Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best jhapost Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best jhapost Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthindi love poetry by abhash jha, debi sad shayari nhio rhanda waqt sada iko jha punjabi, sriti jha real life, abhash jha poetry video, abhash jha all poetry lyrics,

  • 2 Followers
  • 120 Stories

Rupam Jha

SAME IN CAPTION👇 दुनिया सिमटी है घर के अंदर,ये वायरस कितना दुखदायी है। भयभीत बैठा हर मानव जेहन,कैसी ये विपदा आयी है। विश्व व्याप्त इस महामारी का भयावहता सर्वविदित है, पर कुछ लोग न बाज आ रहे,जिनकी सोच सीमित है। ज्ञात है इस विकराल बीमारी का कोई उपचार नहीं है, एकाकीपन अपना लो मानव,एकमात्र बचाव यही है। अगर प्यार है अपने राष्ट्र से,मानवता से और प्रियजन से।

read more
दुनिया सिमटी है घर के अंदर,ये वायरस कितना दुखदायी है।
भयभीत बैठा हर मानव जेहन,कैसी ये विपदा आयी है।
विश्व व्याप्त इस महामारी का भयावहता सर्वविदित है,
पर कुछ लोग न बाज आ रहे,जिनकी सोच सीमित है।
ज्ञात है इस विकराल बीमारी का कोई उपचार नहीं है,
एकाकीपन अपना लो मानव,एकमात्र बचाव यही है।
अगर प्यार है अपने राष्ट्र से,मानवता से और प्रियजन से।
कुछ दिन रोकिये भाव को अपने,न गढ़िए स्वप्न मिलन के।
एक जन की लापरवाही,समूचे जनमानस को तबाह कर सकती है,
हमारे भारत की दशा भी चीन-अमरीका-इटली सी हो सकती है।
समय रहते ही क्यों न लें हम प्रण कि अपने देश को बचाएंगे,
इस मुश्किल क्षण को घर में रह अपने परिवार के संग बिताएंगे।
धोएंगे अपने हाथों को बारम्बार,ना किसी से हाथ मिलाएंगे।
करते है छोटी सी त्याग,घर से बाहर कुछ दिनों के बाद जाएंगे।
इस प्रकृति पर न हक़ है अपना,ये बात खुद को समझाते हैं,
पशु-पंछी पौधों-पेड़ों को भी थोड़ा उनका हक लौटाते हैं।
सोचो उन गरीबों का जो दो जून रोटी को तरसते हैं,
अगर ग्राह्य बन गए कोरोना का तो बच नहीं सकते हैं।
गर डॉक्टर,पुलिस व स्वच्छताकर्मी का हम सहयोग करेंगे,
विश्वास है हम सब इस मुश्किल क्षण से जल्दी ही उबरेंगे।
हर मानव इस वैश्विक महामारी से लड़ने को योद्धा बन सकते हैं।
सिर्फ घर बैठ कुछ नहीं कर,हम बहुत कुछ कर सकते हैं। SAME IN CAPTION👇
दुनिया सिमटी है घर के अंदर,ये वायरस कितना दुखदायी है।
भयभीत बैठा हर मानव जेहन,कैसी ये विपदा आयी है।
विश्व व्याप्त इस महामारी का भयावहता सर्वविदित है,
पर कुछ लोग न बाज आ रहे,जिनकी सोच सीमित है।
ज्ञात है इस विकराल बीमारी का कोई उपचार नहीं है,
एकाकीपन अपना लो मानव,एकमात्र बचाव यही है।
अगर प्यार है अपने राष्ट्र से,मानवता से और प्रियजन से।

