Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनवरत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनवरत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनवरत meaning in english, अनवरत मीनिंग इन हिंदी, अनवरत मीनिंग इन इंग्लिश, अनवरत,

  • 13 Followers
  • 46 Stories

Mukesh Meet

Sunita Sharma

चंद्रयान #मिशन चंद्रयान 3 #प्रोजेक्ट से जुड़े सभी #वैज्ञानिकों के #जज्बे #हौसलों#अनवरत #प्रयासों को #प्रणाम

read more

Harshit kashyap

अर्सों बाद ,
अनायास ही,
अनवरत बातों में,
मैंने दिल का बोझ उतार लिया।
मानो प्यासे साहिल को,
किसी ने दो घुट पानी उधार दिया।। #nighttalks #अनायास #अनवरत #yqdidi  #challange

Rupam Jha

मेरे सपनों के तहखाने में आती है एक बुढ़िया, झकझोरती है, जगाती है मुझे, मेरे तपते जज्बातों की भट्टी पर बनाती है खूब सारे लजीज व्यंजन, पड़ोसती है थाली मेरे लिए, और फिर सामने से खींच लेती है !

read more
मेरे सपनों के तहखाने में 
आती है एक बुढ़िया,
झकझोरती है,
जगाती है मुझे,
मेरे तपते जज्बातों की भट्टी पर 
बनाती है खूब सारे लजीज व्यंजन,
पड़ोसती है थाली मेरे लिए,
और फिर सामने से खींच लेती है ! मेरे सपनों के तहखाने में
आती है एक बुढ़िया,
झकझोरती है,
जगाती है मुझे,
मेरे तपते जज्बातों की भट्टी पर 
बनाती है खूब सारे लजीज व्यंजन,
पड़ोसती है थाली मेरे लिए,
और फिर सामने से खींच लेती है !

Rupam Jha

•SAME IN CAPTION•👇 तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं, ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं। तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है, प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।। मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है, शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।

read more
तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं,
ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं।
तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है,
प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।।

मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है,
शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।
तेरे मेरे प्रणय की भी एक अलग कहानी है,
लाख जज़्बात दिल में हों पर होंठ पे न आनी है।।

हाल - ए दिल मेरा तुमसे खामोशियां कहती है,
हाथ थाम कर तेरा ख्वाबों में भी चलती है।
तुझे कैसे बताऊं प्रियवर कैसी तेरी दीवानी हूं,
दिल झूम उठता है सुनके कि मैं ही तेरी रानी हूं।।

वीरान दिल में तुमने इश्क़ का दीपक जलाया है,
मेरे मनमंदिर को हौसलों से सजाया है,
मेरे जीवन में तेरा आना प्यासों का पानी है,
थम सा गया जीवन में आई रवानी है।।
 
तुमसे मिलने को हरदम जी मेरा अब करता है,
कैसे समझाऊं नादां दिल को,ये न समझता है।
तुम जो साथ हो जानां तो जिंदगी सुहानी है,
यूं ही तेरे संग रह के अब जिंदगी बितानी है।। •SAME IN CAPTION•👇
तेरे इश्क़ में डूबी हूं, अक्सर प्रेम गीत गाती हूं,
ख्यालों में तेरे ऐसी कि स्वप्न में भी तुम्हें ही पाती हूं।
तुमसे मिल के जाना मैंने इश्क़ बड़ा रूमानी है,
प्रिय,तेरे बिन अब मेरी अधूरी जिंदगानी है।।

मुझे प्रेम लिखने का दिल कभी जो करता है,
शब्द लाख होकर भी कागज पे न उतरता है।

Rupam Jha

यूं ही✍️ #yqdidi #yqhindi love #yqbaba thoughts #jhapost #नवरूप #अनवरत

read more
दिल की तन्हाइयां मन को सताने लगी,
आज फिर से तेरी याद आने लगी,
स्वप्न में तुम जो फिर आए थे कल,
प्रेम नगमा मैं फिर से गुनगुनाने लगी। यूं ही✍️

