Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अधुरीकहानी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अधुरीकहानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 13 Stories

Simant Sharma

अब भी मुड़ कर देखता हूँ, मैं हर रोज़ उन राहो को, 
जहाँ से चला आया मैं, बस रह गये तुम और ये यादें!! 

जब सोचता हूँ खतायें, और अपनी तल्ख़ बातों को, 
तो याद आते हैं मुझे, बस तुम और सारे किये वो वादें!! 

महसूस करता हूँ अब भी, मैं तेरी लिपटी हुईं बांहों को, 
ज़हन में उतर आते हो तुम, और मेरी मुहब्बत के इरादे!! 

मिल जाये वो लम्हे फिर से, आरज़ू बस इतनी सी है, 
हो जाएं पूरे हम-तुम, और पूरी हो जायें सारी मुरादें!! 



 Still waiting for your message!! 🙂
#अनकहेअल्फ़ाज़ #अधुरीकहानी #अधुराइश्क़ #yqdidi #yqlovestory #yqlove #yqlovequotes

dil beats

हम तुम और हमारी याद ..... #अधुराइश्क #हम_तुम #याद #अधुरीकहानी #nojotosayari #nojotohindi #viral Anshu writer Prienka Bakshi SHAYADWRITER Shweta Srivastava Gargi shifa praveen

read more

Acim

मोहब्बत के जो कैदी है न छुटे है न छुटेंगे
मोहब्बत कैद है एसी यारो जहाँ उम्र बीत जाती है और सजा कम नहीं होती

©Acim #अधुरीकहानी 

#covidindia

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

अधूरी कहानियां ..मेरी कुछ कहानियां जिन्दगी के पन्नों पर अधूरी ‌पड़ी हैं मुकम्मल हो बड़ी आरजू है. लेकिन उन्हें ढूंढूं भी तो कहां कहीं किसी के ख्वाबों ख्यालों में गुम पड़ी है कहीं किसी की पलकों के झरोखों में कैद पड़ी है. मेरी ‌अधूरी कहानियां

read more
अधूरी कहानियां

..मेरी कुछ कहानियां
जिन्दगी के पन्नों पर अधूरी ‌पड़ी हैं
मुकम्मल हो बड़ी आरजू है. लेकिन उन्हें ढूंढूं भी तो कहां  
कहीं किसी के ख्वाबों ख्यालों में गुम पड़ी है
कहीं किसी की  पलकों के झरोखों में
कैद पड़ी है. मेरी ‌अधूरी कहानियां

चलते-चलते. राह में ही तो कहीं मिली थी
बहुत कोमल थी...नाज़ुक थी. हमराह बन 
साथ ही चल रही थी. राह में कुछ तेज 
हवाएं चल रही थी. बीच सफर में 
कुछ मोड़ भी आये थे. ना जाने किन हवाओं के संग
वह किधर बह गयी. ना जाने किस मोड़ पर
वह कहां गुम हो गयी. मेरी ‌अधुरी कहानियां

उन अधूरी कहानियों के. लफ्जो को 
उतार लिया था मैंने. मन के कोरे कागज पर
बड़े सलीके से    सम्भाल के भी रखा था
दिल की दराज पर. लेकिन वे लफ्ज
हमेशा खामोश ही रहते है. दराज खोल कर 
एकटक...बड़ी उम्मीद से. तकतें रहते हैं
खुद के अधूरे होने का अहसास 
अक्सर मुझे कराते रहते हैं. मेरी ‌अधुरी कहानियां

कहानी मुकम्मल हो मेरी. इसी आरज़ू से
ढूंढ रहा हूं ...बाकी लफ्जो को. बड़ी ‌बेताबी से... 
किसी के ख्वाबों-ख्यालों में. ढूंढूं तो ढूंढूं कैसे
किसी की मुंदी पलकों में. झांकु तो झांकु कैसे
अधूरी कहानी. पुरी करुं तो करुं कैसे
कहीं आस-पास ही है. यह अहसास है मुझे
किसी को मिले तो बताना. कहीं वो...तुम ही तो नहीं ...
एक इशारा जरूर कर जाना. मेरी अधुरी कहानियां

