Find the Best zudai Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwhatsupp status videos download zudai song 0,
Afshana...
छूट गया है साथ तेरा अब अकेले ही पूरा मुकाम होगा। चखना तेरे इश्क का घर गिलास 🍷 जाम होगा। मैं मर तो जाऊंगा ही गम- ए -शराब पीकर! मगर वज़ा-ए मौत मेरी, एक तेरे ही नाम होगा।।।। ©Afshana... #zudai
Aparna Nayak
वो चुपके से देख रहा था, पर मुझे ये पता नहीं था, इत्तेफाक या कुछ और था? पता नहीं कैसे... मेरी नजर उस पर अटक गया था। हां...वो मुझे चुपके से देख रहा था। नजर मिलि,धड़कन तेज हो रहा था, बहुत दिनों बाद देखी उसे... मुंह पर हल्की मुस्कान थी...फिर भी उसका चेहरा उदास था। ©Aparna Nayak #udaasi #zudai #sadthoughts #hindi_shayari #opensky_poet_quotes #opensky_poet
यशवंत कुमार
जेहन से हटा देता… गर दो टूटे दिल मिल कर एक हो पाते, तो मैं भी एक मंगा लेता! और उसकी यादों को खुरच - खुरच, अपने जेहन से हटा देता!! #tutadil #brokenheart #sadness #zudai #yaadein
#tutadil #brokenheart #sadness #zudai #yaadein
read moreयशवंत कुमार
नहीं आ सकती तो मत आओ, नहीं आ सकती तो मत आओ, अपनी मुस्कुराहट ही भेज दो। एक बार करा दे तेरा आभास मुझे, बस अपनी इतनी-सी आहट ही भेज दो।। ......... 🌹नहीं आ सकती तो मत आओ,🌹 नहीं आ सकती तो मत आओ, अपनी मुस्कुराहट ही भेज दो। एक बार करा दे तेरा आभास मुझे, बस अपनी इतनी-सी आहट ही भेज दो।। बहुत पीड़ा है मेरे जीवन में,
🌹नहीं आ सकती तो मत आओ,🌹 नहीं आ सकती तो मत आओ, अपनी मुस्कुराहट ही भेज दो। एक बार करा दे तेरा आभास मुझे, बस अपनी इतनी-सी आहट ही भेज दो।। बहुत पीड़ा है मेरे जीवन में,
read moreयशवंत कुमार
दर्द बढ़ गया है उसकी नाराज़गी खत्म होने का इंतेज़ार कर रहा हूँ मैं। यादों की कैद में बेबस तन्हा समय गुजार रहा हूँ मैं। मेरे दिल का दर्द भी आज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इतना कि चाहकर भी खुलकर नहीं रो पा रहा हूँ मैं।। #realfeelings #tanhai #dard #zudai
#realfeelings #Tanhai #Dard #zudai
read moreयशवंत कुमार
गर मर जाऊँ गर मर जाऊँ मैं तुमसे पहले, तुम्हें देखूँ बनके चाँद, जब तू शाम में छत पर बैठ निहारे जगमग आसमान. गर मरूँ बाद में तो निहारूँ, मैं छत से आसमान, जहाँ आयेगी तू बनकर चंदा, सुनने मेरा विरह गान. यदि हम साथ मरें तो बैठ निहारे, पूरी दुनियाँ आसमान, जहाँ चकोर अपने चंदा की चाहत में रो-रो कर करे बिहान. #pyar #ishq #mohabbat #prem #zudai #tanhai
यशवंत कुमार
तन्हाई मेरे घर के आईने, अब टूट कर बिखरने लगे हैं। मेरी तन्हाईयों ने, उनको भी तन्हा कर दिया है। #aaina #tanhai #zudai #mohabbat
यशवंत कुमार
वफ़ा के गुल यादों के गुलशन में तेरी वफ़ा के एक भी गुल नहीं दिखते! लगता है वो किसी और के बगिया की रौनक बढ़ा रहे हैं ।। #wafa #bewafai #tanhai #zudai #prem #lovequotes
यशवंत कुमार
सुबह न जाने क्यूँ नींद, आज मुझसे खफ़ा है? सुबह हो गई इंतेज़ार करते-करते. #nind #subah #intezaar #khafa #lovequotes #tanhai #zudai #mohabbat
यशवंत कुमार
मैं उड़कर आ जाता मैं उड़कर आ जाता, आ जाता तेरे पास! सामाजिक बंधन पैरों को, न जकड़े होते काश!! विरह-वेदना कितनी हृदय में, यह बता सकता नहीं, पर हालात कभी बदलेंगे भी, ऐसा मुझे लगता नहीं! नीर नयनों के सूख गए हैं, बच गई है आकुल आस.. मैं उड़कर आ जाता, आ जाता तेरे पास!! जितनी होती है प्रीत मधुर, होती मधुर यह वेदना! संवादों का वाहक होती, प्रिये ! हमारी संवेदना!! न होते दो सच्चे प्रेमी, कभी परिस्थितियों के दास.. मैं उड़कर आ जाता, आ जाता तेरे पास!! कहाँ भागूँ? किससे भागूँ? आया कठिन है दौर! प्रज्ञा मंद हुई है मेरी, अब क्या लिखूँ मैं और?? दिवस ससरता जाता है, चुभता रहता है मधुमास.. मैं उड़कर आ जाता, आ जाता तेरे पास!! #seperation #tanhai #zudai