Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हररोज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हररोज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहर रोज meaning in hindi, हर रोज,

  • 13 Followers
  • 14 Stories

deepali sethi mehndiratta


हर रोज़ समझाते हैं इस दिल को
हर रोज़ ये गुस्ताखी करता है
फिर समझाते हैं ख़ुद को
जी ले जब तक जी सकता है..... #हररोज #दिल #गुस्ताख़ी #जीलेज़रा #हिंदी #yqdidi #yqbaba #yopowrimo

Shweta Gupta

'हर रोज़'
हर रोज उठ कर, फिर गिर जाता हूं,
डर चोट से नही, हौसला टूटने से लगता है।

कुछ देर हँसने के बाद सहम जाता हूं,
डर हँसने से नहीं, बाद में रोने से लगता है।

काम कुछ बनते देख, ठहर सा जाता हूँ,
डर मंज़िल से नहीं, मंज़िल के दूर जाने से लगता है।

गिरने के बाद फिर से दौड़ जाता हूं,
डर दौड़ने से नहीं, पीछे छूट जानें से लगता है।

हर रोज चोट के बाद रोते हुए,
मंजिल को दूर जाता देख पीछे कहीं रह जाता हूं,
पर अब डर नहीं लगता, किश्ती को तूफान में चलाने से। #हररोज #डर #darr #manjil #yqbaba #yqdidi #quoteliners #life

अविनाश पाल 'शून्य'

मेरे यार से ज्यादा गुफ्तगू "ख्याल-ए-यार" करता है
भले चंद पल को ही आये मगर वो हर रोज आता है। #शून्य #ख्याल #यार 
#चंदपल #गुफ्तगू #हररोज 
#जिंदगी_एक_फ़लसफा 
#अनकही_बातें 
✍🏼 कुछ अनकहा सा ...

AJAY THAKUR

#nojotohindi

read more
#चाहता ☺ तो #हूँ कि #हररोज ☝ आपको #अनमोलखजाना 📦 भेजू #दोस्तों, 👫 पर #मेरेदामन 👦 मे #दुआओं ☝ के #सिवाकुछ 😌 भी #नहीं ।। 😌😌

©ajay thakur #nojotohindi

Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi)

बात है...
रोज की बात है,
हर सुबह उठना,
काम में खो जाना ,
भागती जिंदगी को समेटना,
कुछ फुरसत के पलों को तलाशना,
पलों को नए सपनों संग बुनना,
कुछ बीती यादों से धूल पोछना,
टूटी हुई तकदीरों के रंग संवारना,
खुद को भीतर तक टटोलना,
अँखियों के अश्कों को  छुपाना,
सबको खुश रखना,
और खुद को बहकाना ,
खुश हूँ बहुत मैं,यह बार-बार समझाना,
तार-तार हुए दिल को जोड़ना,
रिश्तों की दराजों को सीलना,
सब ठीक हो जाने की चाहत रखना,
मन मसोसकर भी चहकना,
थके हुए दिल के हाल पूछना ,
एडजस्टमेंट के नाम पर,सपनों को उधेड़ना  
नए सबेरे के लिए,नए आयाम खोजना ,
अस्तित्व की लड़ाई को झकझोरना,
और कभी -कभी उस हार में भी जीत खुशी की खोजना,
और स्वभिमान से भरे मन को ,
चूर होते शरीर के साथ सो जाना,
फिर नई सुबह में उसी बात को दोहराना,
जो है हर रोज की बात,
यह कहने में भी न हिचकिचाना ।

©Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi) #हररोज #सपने #अस्तित्व #नोजोतो #nojotonews #NojotoHindi

#LostTracks

Rahul Rai

।।में हर रोज़ खुद को लिखता हूँ ।।
पहचान छुपी हर वक़्त मेरी ,
ख़ोज में खुद की चलता हूँ ,
में हर रोज खुद को लिखता हूँ ।।

कभी दुजे से सीख ,
कभी ख़ुद के रास्ते खुद ही चलता हूँ ,
ढूढ़ता रहता हूँ , हर वक्त खुद को ,
में हर रोज़ खुद को लिखता हूँ ।।

हर वक़्त बदलती पहचान मेरी , 
हर पल पग बदलते है ,
कुछ अंजाने भी मुझे , अब अपने से लगते है ,
में हर रोज ख़ुद को लिखता हूँ ।।

जीवन की मंजिल क्या है ,
हर वक़्त , तलाश उसकी करता हूँ ,
लाखो की भीड़ थी , इर्द-गिर्द  मेरे ,
पर जीवन के मंजिल की तलाश , 
में अकेले चलता हूँ,
में हर रोज खुद को लिखता हूँ ।।
               -राहुल राय ।। #हररोज 

#alone

YATRI यात्री

#हररोज ❣️

read more
यहाँ बेक्तितो परिभाषित हुने चिज,
यहाँ सवैलाइ गर्नु छ आफ्नै हित,
म पनि सपना बोकि अघि बढय यहीँ हुलको माझ,
मन्का भावहरु कापिमा लेखी बस्छु हर साझ,
यो हुलको भिड्मा मलाई नदाज,
स्वार्थिहरुको स्वार्थिपन समाप्त गर्ने सिध्द मेरो सोच,,
जिम्मेवारी काधमा,बन्न्नु छैन परिवार मा बोज,
नर्गरुपी मार्गमा सकारात्मक मेरो सोच,,
हरेदिन हारे पनि म हारेर गरिराछु नयाँ खोज,
यात्री0 लाई अझै better बनाउने मेरो प्रयास हररोज,
                             यात्री0•• #हररोज ❣️

Atish Shejwal

#हररोज का प्यार...

read more
#हररोज का प्यार...

 लगता होगा शायद वो चली गयी है 
उसे मैं भूल चुका हुं
ना अब उसका इंतजार हैं
मत भुलो दोस्तों मेरे हर लब्ज में उसी का दिदार हैं,

ओ हो या ना हो मुझे परवाह नहीं
मेरे दिल के मकान मे किसिको जगाह नहीं
आंखे धुंड लेती हैं प्यारे से इस चेहरे को
अंदाज सून्हरे को,

उन आँखो क्या करू दिल पे कब्जा नहीं 
जितना दूर जाने की कोशिश मैं करता हुं
 इतना समझ लो दोस्तो प्यार कोई मजाक नहीं,

जिंदगी की किताब मे प्यार एक पन्ना हैं
मेरी राह की राही उसको चुनना हैं
मानो या ना मानो दिल आझाद नहीं
प्यार के इस खेल मैं तो बरबाद नहीं,

दिल में झाक के देखा तो 
हर समय हर वक्त उसी का नाम हैं
उसे याद करना मेरा हररोज का काम हैं...

अतिश शेजवळ #हररोज का प्यार...

umer

#चाहता ☺ तो #हूँ कि #हररोज ☝ आपको #अनमोलखजाना 📦 भेजू #दोस्तों, 👫 पर #मेरेदामन 👦 मे #दुआओं ☝ के #सिवाकुछ 😌 भी #नहीं ।। 😌😌....!.....? .,....!.....!......my friend.....#...?

read more
 #चाहता ☺ तो #हूँ कि #हररोज ☝ आपको #अनमोलखजाना 📦 भेजू #दोस्तों, 👫 पर #मेरेदामन 👦 मे #दुआओं ☝ के #सिवाकुछ 😌 भी #नहीं ।। 😌😌....!.....? 
.,....!.....!......my friend.....#...?

Nitin Katariya

read more
रोता हु हर पल जब जब तेरी याद आती है
ये रात आंसु बनके मेरे आंखों से हररोज गुजर जाती है
चाँद-तारो की रोशनी अब  मुझे नही है दिखती
काले अंधेरे में जिंदगी मेरी आज कल है बीतती
मुस्कान का मुखोटा पहनकर बहते आंसु छुपाता हु
ये नाटक जिंदगी का में हररोज दोहराता हु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile