Find the Best सड़क Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shubham Bhardwaj
जिंदगी अजीब कहानी सी है। एक खूबसूरत निशानी सी है ।। सफर जिंदगी का जिस राह पर चला। वह राह सदियों पुरानी सी है ।। ©Shubham Bhardwaj #sadak #जिंदगी #अजीब #कहानी #सी #है #सफर #सड़क #पुरानी
अनिता कुमावत
अब सड़कों पर उगेगी फ़सलें और खेतों में बनेगी सड़के ...!!! कल तक सड़कों पर गाड़ियों को रोका आज पटरी पर बैठ ट्रेन रोक रहे हैं कल आसमान में जाकर एयरोप्लेन रोकेंगे ... 😃😛 क्या नौटंकी है भई .... 😐😐 #फ़सल #सड़क
RAHUL VERMA
"कुछ शामो की शक्ल खूबसूरत नही होती है आसमान में काले घने बादल छाए होते है तेज़ आँधियों के साथ बेतहासा बारिश कुछ ऐसा ही मौसम है आज मथुरा एक्सप्रेस वे पे #मोहब्बत #प्रेरणा #ताजमहल #सड़क #अजूबा #दासरथमंझी #yqhin #YourQuoteAndMine
SHOBHA GAHLOT
नजीबाबद और हरिद्वार के बीच दूर दूर तक कोई गाडी नही थी केवल हमारी कार दौड़ी जा रही थी तभी अचानक कुछ दूर एक खूबसूरत हाथी सड़क पार करता दिखा, बेहद खूबसूरत, जेट ब्लैक कलर का हमने तुरंत अपनी कार को ब्रेक लगाया और बडी उत्सुकता से उस गजराज को सड़क पार करते देखते रहे बहुत खूबसूरत दृश्य था वो।।।। ©SHOBHA GAHLOT #सड़क
AK__Alfaaz..
बहुत भीड़ थी, दिल के गलियारे में, उसने सहमे-सहमे अपने कदम रखें, और बढ़ने लगी आगे, आगे उसे त्याग मिला, जिसे सबने था त्याग दिया, उसने उसे उठाया..गले से लगाया, और...साथ लेकर चलने लगी, थोड़ा और आगे जाने पर, समर्पण मिला, एक जगह दुबका हुआ, जिसे सब खोज रहे थें अपने लिए, सदा उससे, किंतु वो तैयार नही था किसी के साथ जाने को, उसने भी उससे आश्रय माँगा, फिर वो उसे भी लेकर चल दी आगे, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #सड़क बहुत भीड़ थी, दिल के गलियारे में, उसने सहमे-सहमे अपने कदम रखें, और बढ़ने लगी आगे,
#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #सड़क बहुत भीड़ थी, दिल के गलियारे में, उसने सहमे-सहमे अपने कदम रखें, और बढ़ने लगी आगे,
read moreAnupama Jha
सत्य, न्याय, शांति , नाम ये दिल्ली की सड़कों के! बस सड़क के नाम जैसे कुछ दूर जैसी ही सीमित रह गयी है ये वैसे भी...... #सड़क#सत्य#न्याय#शांति #YQbaba#YQdidi
Anupama Jha
मन मस्तिष्क में कोलाहल सा भर गया है, दिल भी कुछ तंग तंग सा हो गया है, आँखो में धुआँ धुआँ सा भर गया है शख़्स समस्याओं का अंतहीन, सड़क सा हो गया है, लगता है इंसान भी कुछ महानगर सा हो गया है.... #कोलाहल#धुआँ#महानगर#सड़क# #YQdidi#YQbaba#YoPoWriMo
Hira Vajahat
सड़के तो बहुत थी मेरे घर आने के लिए पर तूने तो चौराहे पर ही सवारी बदल ली। #सड़क #सवारी
तुषार"आदित्य"
लगी रफ़्तार की ठोकर, एक जान चली गई बहते खून से सड़क पर, सियासत लिखी गई लगी रफ़्तार की ठोकर, एक जान चली गई बहते खून से सड़क पर, सियासत लिखी गई #dhamtari #धमतरी #सड़क #सियासत
Vidhi
जब भी हर काम से फुरसत पाकर तेरी बगल में आके लेटती हूँ तो मेरी आँखों में उस दुनिया की खिड़की खुल जाती है जिसे पहले मेरे बाप ने फिर तुमने कभी देखने ना दिया मुझे तुमसे मोहब्बत करने के अलावा कोई दूसरा बहाना ना दिया ज़िंदा रहने के लिए...... ये ना समझना कि मेरी दुनिया की सड़क सिर्फ़ पुरानी मंडी से लाल चौक तक जाती है....... #housewives #SmallTownWomen #YQdidi #YQdidi #सड़क #घरेलूऔरत #दायरा #Road #NaPoWriMo