"तुम तो मुझे वक़्त ही नहीं देते" कहकर वक़्त बेवक़्त तुम्हारा मुझसे मेरे ही लिए लड़ना "तुम मुझसे प्यार ही नहीं करते" कहकर किसी मासूम बच्चे की तरह तुम्हारा खूब रोना "तुम मुझसे कितना प्यार करते हो" कहकर मेरा जवाब सुनने के लिए तुम्हारा वो मेरे चेहरे पर टकटकी लगाना "पता है आज क्या हुआ" कहकर तुम्हारा वो मेरे "नहीं पता, बताओ" का इंतजार करना "मैं कैसी लग रही हूँ" कहकर तुम्हारा वो मेरी मुस्कुराहट पर मुस्कुरा देना "तुम अपना ख़्याल रखना" कहकर तुम्हारा वो मेरी तरफ़ प्यार से देखना "ऐ सुनो" कहकर तुम्हारा वो हर बार "कुछ भी नहीं" कहकर इतरा देना ऐसी बहुत-सी बातें हैं जो कहती हो तुम और उन बातों से ही मेरे और क़रीब हो जाती हो तुम ©अग्नि #अग्नि #मैं_तुम #हम #प्यार #ज़िंदगी #तुम्हारी_बातें #nojotohindi