Find the Best मिसरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
CalmKazi
इक ख्याल आ कर ठहरा है शब्द धीमी आंच पर रख छोड़े हैं मिसरे मसालों संग सजा रखे हैं नज़्म पकने में समय लगेगा स्याही के सॉस से स्वाद बढ़े शायद सवालों के आटे को गूंथ रखा है कब से बैठा हुआ हूँ मैं जानम सादे काग़ज़ पे लिख के नाम तेरा ये जो मुस्कान सा तैर रहा हूँ अब वही मुकम्मल नज़्म है मेरी एक और #तज़मीन जो बीवी से करे प्यार वो नज़्मों से करे इकरार गुलज़ार साब की इन लाइनों पर आधारित है ये - नज़्म उलझी हुई है सीने में मिसरे अटके हुए हैं होठों पर उड़ते-फिरते हैं तितलियों की तरह लफ़्ज़ काग़ज़ पे बैठते ही नहीं
एक और #तज़मीन जो बीवी से करे प्यार वो नज़्मों से करे इकरार गुलज़ार साब की इन लाइनों पर आधारित है ये - नज़्म उलझी हुई है सीने में मिसरे अटके हुए हैं होठों पर उड़ते-फिरते हैं तितलियों की तरह लफ़्ज़ काग़ज़ पे बैठते ही नहीं
read moreAtif khan
आंखों से गिरे आंसू और नज़रों से गिरे लोग कभी नहीं उठा करते जब भी रूठो एक #ग़ज़ल तक #रूठो ना इक #मिसरे में मानना भी क्या #मानना है
Malhar Shelar
अबके गर कभी मिलोगे जाना, तो हम तुमको बिछड़े ही बिछड़े मिलेंगे.. गर शिरकत हो कभी मेरे कमरे मे, तो तुम पर लिखे मिसरे ही मिसरे मिलेंगे.. #अक्षर #अक्षर
Aadarsh Dubey
ग़ज़ल के मिसरे को मिसरे से जोड़ा जाता है तमाम रात ग़मों को निचोड़ा जाता है पुराने जाल से बाहर निकलना मुश्किल है इसीलिये तो रवायत को तोड़ा जाता है उतर गया हूँ तो अब जीतना ही मंज़िल है यूं हमसे भी कहाँ मैदान छोड़ा जाता है उठाना पड़ता है फिर हाथ गर नहीं सुधरे हाँ पहली बार में हाथों को जोड़ा जाता है यहाँ पे हिंदू भी होंगे यहाँ मुसलमां भी ये शाइरी है यहाँ सबको जोड़ा जाता है दिखा दिया मिरे दुश्मन ने दोस्ती करके ग़ुरूर टूटता नहीं है तोड़ा जाता है लिखा था नाम जहां तूने खूने दिल से मेरा वहीं से इश्क़ के कागज़ को मोड़ा जाता है taza ghazal #ghazal #aadarshdubey
taza ghazal #ghazal #aadarshdubey
read moreHarshit Singh ( @mercer_rex )
अहज़ान की असास का अस्बाब तुम हो , क्या करूँ, असीर हूँ अस्हाब तुम हो । ✍हर्षित ✍ #NojotoQuote अहज़ान #उर्दू #शायरी #हिन्दी #नोजोटो #शेर #मिसरे #urdu #hindi #shayari #kavita #nojoto
Harshit Singh ( @mercer_rex )
इतना भी मत इतराओ अपनी सुगंध पर ओ कलियों, सूंघना भौंरों ने छोड़ा तो सुगंध की पहचान नही होगी। ✍हर्षित ✍ #NojotoQuote ओ कलियों #ओकलियों #कविता #शायरी #नोजोटो #हिन्दी #शेर #मिसरे #हर्षित #nojoto #shayari #hindi
Vikash Jadaun
रात गई भौर हुई 'दिनकर' सा शंखनाद कर, चल उठ 'मीर' सा नज़्मों का आगाज कर। बहर-ए-मिसरा से बढ़कर नहीं हैं मुश्किलें, मिसरे पे मिसरा रख 'फैज' को आबाद कर। लहर के साथ समंदर तैरने में वो मज़ा कहां, लहरें चीर 'जॉन' सा ख़ुद को अपवाद कर। ये पत्थर - कांटे नहीं राह के महफ़िलें है तेरी, शरीक हो 'निराला' सा गजब का उन्माद कर। वक्त ग़र मकता पढ रहा तेरी अधूरी गजल का, मतला तु लिख जिंदगी 'गुलजार' सी शाद कर। गुम हो जाये कभी फेर-ए-बह़र के अंधेर में, 'गालिब़' पढ 'फराज़' के कुछ मिसरे याद कर। मित्र नहीं है सभी हमसफर राहों के जहां में, कह रहा 'विश्वास' तु खुद को खुद दाद कर। जिन्दगी हर पल महफ़िलों सी हसीं है 'विकाश', कुछ मुक्तक तु सुना कुछ उन्हें भी फरियाद कर। #NojotoHindi #Bewafa #Ghazal #Nojoto #Shayari #Morning
Vineet Raj Kapoor
मज़ा ये भी है कि जो वो न मिरे हों पढ़ वो रहे हों और मिसरे मिरे हों (विनीत राज कपूर) It would be fun even if she is not mine And all she reads are poems of mine - Vineet Raj Kapoor मज़ा ये भी है कि जो वो न मिरे हों पढ़ वो रहे हों और मिसरे मिरे हों (विनीत राज कपूर) It would be fun even if she is not mine And all she reads are poems of mine - Vineet Raj Kapoor #poetry #poem #poetryquotes #kavishala #shayari #शेर #sher #shayari #नज़म #nazm #couplet #read #मिसरे #पढ़ #reads ##fun #मज़ा #broken #brokenhearted #heartbroken #heartbreak #heart #reading #life #lifequotes #quote #quotes#quoteoftheday #quotestoliveby #lifelessons #lifeletters #vineetrajkapoor #ग़ालिब #ghalib
मज़ा ये भी है कि जो वो न मिरे हों पढ़ वो रहे हों और मिसरे मिरे हों (विनीत राज कपूर) It would be fun even if she is not mine And all she reads are poems of mine - Vineet Raj Kapoor #Poetry #poem #poetryquotes #kavishala #Shayari #शेर #sher #Shayari #नज़म #nazm #couplet #read #मिसरे #पढ़ #reads ##Fun #मज़ा #Broken #brokenhearted #heartbroken #HeartBreak #Heart #reading #Life #lifequotes #Quote #Quotes#quoteoftheday #quotestoliveby #lifelessons #lifeletters #vineetrajkapoor #ग़ालिब #Ghalib
read moreK.k. Saini "लाहौरी"
न जाने कितने मिसरे बर्बाद हुए तब जाकर कुछ शेर आबाद हुए अल्फाज़ चुनना भी आसां न था मिसरे से पहले बहुत फसाद हुए न जाने कितने मिसरे बर्बाद हुए तब जाकर कुछ शेर आबाद हुए अल्फाज़ चुनना भी आसां न था मिसरे से पहले बहुत फसाद हुए #sher #शेर #बर्बाद #barbaad #nojoto #shayari #शायर #लाहौरी मिसरे=lines
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited