Find the Best याद_रखना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Rupam Jha
मुझे नाचीज़ समझने की जो भूल की है तुमने.. साबित करुंगी बेशकीमती हूं मै.. याद रखना वक्त वो भी आयेगा, जब अपने प्रतिभा के बलबूते पे कामयाबी का लोहा मनमाऊंगी मै.... #याद_रखना #positive_thoughts #yqdidiquotes#yqhindi #jhapost #नवरूप #bestyqhindiquotes Best YQ Hindi Quotes
#याद_रखना #positive_thoughts #yqdidiquotes#yqhindi #jhapost #नवरूप #bestyqhindiquotes Best YQ Hindi Quotes
read moreGhumnam Gautam
DILBAG.J.KHAN { دلباغ.جے.خان }
#Assalamu__Alaikum____ हमें लिख कर कहीं महफूज कर लीजिए , आपकी याददाश्त से निकलते जा रहे हैं हम 😍। ©DILBAG J KHAN #याद_रखना
सुधा भारद्वाज"निराकृति"
हाथो मेंअपने तुम सदा मेरा हाथ थामें रखना। कसमे-वादों का तुम सदा ये चलन याद रखना ©सुधा भारद्वाज #याद_रखना
vishwas
याद रखना याद रखना तुम जिंदगी के इस पल को कि सिमटकर कैसे कैसे बिखरा ये पल जो कल संग था किसी पल वो आज नहीं है इस पल साथ निभाते निभाते पल पल वो दूर गया हमसे हर पल याद रखना ये पल जो कल था संग पल आज नही है इस पल। ©vishwas #याद_रखना #PoetInYou
Poetess_sonikatanwar
याद रखना बे नज़ीर तू क्या जाने तेरी अदा जिस पर हो गए हम फ़िदा। ना- जा दूर, ना नजरे चुरा आ! करे एक दूजे को पूरा। एक रोज़ तारों की छांव में तू होगी मेरे पास में। ले आगो़श में भड़के एक ज्वाला जो करदे दोनों को मतवाला। याद रखना मुझे, मेरी शरारत को पाने आऊंगा मैं,मेरी महोब्बत को। ©Poetess Sonika #PoetInYou #याद_रखना #poetess_sonika_tanwar_svra #poemkiduniya #nojotonews #nojotohindi #nojotoenglish
Vaseem Qureshi
क्या...इश्क़ कर रहे हो ... #याद_रखना...! #पहले वो तुम्हारे दिल में उतरेगी ... #फ़िर_कमीनेपन_पे..!! ©Vaseem Qureshi #🤐🤐🤐
#🤐🤐🤐
read moreSultan Mirza
#एक_सबक़_आमेज़_वाक़्या Dr.Kalbe Sadiq sb. जब पहली मर्तबा मजलिस पढ़ने #योरोप गये तो उन्होंने पूछा "मुझे मिम्बर पर कितने बजे आना है?" मुन्तज़िम ने कहा "सरकार #ठीक_8_बजे"। फिर ये हुआ कि सादिक़ सा0 7:45 पर इमामबारगाह के गेट पर पहुंच गए, उन्होंने अपने हाथ से इमामबारगाह का दरवाज़ा खोला, फ़रशे अज़ा बिछाया, माइक सेट किया और #ठीक_8_बजे मिम्बर पर बैठ गये। ये ख़बर मिलते ही सभी लोग इमामबारगाह की तरफ़ दौड़े और मजलिस में शरीक हुए, #उन्होंने_मजमे_को_मुख़ातिब करते हुए कहा "#याद_रखना वो मुल्क और वो क़ौम कभी तरक़्क़ी नहीं कर सकती जो #वक़्त की पाबंद न हो।" #freebird