©DEAR COMRADE (ANKUR~MISHRA) अधूरी कहानियां

..मेरी कुछ कहानियां
जिन्दगी के पन्नों पर अधूरी ‌पड़ी हैं
मुकम्मल हो बड़ी आरजू है. लेकिन उन्हें ढूंढूं भी तो कहां  
कहीं किसी के ख्वाबों ख्यालों में गुम पड़ी है
कहीं किसी की  पलकों के झरोखों में
कैद पड़ी है. मेरी ‌अधूरी कहानियां

राघव सिंह राजपूत

उससे मिलने से पहले बिछड़ने लगा था |
खुशी पाने से पहले रोने लगा था  |
शायद पता था अधुरी कहानी सी होगी |
वो मिलेगी नहीं फिर भी बदनामी सी होगी |

- आवारा आशिक #अधुरीकहानी

प्रतिहार

ये आसमानो के परिंदें है, जमीं के नहीं होते,
ठौड़ ठिकाना नही इनका ये कहीं के नहीं होते,

मौसम बदलने से पहले महबूब बदल देते हैं,
ये जो सबके हो जाते है वो किसी के नही होते।

सुख को दुख को सहते सहते एक तजुर्बा आया हमें,
लाल सुर्ख आंखों में आंसु खुशी के नहीं होते।

बच के रहना फुलो से,कांटे इनके चुभ जाते हैं,
शहर के सारे लाल गुलाब दिल्लगी के नहीं होते।

वो हस के तुमको देखती है या देख के तुमको हसती है,
फरक समझना,सारे इशारे आशिकी के नहीं होते।


✍️ प्रतिहार।। #इश्क #अधुरीकहानी #मुहब्बत #मेरेअल्फाज्

Disha😊

क्या खुब कहा हैं किसी ने,
तनहाई तो जिंदगी मे आ ही गई हैं,
लेकिन ये बिन मौसम बरसात
हाय...;;बेरहम  ...
जांन ही लिए जाती हैं।।। #अधुरीकहानी
#जींदगी
#दिलकीबात

Deepak Kumar

छु के इक हवा का झोंका गुजर गए 
वो पुराने दिन याद फिर से आ गए
जो कभी था दो दिलों का मिलन
वो मोम की तरह सब  गए पिघल 
चाँदनी रात में बस याद साथ दी 
खुशियाँ दिखी की बीनाई बुझ गई
जो वादा था तेरा मेरा साथ देना 
ख्वाब पिरोना दिल में सजाना 
फिर तुम क्यो न बने मेरा साया
अपना बना के क्यो सपने दिखाए 
वक्त के साथ सब तुम ने ही मिटाएं
जब न था कुछ मेरे से रिश्ते तुम्हारे
फिर क्यों ये सब तुम ने ख्वाब दिखाए  । #Failure #तुम्हारीयादें #अधुरीकहानी #अंदाज़ #मोहब्बत #जिंदगी #nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari

Ashish Mani Tripathi

आँखो में आँशु का शैलाब था समाया
और वो कहते थे तुम...रोए हो क्या?
सुबह सुबह आँखे मिचकर बोले
मैं तो रातों को जगी रही .....तुम सोये हो क्या?
अक्सर किसी की यादों में जो थे खुद डूबे
आज जरा सी चुप्पी पे कहते है...कही खोये हो क्या?
जो खुद ही खुद को खोये पड़े थे अब खुद को मुझमे थे ढूंढ रहे
तब बड़ी बेबसी में मुझसे पूछ गए ..तुम कही मुझको पाये हो क्या? #अधुरीकहानी
#दर्द
#याद
#आदत

Vimlesh Vision

अधूरी मोहब्बत  मे  बेपनाह  चाहत होती हैँ !

मुक़्क़मल  

मोहब्बत  मे अक्सर लोगो को झगड़ते  देखा हैँ !!

$irf तू M #अधुरीकहानी #nojoto #adhurilove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile