Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो online रहती हैं क़िसी औऱ के साथ मैं उसकी तस्वीर

वो online रहती हैं क़िसी औऱ के साथ
मैं उसकी तस्वीर से गुफ़्तगू कर लेता हूँ

वों सजती है क़िसी औऱ क़े लिए
मैं उसकी dp पर  ही मर मिटता हूँ

वों सबसे मेरी बुराई करती फ़िरती है
मैं उसके गुणगान में क़सीदे गढ़ता हूँ

वों मुझसे हर बात पर झूठ बोलतीं है
मैं हा में हा मिलाकर सब सच कर देता हूँ

वो शहर के चकाचौध में खों सी गईं है
मैं अब भी उसके लिए गवार बना रहता हूँ

वो सोंचती है क़ि मुझे कुछ चाहिये उससे
मैं तो बस उसे देख़ने क़ी चाहत रखता हूँ

वो सोंचती है क़ि  मैं अकेला हूँ बहुत
मैं तो बस उसके लिए ख़ुद को अकेला रखता हूँ

वों हर बार मुझें दर्द देकर चली जाती है
उसका हर दर्द मेरा हों जायें, मैं ख़ुदा से यही दुआ करता हूँ

वों फ़रेब पर फ़रेब करती हैं मुझसे
मैं तो उससे केवल मोहब्ब्त करता हूँ
-कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk
वो online रहती हैं क़िसी औऱ के साथ
मैं उसकी तस्वीर से गुफ़्तगू कर लेता हूँ

वों सजती है क़िसी औऱ क़े लिए
मैं उसकी dp पर  ही मर मिटता हूँ

वों सबसे मेरी बुराई करती फ़िरती है
मैं उसके गुणगान में क़सीदे गढ़ता हूँ

वों मुझसे हर बात पर झूठ बोलतीं है
मैं हा में हा मिलाकर सब सच कर देता हूँ

वो शहर के चकाचौध में खों सी गईं है
मैं अब भी उसके लिए गवार बना रहता हूँ

वो सोंचती है क़ि मुझे कुछ चाहिये उससे
मैं तो बस उसे देख़ने क़ी चाहत रखता हूँ

वो सोंचती है क़ि  मैं अकेला हूँ बहुत
मैं तो बस उसके लिए ख़ुद को अकेला रखता हूँ

वों हर बार मुझें दर्द देकर चली जाती है
उसका हर दर्द मेरा हों जायें, मैं ख़ुदा से यही दुआ करता हूँ

वों फ़रेब पर फ़रेब करती हैं मुझसे
मैं तो उससे केवल मोहब्ब्त करता हूँ
-कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk
nojotouser5892009374

mukesh verma

Bronze Star
New Creator