Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काफिले Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काफिले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकाफिले का अर्थ in english, ख्वाहिशों के काफिले, काफिले पर शायरी, काफिले का अर्थ, काफिले शायरी,

  • 18 Followers
  • 43 Stories

paras Dlonelystar

Sarita Shreyasi

#काफिले से तू नहीं, तुझसे है ये काफिला #yqdidi #yqbaba

read more
ये चाहतों का काफिला,
जो साथ-साथ चल रहा,
इस काफिले से तू नहीं,
तुझसे है ये काफिला ।
 #काफिले से तू नहीं,
तुझसे है ये काफिला #yqdidi #yqbaba

Rabindra Kumar Ram

" फरज करो तुम भी की तुम्हें प्यार हो जाये , मैं इश्क में हूं तुम्हें भी मुहब्बत कुछ यार हो जाये , कब से एक काफिले का हिस्सा रहा हूं मुसाफ़िर सा , तुम्हें भी कुछ एहसास हो और दास्तानें इश्क हो जाये ." --- रबिन्द्र राम #फरज #प्यार #इश्क #मुहब्बत #काफिले #मुसाफ़िर #दास्तानें

read more
" फरज करो तुम भी की तुम्हें प्यार हो जाये ,
मैं इश्क में हूं तुम्हें भी मुहब्बत कुछ यार हो जाये , 
कब से एक काफिले का हिस्सा रहा हूं मुसाफ़िर सा ,
तुम्हें भी कुछ एहसास हो और दास्तानें इश्क हो जाये ." 
 
                                   --- रबिन्द्र राम " फरज करो तुम भी की तुम्हें प्यार हो जाये ,
मैं इश्क में हूं तुम्हें भी मुहब्बत कुछ यार हो जाये , 
कब से एक काफिले का हिस्सा रहा हूं मुसाफ़िर सा ,
तुम्हें भी कुछ एहसास हो और दास्तानें इश्क हो जाये ." 
 
                                   --- रबिन्द्र राम 

#फरज #प्यार #इश्क #मुहब्बत #काफिले #मुसाफ़िर #दास्तानें

Gopal Lal Bunker

काफिलों के सिलसिले
~~~~~~~~~~~~

किया कुछ ऐसा नहीं कि दाद मिले
मैंने तो वही सिलसिले आगे बढ़ाएं हैं
चल रहे थे जो सिलसिले

आपने कई कदम बढ़ाएं थे
मैंने तो सिर्फ एक कदम बढ़ाया है

मगर फिर भी खुशी है इस बात की
हुआ मैं भी शामिल हूँ
उन सिलसिलों में
जहाँ से गुजर गए हैं कई काफिले
सिलसिले होकर...
 #काफिला #काफिले #काफिला_जिन्दगी_का #restzone #rzhindi #glal #yqdidi #rzलेखकसमूह

Deepak Pandey

ज़िन्दगी ढलती जा रही है
मेरी नाव चलती जा रही है
की आगे काफिला थम सा गया है
कुछ आवाज़ें पीछे से आ रही है !!!! #ज़िन्दगी
#नाव
#काफिले
#आवाज़    
#yqdidi

रोहित 'हीरू' मिश्रा

जजीर-ए-चांद से कब तलक होगी महरूमियत?
तसव्वुर में कब पूरे चांद का किला होगा ?
कब मयस्सर होगा सजदे में यह नजारा 'हीरू'
पीछे मेरे शगुफ्ता-काफिला होगा ?

©Rohit Mishra #महरूमियत
#काफिले

suman vedua

#allalone

read more
💕भीड़ का हिस्सा बनूँ 
ये #फितरत" ही नही मेरी...
मुझे आदत है 
अपने #काफिले" खुद बनाने की....
Suman💕 #allalone

ankit saraswat

काफिले गुजरते रहें दिन महीने सालों की तरह, 
हम तेरी बाँहों में खोये रहें एक थमे हुए पल की तरह।। #काफिले

Ash Jain

read more
चन्द खुशी माँगने निकलने जमाने से हम
तो हमे झोले भर भरके गम मिले

जब ठोकर मारी हमने ऐश इस जमाने को
तो काफिले के काफिले हमे सलाम मिले

HANAMANT YADAV (कवीराज)

इंसानियत।.....

read more
इंसानियत....


चल राही बन मुसाफ़िर, धर्म मजहब की हदोंसे पार।
छोड़ के ऐसे काफिले तू, इंसानियत थोडी ले उधार।

कतलेआम से कुछ ना हासिल होगा।
नफरत के समंदर का ना साहिल होगा।
डूब ही जाना है घमंड तेरा
आपनोसे पाए जखमोंका तू घायल होगा।
तोड़ के घमंड के बंधन सभी,चल लाने आमन की बहार।
छोड़ के ऐसे काफिले तू, इंसानियत थोडी ले उधार।

जो बोएगा आे पाएगा ये दुनिया की रीत है।
फैलाते चल आमन की धुन, ये ही सच्छी प्रीत है।
बोएगा जो बारूद अभी, विस्फोट उसका तय है।
एकता की तू नदिया जोड़, यही तेरी जीत है।
एक ही खुदा के बंदे हम, जान ले ये भाव अपार।
 छोड़ के ऐसे काफिले तू, इंसानियत थोडी ले उधार।....



  कविराज।
8698845253 इंसानियत।.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile