Find the Best आज़ादी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Parul (kiran)Yadav
White #आज़ादी जश्न-ऐ- आज़ादी तो बहुत मनाया तुमने , हर साल खुशियों का परचम लहराया तुमने , घर घर बस्ती बस्ती झंडा फहराया तुमने , मगर क्या जाना कभी असली आजादी क्या है , क्या तुमने माना कभी आज भी विचारों से आजाद नही है हम, वो देखो सुंदरता आज भी पहरे में है , पैरों में पायल नही जैसे जंजीरों के घेरे में है , खनकती है जब पायल तो शोर बन जाता है , इसकी मधुर झंकार का जवाब कुछ और बन जाता है, जकड़े हुवे है पुरानी बेड़ियों में , तुमने देखा कभी मुस्कान छुपी है घूंघट की आड़ , हवा भी मचलती है छूने को उसका रुखसार , कब घूमे वो गलियों में कब घूमे वो सड़को पर , आज भी चलते है संग संग बनकर घरवाले ही पहरेदार , दिला सको तो दिला दो असली आजादी , स्वतंत्र होकर रहे हर नारी ,हर बच्ची, उसकी न लुटे अस्मत कभी .. #Parul yadav ©Parul (kiran)Yadav #happy_independence_day हिंदी कविता कविता कोश देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता कविता Arshad Siddiqui Neel Anshu writer Niaz (Harf) vineetapanchal
#happy_independence_day हिंदी कविता कविता कोश देशभक्ति कविता देशभक्ति कविता कविता Arshad Siddiqui Neel Anshu writer Niaz (Harf) vineetapanchal
read more'मनु' poetry -ek-khayaal
Death_Lover
White आज़दमहोत्सव में आज़ादी से फ़रियाद हुई, क्यों ना मेरे देश की मिट्टी पहले सी आबाद हुई हाँ, ख़ुश तो मैं भी हूँ इस आज़ादी के महोत्सव से फिर भी न जाने क्यों बातों के आगे की ना कोई बात हुई॥ आज़दमहोत्सव में आज़ादी से फ़रियाद हुई, क्यों ना मेरे देश की मिट्टी पहले सी आबाद हुई... 🇮🇳सभी को इस बार भी आज़दमहोत्सव की हार्दिक बधाई🇮🇳 💐जय हिंद-जय भारत💐 ©Death_Lover #happy_independence_day #प्रेम #आज़ादी #आज़दमहोत्सव #देश #मेरा_देश
#happy_independence_day #प्रेम #आज़ादी #आज़दमहोत्सव #देश #मेरा_देश
read moreDeath_Lover
वक़्त के साथ जिया हूँ, वक़्त के साथ मरूँगा॥ आज़ाद पैदा हुआ था, आज़ाद हूँ और अब आज़ाद ही रहूँगा॥ ◆●परमात्मने नमः●◆ ©Death_Lover #मेरे_राम #जागृति #जागरूक #आध्यात्मिक #आज़ादी #आत्मा #बन्धन #Awareness #Wakeup #yaadein
MOTIVATIONAL & PHYSCHOLOGICAL POST (by ANAND_KUMAR_YADAV)(@anand62648) https://www.facebook.com/profile.php?id=100077671257255&mibextid=ZbWKwL https://www.youtube.com/@anand62648
नीरा आर्य- जेल में जब अंग्रेजो द्वारा मेरे स्तन काटे गए. नीरा आर्य भारत वर्ष की आज़ादी पूरी दुनिया में सबसे विचित्र प्रकार की हैं। भारत की आज़ादी के बारे में कुछ बात बड़ा ही आश्चर्यजनक हैं जैसे की कहा जाता है "बिन खडग बिन ढाल गाँधी तूने कर दिया कमाल" इसका अर्थ यह हुआ की बिना किसी हिंसा के गाँधी जी आपने भारत को आज़ादी दिलाकर कमाल कर दिया। लेकिन क्या सही में बिना एक बून्द खून बहाए गाँधी जी के अहिंसात्मक आंदोलन मात्र से भारत को आज़ादी मिली नीरा आर्य के जीवन पर एक मूवी निकलने की भी खबर कई बार आई हैं। नीरा आर्या एक महान देशभक्त, क्रन्तिकारी, जासूस, सवेदनशील लेखक, जिम्मेदार नागरिक, साहसी और स्वाभिमानी महिला थी। जिन्हे गर्व और गौरव के साथ याद किया जाता हैं। हैदराबाद की महिला नीरा आर्या को पेदम्मा कहते थे।नीरा आर्या ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्राण की रक्षा के लिए सेना में अफसर अपने पति #जयकांतदास की हत्या कर दी थी। मौका देखकर जयकांत दास ने सुभाष चंद्र बोस पर गोलियाँ दागी लेकिन वो गोली सुभाष बाबू के ड्राइवर को जा लगी लेकिन इस दौरान नीरा आर्या ने अपने पति जयकांत दास के पेट में खंजर घोप कर हत्या कर दी और सुभाष बाबू के प्राणो की रक्षा की।अपने पति हत्या करने के कारण सुभाष बाबू ने नीरा आर्या को नागिन कहा था। आज़ाद हिन्द फौज के समर्पण के बाद जब दिल्ली के लाल किले में मुक़दमे चला तब आज़ाद हिन्द फौज के सभी सिपाही बरी कर दिए गए लेकिन नीरा आर्या अपने अंग्रेज अफसर पति की हत्या के आरोप में काले सजा सुनाई गई तथा वह इन्हे घोर यातनाएँ दी गई। आज़ादी के बाद नीरा आर्या ने फूल बेच कर जीवन यापन किया।नीरा आर्या के भाई बसंत कुमार ने भी आज़ादी के बाद सन्यासी बनकर जीवन यापन किया था। स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका पर नीरा आर्या ने अपनी आत्मकथा भी लिखी हैं। उर्दू लेखिका फरहाना ताज को नीरा आर्या ने अपने जीवन के अनेक प्रसंग सुनाये थे। प्रसंगो के आधार पर फरहान ताज ने एक उपन्यास भी लिखा हैं, आज़ादी के जंग में नीरा आर्या के योगदान को रेखांकित किया गया हैं। उन्होंने अपनी आत्मकथा में काला पानी सजा के दौरान उनके साथ हुवे अमानवीय घटना के बारे में लिखा हैं की"मैं जब कोलकत्ता जेल से अंडमान के जेल में पहुँची, तो हमारे रहने का स्थान वही कोठरियाँ थी, जिनमे अन्य राजनितिक अपराधी महिला रही थी अथवा रहती थी।हमें रात के 10 बजे कोठरियों में बंद कर दिया गया और चटाई, कम्बल का नाम भी नहीं सुनाई पड़ा। मन में चिंता होती थी इस गहरे समुद्र में अज्ञात द्वीप में रहते स्वतंत्रता कैसे मिलेगी, जहाँ अभी तो ओढ़ने बिछाने का ध्यान छोड़ने की आवश्यकता आ पड़ी हैं जैसे-तैसे जमीं पर लोट लगाई और नींद भी आ गई। लगभग 12 बजे एक पहरेदार दो कम्बल ले कर आया और बिना बोले-चाले ही ऊपर फेक कर चला गया। कम्बलो का गिरना और नींद का टूटना भी एक साथ ही हुआ। बुरा तो लगा लेकिन कम्बलो को पाकर संतोष भी आया।अब केवल वही एक लोहे के बंधन का कष्ट और रह-रहकर भारत माता से जुदा होने का ध्यान साथ में था।सूर्य निकलते ही मुझे खिचड़ी मिली और लोहार भी आ गया, हाथ का सांकल काटते समय चमड़ा भी कटा परन्तु पैरो में से आड़ी-बेड़ी काटते समय केवल दो-तीन बार हथौड़ी से पैरो की हड्डी को जाँचा की कितनी पुष्ट हैं। मैंने एक बार दुखी होकर कहा "क्या अँधा हैं, जो पैर में मारता हैं ? पैर क्या हम तो दिल में भी मार देंगे क्या कर लोगी ? उसने मुझे कहा था। तुम्हारे बंधन में हूँ कर भी क्या सकती हूँ ? फिर मैंने उसके ऊपर थूक दिया और बोला औरत की इज़्ज़त करना सीखो। जेलर भी साथ में था उसने कड़क आवाज में कहा "तुम्हे छोड़ दिया जाएगा, यदि तुम सुभाष चंद्र बोस का ठिकाना बता दोगी"भारत के पाठ्यपुस्तकों से पता चलता हैं की पूरी दुनिया में एकमात्र आज़ादी भारत की आज़ादी हैं जिसको बिना खडग बिना ढाल यानि की बिना हिंसा के एक क्रूर हिंसात्मक शासक(अंग्रेज) से प्राप्त किया गया हैं। जबकि अन्य कई इतिहासकारो का कहना हैं की लाखो क्रांतिकारियों के प्राणो के बलिदान का परिणाम भारत की आज़ादी हैं।तथ्यों पर ध्यान देने से पता चलता हैं की गुलामी काल में जिन्होंने अपने पेट और अपने स्वार्थ की चिंता से दूर सिमित संसाधन होते हुवे भी अंग्रेजो से स्वतंत्रता की लड़ाइ लड़ते हुवे अपने प्राण दे दिए उनको भुला दिया गया और जिन्होंने अंग्रेजो के साथ उनके महलो में लंच डिनर किया, उनके साथ हवाई जहाज पर घूमें। #नीराआर्यवीरांगना #जयकांतदास #उर्दूलेखिकाफरहानाताज #सुभाषचंद्रबोस #आज़ादी #नीराआर्य #क्रांतिकारियों ----------------------------------------------------------------- Follow me friends on Facebook ©MOTIVATIONAL & PHYSCHOLOGICAL POST (by ANAND_KUMAR_YADAV)(@anand62648) https://www.facebook.com/profile.php?id=100077671257255&mibextid=ZbWKwL https://www.youtube.com/@anand62648 Follow me friends on Facebook pls understand support me now 👉 #anand62648 #anand62648shorts here my group link https://www.facebook.com/groups/1709480462845565/?ref=share
Follow me friends on Facebook pls understand support me now 👉 #anand62648 #anand62648shorts here my group link https://www.facebook.com/groups/1709480462845565/?ref=share
read moreAnjali Verma
पिंजरा भले ही सोने का हो पर परिंदे की चाह आज़ादी है.. और चूड़ियां भले ही सोने की हो पर स्त्री की चाह आज़ादी है। ©Anjali Verma #IndependenceDay #स्त्री #आज़ादी #जश्न_ए_आजादी
#IndependenceDay #स्त्री #आज़ादी #जश्न_ए_आजादी
read moreNisha
आज़ादी की तलब बहोत है, कैद से मगर इश्क़ भी कम नहीं। #आज़ादी#कैद#इश्क़#NZ#yqbaba#yqdidi
Harshit Mishra
आज़ादी सपनों को पाने की, आज़ादी समानता की, आज़ादी संकीर्ण मानसिकता की, आज़ादी समान संवेदना की, अनुशासित आज़ादी, आत्मनिर्भर बनने की आज़ादी, आज़ादी के दिन हम संकल्प ले परस्पर सहयोग की। तब होगी सही मायने में आज़ादी। #स्वतंत्रतादिवस #आज़ादी #कविता #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqdidi
Raj Shekhar Kumar
आज़ादी कैसे मिली है बच्चों को बताया कीजिए एक माँ को कभी सौतेली लगने का डर ना रहे #आज़ादी#yqbaba#yqdidi#yqbhaijan
#आज़ादी#yqbaba#yqdidi#yqbhaijan
read moreNii 1n only
आज़ादी तब मिलती है जब प्रण लेते है बेड़ियों को काट देने का जब हम अस्वीकार कर देते हैं घुटन को जब हम आसमां की ऊँचाई और अपने पंखों की उडान को नापना शुरु कर देते हैं जब हम हौसलों को धार देते हैं जब हम हारने के डर को जलाते हैं जब हम जीत हर कीमत पर छीन लाते हैं आज़ादी तब मिलती है... #आज़ादी #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#आज़ादी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read more