#yqdidi  #yqhindi #love #yqbaba #thoughts #jhapost
#नवरूप #अनवरत

Rupam Jha

रसोई में खाना बनाने की उत्सुकता से लेकर, आत्मविश्वास की कमी के कारण उसे चखने की प्रक्रिया तक एक ऐसे अप्रत्याशित आदत का लगना जो जीवन के हर मोड़ को चखने के पश्चात ही उस पर विश्वास करने की अनुमति देता है एवं यही अप्रत्याशित आदत किसी व्यक्ति को यायावर बनने पर मजबूर कर देता है। इसके बुरे प्रभाव के बारे में ज्ञात होने के पश्चात भी बारम्बार इसी आदत को दोहराना ये प्रमाणित करने लगता है कि जीवनभर उस व्यक्ति को खतरा मोल लेने का एक शौक गहरा है। जीवन के हर पहलू को चखने के होड़ में कभी कभार अमृत तथा अधिकतर वि

read more
अनसुलझी पहेली


 रसोई में खाना बनाने की उत्सुकता से लेकर,
आत्मविश्वास की कमी के कारण उसे चखने की प्रक्रिया तक एक ऐसे अप्रत्याशित आदत का लगना जो जीवन के हर मोड़ को चखने के पश्चात ही उस पर विश्वास करने की अनुमति देता है एवं यही अप्रत्याशित आदत किसी व्यक्ति को यायावर बनने पर मजबूर कर देता है।
इसके बुरे प्रभाव के बारे में ज्ञात होने के पश्चात भी बारम्बार इसी आदत को दोहराना ये प्रमाणित करने लगता है कि जीवनभर उस व्यक्ति को खतरा मोल लेने का एक शौक गहरा है।
जीवन के हर पहलू को चखने के होड़ में कभी कभार अमृत तथा अधिकतर वि

Rupam Jha

(I don't know what i wrote)😌 #yqdidi #yqhindi #yqlife #sadness #jhapost #नवरूप #अनवरत

read more
ग़म एक ऐसा कुबेर का खज़ाना साबित हुआ,
जो कभी खाली ही नहीं होता कमबख्त।
काश कि वो जरा सी भी होती खुशकिस्मत,
और देख पाती उन गमों के पीछे की अदृश्य खुशी।
काश कि गम की चारदीवारी में होता एक छोटा सा छिद्र
और बस वो छिद्र मात्र भरा होता खुशियों से,
ग़म एक साये की तरह लिपटा है उससे,
और शायद वो महफूज़ भी है उन गमों के चादर में।
जब कोई खुशी उसके करीब आने लगती है,
तो गम का साया हो जाता है अत्यधिक प्रबल
और होने लगती है अन्तर्द्वन्द खुशी और गम के मध्य,
फिर जीत जाता है गम आखिरकार,
और पुनः बनाने लगता है उसे अपना ग्राह्य। (I don't know what i wrote)😌

#yqdidi #yqhindi #yqlife #sadness #jhapost #नवरूप #अनवरत

Rupam Jha

प्रेम में पड़ कर घर - बार भूलने और हाथ काटने वाली लड़कियों को समर्पित।🤐 (यूं ही कुछ भी✍️) #yqdidi #yqhindi #प्रेम #jhapost #नवरूप #अनवरत

read more
प्रेम में पड़ी कुछ लड़कियां,
हो जाती है इस क़दर विलीन प्रेम में,
कि खो ही देती है समस्त अस्तित्व अपना। प्रेम में पड़ कर घर - बार भूलने और हाथ काटने वाली लड़कियों को समर्पित।🤐
(यूं ही कुछ भी✍️)

#yqdidi #yqhindi #प्रेम
#jhapost #नवरूप #अनवरत

Rupam Jha

••नवरात्री में गांव की याद••👇 कर्मपथ ने फिर न दी इजाज़त, भविष्य ने फिर मजबूर किया। तेरी ममता की आंचल से मां, देखो मुझको दूर किया। याद आ रही है मुझको तेरी, बचपन की स्मृति सताती है।

read more
जय मां दुर्गे।🙏 ••नवरात्री में गांव की याद••👇

कर्मपथ ने फिर न दी इजाज़त,
भविष्य ने फिर मजबूर किया।
तेरी ममता की आंचल से मां,
देखो मुझको दूर किया।
याद आ रही है मुझको तेरी,
बचपन की स्मृति सताती है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile