाद आ जाना मेरे घर जहां बैठ कर हम साथ पिया करते थे मां के हाथ की चाय और अंत में अगर इन सभी जगहों पर ना मिलु तो एक बार झाक लेना अपने मन के भीतर वो ऐसी जगह है जहां सदैव मैं तुम और मेरा प्रेम ठहराव के साथ रुके हुए है ❤️ ©pihu sharma #aliabhatt #gumnaam #मां_के_हाथ_की_चाय #प्रेम #ठहराव
#aliabhatt #gumnaam #मां_के_हाथ_की_चाय #प्रेम #ठहराव
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
बहुत चला अब तक अब क़याम चाहता हूँ मिलेगी क्या पनाह मुझे तेरे दिल में मुकाम चाहता हूँ..! 🌹 #क़याम #ठहराव #दिल_की_बात #पनाह #पनाह_तेरे_दिल_में #योरकोट_हिंदी #योरकोटशायरी #collabwithकोराकाग़ज़
Abhay Bhadouriya
व्याकरण की सभी मात्राओं में से मुझे प्रिय है अल्पविराम जो प्रतीक है ठहराव के साथ निरंतरता का.... #ठहराव #निरंतरता #lifequotes #abhaybhadouriya #yqhindi
#ठहराव #निरंतरता #lifequotes #abhaybhadouriya #yqhindi
read moreMonika Vimal
एक ठहराव को तलाशते-तलाशते .....जिंदगी सफर में ही बीत जाती है! ©Monika Rathee Vimal #ठहराव #जिंदगी