छु के इक हवा का झोंका गुजर गए वो पुराने दिन याद फिर से आ गए जो कभी था दो दिलों का मिलन वो मोम की तरह सब गए पिघल चाँदनी रात में बस याद साथ दी खुशियाँ दिखी की बीनाई बुझ गई जो वादा था तेरा मेरा साथ देना ख्वाब पिरोना दिल में सजाना फिर तुम क्यो न बने मेरा साया अपना बना के क्यो सपने दिखाए वक्त के साथ सब तुम ने ही मिटाएं जब न था कुछ मेरे से रिश्ते तुम्हारे फिर क्यों ये सब तुम ने ख्वाब दिखाए । #Failure #तुम्हारीयादें #अधुरीकहानी #अंदाज़ #मोहब्बत #जिंदगी #nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari