Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रुबरू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रुबरू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरुबरू meaning in hindi, रुबरू meaning in english, 'रूबरू शायरी', रूबरू तू, रुबरू meaning,

  • 7 Followers
  • 6 Stories

Sachin Chaudhari

होते हो जब तुम रुबरु मिलता है मेरे दिल को सुकूं,

तुम्ही समझों जज़्बात मेरे अब इससे ज्यादा मैं और क्या कहूँ !

तुम आईना हो , तुम हो प्रेरणा और तुम ही दिल में रहती हो,

मुझको तुमसे प्यार बहुत लेकिन तुम दोस्त दोस्त ही कहती हो !

होती है असहमति अगर कभी "ये भी कोई बात है ! "
जब तुम ये कहती हो ।
 
तब खुदा कसम तुम और भी प्यारी लगती हो ।

गिनता रहता हूँ मैं हर पल तेरे इंतजार में घड़ियाँ ,

अच्छा लगता है बहुत जब तुम कहती हो "हाँ सब बढिया"।। #रुबरू#इंतजार #जज़्बात #प्यार#घड़ियाँ#बात#intjaar#pyar#MoonHiding

##V...

read more
न #नुक्स न #खामियां निकाली हमने।
समझ गये और #दूरियां बना लीं हमने।

#रुबरू हुई असल #जिन्दगी तो समझे।
मुफ्त में ही #उलझने लगा लीं हमने।

बदल #मुखौटे रोज #मिलती रही फ़िर भी।
तुम्हारी सारी तस्वीरें #दिल में लगा ली हमने।

#चेहरा कैसे #फेर लेते देखकर तुमको।
आते देख तुम्हें नजरें #झुका लीं हमने।

हम #बोलेंगे तो और बातें #बनेंगी 
कितनी बातें यही सोच #दबा लीं हमने !!
    #NojotoQuote

Suren Singh

read more
तू ही हक़ीक़त, खाब तू
दरिया तू ही, प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं, तू सुकूं
जाऊं मैं अब-जब जिस जग़ह
पाऊं मैं तुझको उस जग़ह
साथ होके ना हो तू है रुबरू, रुबरू
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र
तू हमकदम
तू हमनवा मेरा

नीर

read more
मुझे पढ़ना था, कुछ करना था 
बड़ो के जैसे कुछ बनना था 
मुझे नहीं पता अहंकार किसे कहते हैं 
पर रिश्ते बड़े थे 
उनके जैसा रोबदार बनना था
गुस्सा दिखा जब मुझे मेरी 
औकात से रुबरू कर वाया 
जाना उनके रुतबे काअसर
और अब वो रुतबा भी मुझे चाहिए था 
क्या पता था जब मेरा समय आयेगा 
तब 
रोबदार, अहंकार हो जाए गा
गुस्सा मेरा मुझ पर भारी पड़ जाए गा
मेरा रौब मुझे मेरी औकात से
 रुबरू कराये गा
क्यों कि मुझे कुछ बनना था 
रिश्ते दारो के जैसा रौबदार बनना था

mahii😊

रुह😊😊

read more
हम आये तो थे, तुमसे रुबरू होने।
पर अब ऐसा लागता है ,की तुम्हारी रुह हमसे ना निकल पायेगी,जो मील गई है हमारी रुह से।
अब रुकसत ना हो पायगी ये हमसे ,जबतक तुम फीर रुबरू ना हो। #gif #रुह😊😊

Rakesh Parangi

तलब लगी जब खुद से मिलने की
तो जा बैठे हम चाय की दुकान पे...
-कुमार राकेश  #NojotoQuote #रुबरू 
#जिंदगी 
#भागदौड़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile