Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तुम्हारी_बातें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुम्हारी_बातें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 15 Stories

Ankit Srivastava

शायद तुम मेरा यक़ीन नहीं करोगे
पर सच्च कहूँ तो; तुम्हारी आवाज़ सुनते ही
मुझमें सुकून की धारा बहने लगती है। #ankit_srivastava_thoughts 
#yq_ankit_srivastava 
  #yqdidi #तुम्हारी_बातें #midnightthoughts #love #hindipoetry #yqhindi

Ankit Srivastava

याद है मुझे वो सारें पल जो तुझसे जुड़ीं है, अभी भी याद है वो रातें जो तुझसे Call पर बातें करते-करते सुबह हो जाया करती थी और बातें पूरी भी नहीं हुआ करती थीं....
:
:
🙇🙇 #nightthoughts #तुम्हारी_बातें  #yqhindi #yqdidi #yqbaba #myfeelingsinmywords #yqdiary

Ankit Srivastava

तुम्हारी आवाज़ मुझमें एक Medicine की तरह काम करती है, जिसे सुनकर मेरे रूह को इतना सुकून मिलता है की मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता...
मगर मेरी क़िस्मत तो देखो कभी-कभी तो तुम्हारी आवाज़ भी नसीब नहीं होता...
😔😔 #Ankit_Srivastava_Thoughts.
#YQ_ANKIT_SRIVASTAVA.
#तुम्हारी_बातें #तुम्हारीआवाज़ #myfeelingsinmywords #yqhindi #yqbaba #yqdidi

rupali yadav



बातें तुम्हारी जुदाई हैं या 
तिलिस्म करती हैं... 
 वो तुम्हारे मुस्कुराते चेहरे पर 
जैसे शबनम की बूंदे गिरती हैं ... 


 #तुम्हारी_बातें #yqfamily
#yqdidi #yqquotes #yqbaba #rupaliyadav #yourquotebaba

parul sharma

किसी को तुमसे
मिलकर इशक हुआ, 
किसी को तुम्हे, 
देख कर इशक हुआ, 
एक हम ही है जिसे तुमसे, 
ना देखे, 
ना मिले, 
हमको तो तुम्हारी बातों से ही, 
बेपनाह इशक हुआ....  किसी को तुमसे..... ❤❤❤
#इशक
#मिलकर
#देखकर
#तुम्हारी_बातें 
#बेपनाह_इश्क 
#yqlove
#just_for_you

yogesh atmaram ambawale

गरमागरम चाय #hottea #चाय_और_तुम #yqdidi #तुम्हारी_बातें #चायकेबहाने #Collab #चायप्रेमी तेरे हाथो की, गरमागरम चाय पीने. इतने दूर आता हू, बैठती हैं जब तू सामने, तुझसे बात करते हुए, चाय पीना भूल जाता हूं.

read more
तेरे हाथो की,
गरमागरम चाय पीने.
इतने दूर आता हू,
बैठती हैं जब तू सामने,
तुझसे बात करते हुए,
चाय पीना भूल जाता हूं. गरमागरम चाय
#hottea #चाय_और_तुम #yqdidi #तुम्हारी_बातें #चायकेबहाने #collab #चायप्रेमी 
तेरे हाथो की,
गरमागरम चाय पीने.
इतने दूर आता हू,
बैठती हैं जब तू सामने,
तुझसे बात करते हुए,
चाय पीना भूल जाता हूं.

Bhawna Arora

नया कुछ भी नहीं मेरे दोस्त, 
वही आलम पुराना है ;
तुम्ही को भुलाने की कोशिशें,
 तुम्ही को याद आना है।  #यादें #वही_आलम_पुराना 
#तुम्हारी_यादें #तुम्हारी_बातें 
#bhavi #bhaviarora #punjabikudi

Nidhi Adhyaru

A P

दिन तो जैसे तैसे बीत जाता है काम की भागा दौड़ी में
पर  हर शाम को तू जरूर याद आती है,,
तू कहा होगी?, क्या कर रही होगी?,कैसी होगी?,
ये सोचते ही दिल मैं तुम्हारी तस्वीर उभर आती है,
बस थोड़ा मुस्कुरा लेता हु तुम्हे हसता देख कर
 पूरे दिन मैं बस एक बार मेरे चेहरे पर मुस्कान आती है,
फिर खुलता है स्वप्न दरवाज़ा और सोचता हु आंखे बंध कर
फिर तुम्हारी याद कविताओं के स्वरूप में उभर आती है
जब भी अहसास होता है की नही हो तुम अब मेरे पास
 शुष्क पड़ी इन आंखो मे आंसुओ कि दो बूंदे छलक आती है,
पोहच ही जाती है मेरी कविताएं तुम्हारे पास फ़रमान लिए
मगर इतने इंतज़ार और फ़रमान के बाद भी तू कहा आती है,
खैर यही हमारी क़िस्मत में लिखा होगा शायद तभी तो
तू मुझे मिले ये बात ऊपर वाले को कहा राज़ आती है,,

©A P #alone
#मैं_और_तुम 
#तुम्हारी_बातें

#Journey

अgni

"तुम तो मुझे वक़्त ही नहीं देते" कहकर
वक़्त बेवक़्त तुम्हारा मुझसे मेरे ही लिए लड़ना
"तुम मुझसे प्यार ही नहीं करते" कहकर
किसी मासूम बच्चे की तरह तुम्हारा खूब रोना 
"तुम मुझसे कितना प्यार करते हो" कहकर
मेरा जवाब सुनने के लिए तुम्हारा वो मेरे चेहरे पर टकटकी लगाना
"पता है आज क्या हुआ" कहकर 
तुम्हारा वो मेरे "नहीं पता, बताओ" का इंतजार करना
"मैं कैसी लग रही हूँ" कहकर 
तुम्हारा वो मेरी मुस्कुराहट पर मुस्कुरा देना
"तुम अपना ख़्याल रखना" कहकर 
तुम्हारा वो मेरी तरफ़ प्यार से देखना
"ऐ सुनो" कहकर 
तुम्हारा वो हर बार "कुछ भी नहीं" कहकर इतरा देना
ऐसी बहुत-सी बातें हैं जो कहती हो तुम
और उन बातों से ही मेरे और क़रीब हो जाती हो तुम

©अग्नि #अग्नि
#मैं_तुम
#हम
#प्यार
#ज़िंदगी
#तुम्हारी_बातें
#nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile