Find the Best क़िसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
OMG INDIA WORLD
#शिक़वा नहीं हैं तुमसे #शिक़ायत हैं मुझें #तक़दीर_से,,,, #चाहत हो तुम बस मेरी, पर हो तुम #क़िसी और के #नसीब में ╰•💞•╮╰•💞•╮╰•💞•╮╰•💞•╮ ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD #शिक़वा नहीं हैं तुमसे #शिक़ायत हैं मुझें #तक़दीर_से,,,, #चाहत हो तुम बस मेरी, पर हो तुम #क़िसी और के #नसीब में ╰•💞•╮╰•💞•╮╰•💞•╮╰•💞•╮
Anindita chatterjee
आज का ज्ञान हर रिश्ते की कहानी कुछ एक तरह ही हैं क़िसी एक को फ़िक़र जाय्दा होगी और क़िसी एक को लाहपरवाही सिर्फ़ नज़दीकियां इतना ही रखना के कल को फ़ासले सहन कर सको #आज़काज्ञान #nojotohindiwrittings #followmeformorestories❤
#आज़काज्ञान #nojotohindiwrittings followmeformorestories❤
read moremukesh verma
जाति ना पूछो वोटर क़ी( कविता ) -कुमार मुकेश- अनुशीर्ष में पढ़े.. #NojotoQuote "जाति ना पूछों वोटर की" (कविता) चुनावी घमासान से देश हल्कान पड़ा है हर चैराहे पर, क़िसी न क़िसी पार्टी का प्रत्यासी खड़ा है सभी दल राम के सहारे हो चले है नास्तिक नेता अब आस्तिक हो चले है चुनाव में हर नेता सड़क पर होता हैं
"जाति ना पूछों वोटर की" (कविता) चुनावी घमासान से देश हल्कान पड़ा है हर चैराहे पर, क़िसी न क़िसी पार्टी का प्रत्यासी खड़ा है सभी दल राम के सहारे हो चले है नास्तिक नेता अब आस्तिक हो चले है चुनाव में हर नेता सड़क पर होता हैं
read moremukesh verma
वो online रहती हैं क़िसी औऱ के साथ मैं उसकी तस्वीर से गुफ़्तगू कर लेता हूँ वों सजती है क़िसी औऱ क़े लिए मैं उसकी dp पर ही मर मिटता हूँ वों सबसे मेरी बुराई करती फ़िरती है मैं उसके गुणगान में क़सीदे गढ़ता हूँ वों मुझसे हर बात पर झूठ बोलतीं है मैं हा में हा मिलाकर सब सच कर देता हूँ वो शहर के चकाचौध में खों सी गईं है मैं अब भी उसके लिए गवार बना रहता हूँ वो सोंचती है क़ि मुझे कुछ चाहिये उससे मैं तो बस उसे देख़ने क़ी चाहत रखता हूँ वो सोंचती है क़ि मैं अकेला हूँ बहुत मैं तो बस उसके लिए ख़ुद को अकेला रखता हूँ वों हर बार मुझें दर्द देकर चली जाती है उसका हर दर्द मेरा हों जायें, मैं ख़ुदा से यही दुआ करता हूँ वों फ़रेब पर फ़रेब करती हैं मुझसे मैं तो उससे केवल मोहब्ब्त करता हूँ -कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk
mukesh verma
यदि कोई लड़का क़िसी लड़की क़े साथ, एक राजकुमारी जैसा व्यवहार करता है। तो समझ लीजिए कि वह लड़का क़िसी रानी के बाहों में पला-बढ़ा है। 💙💙💙 #nojoto#quotes#मk
mukesh verma
क़िसी दिन पूछुंगा तुमसे क़ि क्या पाया तूने मुझे खोकर क्या वही एहसास जगे क़िसी औऱ क़े बाहों में सोकर @कुमार मुकेश #nojoto#quotes#मk
mukesh verma
हद है यार.. #Nojoto#Quotes#मk कुछ लोगों की अज़ीब सोंच होतीं है.. सोच नहीं बल्कि शौच कहना उचित होगा... मतलब हद है यार.. यदि कोई लड़का -लड़की प्रेम करते हैं तो क्या वो अपने माता-पिता से प्रेम करना छोड़ देते हैं...? ये बिल्कुल ही वाहियात क़िस्म की बात है..ज़ो जान बूझ कर प्रेम करने वालों क़े ख़िलाफ़ फैलाई गई हैं। वो अपने पेरेंट्स से उतना ही प्यार करते हैं , जितना क़ि श्रवण कुमार टाइप क़े पुत्र करते हैं । बस उनके पास हनुमान जी की तरह यह शक्ति नहीं होती है कि सीना चीर कर दिखा दे क़ि देखियें आप लोग भी हमारे दि
read moremukesh verma
#Nojoto#Quotes#मk ध्रुव और अपूर्वा ( एक छोटी सी प्रेम कहानी) / by-कुमार मुकेश उस रात अपूर्वा घर का चौखट पार कर पहली बार ध्रुव से मिलने आई थीं। ध्रुव चोरों की तरह दुबका तिवारी जी के कुँए क़े पास अपूर्वा का इंतज़ार कर रह था। भौंकते कुतो की आवाज़ सुन ध्रुव की पलकें कपकपाने लगती औऱ मन ही मन सोचता कि ये कहाँ मर गई,अभी तक आई क्यों नहीं। रात का 12 बजने वाला हैं और यदि क़िसी ने इस समय मुझे यहाँ देख लिया तो अपुन का तो राम नाम सत्य हो जायेगा। कईं सवाल ध्रुव क़े मन में एक साथ दौड़ रहे थे ; अरे ए
read moremukesh verma
क़िसी ने ज़हर पी लिया क़िसी ने दाह कर लिया कुछ पेड़ो से टंग गये क़िसी ने छलाँग लगा दिया यह कैसा विकास यह कैसी कृषि प्रधानता जहाँ एक अंदाता ने मौत को गले लगा लिया.. #Nojoto #kavishala #kisan
mukesh verma
वक़्त मैं खोएं खज़ाने ढूढ़ता हूँ मैं आज़ तुझें देख़ने क़े बहाने ढूढ़ता हूँ मैं-२ यूँ तो हज़ार चेहरें है इस शहर में कुछ तेरे ही चेहरें जैसे लेक़िन तेरे चेहरें का वों नज़ारे ढूढता हूँ मैं वक़्त में खोएं ख़ज़ाने ढूंढता हूँ मैं आज़ तुझें देख़ने क़े बहाने ढूढता हूँ मैं।। इश्क किया था क़भी मीरा बनकर ज़ो तूने इश्क किया था क़भी कान्हा बनकर ज़ो मैंने ग़ुम उस इश्क क़े टूकड़े क़ो, अब अपने ख्वाबो ढूढता हूँ मैं वक़्त मैं खोएं ख़जाने ढूढता हूँ मैं आज़ तुझें देख़ने क़े बहाने ढूढता हूँ मैं।। क़िसी बाग़ में नहीं है, ज़ो खुशबू था तेरे तन का क़िसी जाम में नहीं है, ज़ो नशा था तेरे लब का दरबदर तेरे होंठो का वो प्यास ढूढता हूँ मैं वक्त में खोएं ख़जाने ढूंढता हूँ मैं आज़ तुझें देख़ने क़े बहाने ढूढता हूँ मैं।। मैं भी अब फुर्सत में नहीं औऱ तू भी व्यस्त हैं कहीँ इसलिए इन पन्नों पर , मुलाक़ात क़े कुछ बहाने ढूढता हूँ मैं वक़्त में खोएं ख़जाने ढूढता हूँ मैं आज तुझसे मिलने क़े बहाने ढूढता हूँ मैं ।।#✍मk #Nojoto #kavishala #मk