Rupam Jha

कोई कविता नहीं लिखी गई है महज मेरे दुख़ व क्रोध हैं,खुद को रोक नहीं पाई और चंद पंक्तियां लिखी हूं। ख़ुद को लाचार, बेबस महसूस कर रही हूं कि अपने देश को बचाने के लिए घर में रहने के सिवा और कुछ नहीं कर पा रही हूं।और जिनके पास सत्ता है वो आत्मुग्धता के मारे हैं।अब तो वाकय इन मामलों पर उदासीन रहने का मन करता है,क्या होगा चीख - चिल्ला के कौन सुनेगा हमारी?😓 बहुत भारी मन से ये लिखी हूं और अच्छा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है कि इतने दिन के बाद गर कुछ लिखूं तो वो मेरे आंसू लिखवाए।😥 (संभवतः काफी त्रुटियां ह

read more
मौन रह जाती हूं अब अक्सर,
लब कुछ कहने से पहले थर्रातें हैं।
जो इन लाचार बेबस की व्यथा न सुन सका,
वो मेरी चीख भला क्या सुनेगा?
जिन्हे मौत का भी भय नहीं है,
बस दो जून रोटी की चिंता है।
उनके भूख की डकार को जो चुपचाप सहता है,
वो मेरी आह की आवाज भला क्या सुनेगा?
अब सब विद्रोह निरर्थक लगता है,
अब ना ही कोई आस बाकी है,
इन आंसू को जो मैं शब्द देती हूं,
उसे क्या इतनी फुर्सत है,जो भला वो ये पढ़ेगा?
होगा कहीं व्यस्त अपने जुमलेबाजी में,
कहीं फिर से बहारों का वादा कर रहा होगा।
ये जो कल के भविष्य काल के गाल में जा रहे हैं,
उसे क्या है भला इससे?उसका भविष्य थोड़ी न बिगड़ेगा।  कोई कविता नहीं लिखी गई है महज मेरे दुख़ व क्रोध हैं,खुद को रोक नहीं पाई और चंद पंक्तियां लिखी हूं। ख़ुद को लाचार, बेबस महसूस कर रही हूं कि अपने देश को बचाने के लिए घर में रहने के सिवा और कुछ नहीं कर पा रही हूं।और जिनके पास सत्ता है वो आत्मुग्धता के मारे हैं।अब तो वाकय इन मामलों पर उदासीन रहने का मन करता है,क्या होगा चीख - चिल्ला के कौन सुनेगा हमारी?😓 बहुत भारी मन से ये लिखी हूं और अच्छा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है कि इतने दिन के बाद गर कुछ लिखूं तो वो मेरे आंसू लिखवाए।😥 (संभवतः काफी   त्रुटियां ह

Rupam Jha

•SAME IN CAPTION•👇 तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं, ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं। तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है, प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।। मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है, शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।

read more
तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं,
ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं।
तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है,
प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।।

मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है,
शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।
तेरे मेरे प्रणय की भी एक अलग कहानी है,
लाख जज़्बात दिल में हों पर होंठ पे न आनी है।।

हाल - ए दिल मेरा तुमसे खामोशियां कहती है,
हाथ थाम कर तेरा ख्वाबों में भी चलती है।
तुझे कैसे बताऊं प्रियवर कैसी तेरी दीवानी हूं,
दिल झूम उठता है सुनके कि मैं ही तेरी रानी हूं।।

वीरान दिल में तुमने इश्क़ का दीपक जलाया है,
मेरे मनमंदिर को हौसलों से सजाया है,
मेरे जीवन में तेरा आना प्यासों का पानी है,
थम सा गया जीवन में आई रवानी है।।
 
तुमसे मिलने को हरदम जी मेरा अब करता है,
कैसे समझाऊं नादां दिल को,ये न समझता है।
तुम जो साथ हो जानां तो जिंदगी सुहानी है,
यूं ही तेरे संग रह के अब जिंदगी बितानी है।। •SAME IN CAPTION•👇
तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं,
ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं।
तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है,
प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।।

मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है,
शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।

Rupam Jha

यूं ही✍️ #yqdidi #yqhindi love #yqbaba thoughts #jhapost #नवरूप #अनवरत

read more
दिल की तन्हाइयां मन को सताने लगी,
आज फिर से तेरी याद आने लगी,
स्वप्न में तुम जो फिर आए थे कल,
प्रेम नगमा मैं फिर से गुनगुनाने लगी। यूं ही✍️

