Nojoto: Largest Storytelling Platform

होते हो जब तुम रुबरु मिलता है मेरे दिल को सुकूं,

होते हो जब तुम रुबरु मिलता है मेरे दिल को सुकूं,

तुम्ही समझों जज़्बात मेरे अब इससे ज्यादा मैं और क्या कहूँ !

तुम आईना हो , तुम हो प्रेरणा और तुम ही दिल में रहती हो,

मुझको तुमसे प्यार बहुत लेकिन तुम दोस्त दोस्त ही कहती हो !

होती है असहमति अगर कभी "ये भी कोई बात है ! "
जब तुम ये कहती हो ।
 
तब खुदा कसम तुम और भी प्यारी लगती हो ।

गिनता रहता हूँ मैं हर पल तेरे इंतजार में घड़ियाँ ,

अच्छा लगता है बहुत जब तुम कहती हो "हाँ सब बढिया"।। #रुबरू#इंतजार #जज़्बात #प्यार#घड़ियाँ#बात#intjaar#pyar#MoonHiding
होते हो जब तुम रुबरु मिलता है मेरे दिल को सुकूं,

तुम्ही समझों जज़्बात मेरे अब इससे ज्यादा मैं और क्या कहूँ !

तुम आईना हो , तुम हो प्रेरणा और तुम ही दिल में रहती हो,

मुझको तुमसे प्यार बहुत लेकिन तुम दोस्त दोस्त ही कहती हो !

होती है असहमति अगर कभी "ये भी कोई बात है ! "
जब तुम ये कहती हो ।
 
तब खुदा कसम तुम और भी प्यारी लगती हो ।

गिनता रहता हूँ मैं हर पल तेरे इंतजार में घड़ियाँ ,

अच्छा लगता है बहुत जब तुम कहती हो "हाँ सब बढिया"।। #रुबरू#इंतजार #जज़्बात #प्यार#घड़ियाँ#बात#intjaar#pyar#MoonHiding