होते हो जब तुम रुबरु मिलता है मेरे दिल को सुकूं, तुम्ही समझों जज़्बात मेरे अब इससे ज्यादा मैं और क्या कहूँ ! तुम आईना हो , तुम हो प्रेरणा और तुम ही दिल में रहती हो, मुझको तुमसे प्यार बहुत लेकिन तुम दोस्त दोस्त ही कहती हो ! होती है असहमति अगर कभी "ये भी कोई बात है ! " जब तुम ये कहती हो । तब खुदा कसम तुम और भी प्यारी लगती हो । गिनता रहता हूँ मैं हर पल तेरे इंतजार में घड़ियाँ , अच्छा लगता है बहुत जब तुम कहती हो "हाँ सब बढिया"।। #रुबरू#इंतजार #जज़्बात #प्यार#घड़ियाँ#बात#intjaar#pyar#MoonHiding