#yqdidi  #yqhindi #love #yqbaba #thoughts #jhapost
#नवरूप #अनवरत

Rupam Jha

रसोई में खाना बनाने की उत्सुकता से लेकर, आत्मविश्वास की कमी के कारण उसे चखने की प्रक्रिया तक एक ऐसे अप्रत्याशित आदत का लगना जो जीवन के हर मोड़ को चखने के पश्चात ही उस पर विश्वास करने की अनुमति देता है एवं यही अप्रत्याशित आदत किसी व्यक्ति को यायावर बनने पर मजबूर कर देता है। इसके बुरे प्रभाव के बारे में ज्ञात होने के पश्चात भी बारम्बार इसी आदत को दोहराना ये प्रमाणित करने लगता है कि जीवनभर उस व्यक्ति को खतरा मोल लेने का एक शौक गहरा है। जीवन के हर पहलू को चखने के होड़ में कभी कभार अमृत तथा अधिकतर वि

read more
अनसुलझी पहेली


 रसोई में खाना बनाने की उत्सुकता से लेकर,
आत्मविश्वास की कमी के कारण उसे चखने की प्रक्रिया तक एक ऐसे अप्रत्याशित आदत का लगना जो जीवन के हर मोड़ को चखने के पश्चात ही उस पर विश्वास करने की अनुमति देता है एवं यही अप्रत्याशित आदत किसी व्यक्ति को यायावर बनने पर मजबूर कर देता है।
इसके बुरे प्रभाव के बारे में ज्ञात होने के पश्चात भी बारम्बार इसी आदत को दोहराना ये प्रमाणित करने लगता है कि जीवनभर उस व्यक्ति को खतरा मोल लेने का एक शौक गहरा है।
जीवन के हर पहलू को चखने के होड़ में कभी कभार अमृत तथा अधिकतर वि

Rupam Jha

(I don't know what i wrote)😌 #yqdidi #yqhindi #yqlife #sadness #jhapost #नवरूप #अनवरत

read more
ग़म एक ऐसा कुबेर का खज़ाना साबित हुआ,
जो कभी खाली ही नहीं होता कमबख्त।
काश कि वो जरा सी भी होती खुशकिस्मत,
और देख पाती उन गमों के पीछे की अदृश्य खुशी।
काश कि गम की चारदीवारी में होता एक छोटा सा छिद्र
और बस वो छिद्र मात्र भरा होता खुशियों से,
ग़म एक साये की तरह लिपटा है उससे,
और शायद वो महफूज़ भी है उन गमों के चादर में।
जब कोई खुशी उसके करीब आने लगती है,
तो गम का साया हो जाता है अत्यधिक प्रबल
और होने लगती है अन्तर्द्वन्द खुशी और गम के मध्य,
फिर जीत जाता है गम आखिरकार,
और पुनः बनाने लगता है उसे अपना ग्राह्य। (I don't know what i wrote)😌

#yqdidi #yqhindi #yqlife #sadness #jhapost #नवरूप #अनवरत

Rupam Jha

प्रेम में पड़ कर घर - बार भूलने और हाथ काटने वाली लड़कियों को समर्पित।🤐 (यूं ही कुछ भी✍️) #yqdidi #yqhindi #प्रेम #jhapost #नवरूप #अनवरत

read more
प्रेम में पड़ी कुछ लड़कियां,
हो जाती है इस क़दर विलीन प्रेम में,
कि खो ही देती है समस्त अस्तित्व अपना। प्रेम में पड़ कर घर - बार भूलने और हाथ काटने वाली लड़कियों को समर्पित।🤐
(यूं ही कुछ भी✍️)

#yqdidi #yqhindi #प्रेम
#jhapost #नवरूप #अनवरत

Rupam Jha

••नवरात्री में गांव की याद••👇 कर्मपथ ने फिर न दी इजाज़त, भविष्य ने फिर मजबूर किया। तेरी ममता की आंचल से मां, देखो मुझको दूर किया। याद आ रही है मुझको तेरी, बचपन की स्मृति सताती है।

read more
जय मां दुर्गे।🙏 ••नवरात्री में गांव की याद••👇

कर्मपथ ने फिर न दी इजाज़त,
भविष्य ने फिर मजबूर किया।
तेरी ममता की आंचल से मां,
देखो मुझको दूर किया।
याद आ रही है मुझको तेरी,
बचपन की स्मृति सताती है।

Rupam Jha

पर्यावरण संरक्षण 🌱🌿✍️. •SAME IN CAPTION 👇 त्राहि - त्राहि सब पंछी करते, सब ताल- तलैये सूख गए, पेड़ों के अंधा धुंध कटाई से, हर प्राणी इस जग के रो रहे। बारिश की आस में धरती पलकें बिछाए रह जाती है, बूंद बूंद पानी को तरसे ऐसी हालात क्यों हो आती है? पंछियों के मधुर कलरव अब जाने कहां गुम हो गई है, वो रंग- विरंगे तितलियों की टोली आंखो से ओझल हो गई है।

read more
त्राहि - त्राहि सब पंछी करते, सब ताल- तलैये सूख गए,
पेड़ों की अंधा धुंध कटाई से, हर प्राणी इस जग के रो रहे।
बारिश की आस में धरती पलकें बिछाए रह जाती है,
बूंद बूंद पानी को तरसे ऐसी हालात क्यों हो आती है?
पंछियों के मधुर कलरव अब जाने कहां गुम हो गई है,
वो रंग- विरंगे तितलियों की टोली आंखो से ओझल हो गई है।
बाढ़ ढ़ाने लगी है कहर अपना, किसानों को प्रतिवर्ष रुला कर जाती है,
हिमनद पिघलते दावानल में, जनजीवन अस्त - व्यस्त हो जाती है।
कूड़े - कर्कट के ढ़ेर शुद्ध सांस भी न लेने देती है,
प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग जीना दूभर कर देती है।
हाहाकार है समस्त भू भाग में,प्रकृति भी घबराई है,
पूछ रही है मनु पुत्रों से कैसी ये विपदा आयी है?
धरती,पानी बिन हवा के तुम कैसे रह पाओगे?
सोचो न हो गर वृक्ष धरा पर, सांस कैसे ले पाओगे?
पर्यावरण के इस कदर दोहन से हे मानव तुम एकदिन पछताओगे,
जो रखनी हो सबको स्वस्थ यहां तो लो संकल्प कि एक वृक्ष प्रतिवर्ष लगाओगे।। पर्यावरण संरक्षण 🌱🌿✍️.
•SAME IN CAPTION 👇
त्राहि - त्राहि सब पंछी करते, सब ताल- तलैये सूख गए,
पेड़ों के अंधा धुंध कटाई से, हर प्राणी इस जग के रो रहे।
बारिश की आस में धरती पलकें बिछाए रह जाती है,
बूंद बूंद पानी को तरसे ऐसी हालात क्यों हो आती है?
पंछियों के मधुर कलरव अब जाने कहां गुम हो गई है,
वो रंग- विरंगे तितलियों की टोली आंखो से ओझल हो गई है।

Rupam Jha

यूं ही कुछ भी 🙈✍️ #yqdidi #yqhindi #yqlove #lovequote life #jhapost #अनवरत #नवरूप व्यस्त दिनचर्या के कारण आप सबकी रचना नहीं पढ़ पाती हूं,क्षमा चाहूंगी🙏 समय मिलते ही अवश्य पढूंगी।😊❤️

read more
इजहार - ए- इश्क़ में नाकाम जो मैं हो रही हूं,
क्या बताऊं सनम मैं तुमको,
इश्क़ में नादां बड़ी हूं।
दिल में रख लेती हूं जज़्बात सारी, 
बयां कर पाती नहीं हूं,
इश्क़ करते हैं कैसे ये हुनर तुमसे अभी तो सीख रही हूं।
यकीं है इस दिल की हालातों से वाक़िफ तो तुम होगे,
बहुत है इश्क़ तुमसे मेरी जां,
हक़ीक़त है कि तुमसे दिल से जुड़ी हूं।
मेरी नादानियों से खफा न तुम कभी होना,
जी पाऊंगी न तेरे बिन ये सच मैं कह रही हूं। यूं ही कुछ भी 🙈✍️

#yqdidi #yqhindi #yqlove #lovequote  #life #jhapost #अनवरत  #नवरूप 

व्यस्त दिनचर्या के कारण आप सबकी रचना नहीं पढ़ पाती हूं,क्षमा चाहूंगी🙏 समय मिलते ही अवश्य पढूंगी।😊❤️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile