Find the Best poetryofsjt Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrumi poetry 100 quotes on life love and happiness, poetry quotes about love and life, poetry my love for you, love and sad poetry in urdu, sad and love poetry in urdu,
Poetry Of SJT
एक उम्र गुजरने के बाद भी याद आते हो, बिना मौसम तुम बरसात बन के आते हो, मैं उजड़ा जैसे गुलशन के चमन का फ़ूल, तुम हरपल इक नई बहार बन के आते हो, बीतती रात का ठहरा पल नज़र आते हो, टूटे ख्वाबों का पुराना कल नज़र आते हो, मुश्किलें तमाम पीछे पड़ीं हों मेरे लेकिन, हमेशा मुसीबत में तुम हल नज़र आते हो, ©Poetry Of SJT एक उम्र गुजरने के बाद भी याद आते हो, बिना मौसम तुम बरसात बन के आते हो, मैं उजड़ा जैसे गुलशन के चमन का फ़ूल, तुम हरपल इक नई बहार बन के आते हो, बीतती रात का ठहरा पल नज़र आते हो, टूटे ख्वाबों का पुराना कल नज़र आते हो, मुश्किलें तमाम पीछे पड़ीं हों मेरे लेकिन,
एक उम्र गुजरने के बाद भी याद आते हो, बिना मौसम तुम बरसात बन के आते हो, मैं उजड़ा जैसे गुलशन के चमन का फ़ूल, तुम हरपल इक नई बहार बन के आते हो, बीतती रात का ठहरा पल नज़र आते हो, टूटे ख्वाबों का पुराना कल नज़र आते हो, मुश्किलें तमाम पीछे पड़ीं हों मेरे लेकिन,
read morePoetry Of SJT
.................. ....................... ©Poetry Of SJT अनुमानित सात वर्ष का प्यार, बस कुछ पल में ही बदल गया, बदल गईं फिर सारी रस्में कस्में, वादों का भी मौसम बदल गया, संग देखे उन ख्वाबों का टूटना, मानो मातम में सब बदल गया, तुम संग जीने की ख्वाहिश थी,
अनुमानित सात वर्ष का प्यार, बस कुछ पल में ही बदल गया, बदल गईं फिर सारी रस्में कस्में, वादों का भी मौसम बदल गया, संग देखे उन ख्वाबों का टूटना, मानो मातम में सब बदल गया, तुम संग जीने की ख्वाहिश थी,
read morePoetry Of SJT
जिनको सींचा था हमने कड़ी धूप में , उजाड़ गुलशन मेरा बागवान हो गए, जिन पत्थर ने हथौड़ी की मार न सही, आज मन्दिर में जाकर भगवान हो गए, जिनको इंसानियत की ख़बर ही नहीं, हमसे कहते हैं की हम शैतान हो गए , देखलो पलट के अपना पुराना चरित्र, आज बतला रहे हो तुम इंसान हो गए, ©Poetry Of SJT जिनको सींचा था हमने कड़ी धूप में , उजाड़ गुलशन मेरा बागवान हो गए, जिन पत्थर ने हथौड़ी की मार न सही, आज मन्दिर में जाकर भगवान हो गए, जिनको इंसानियत की ख़बर ही नहीं, हमसे कहते हैं की हम शैतान हो गए , देखलो पलट के अपना पुराना चरित्र,
जिनको सींचा था हमने कड़ी धूप में , उजाड़ गुलशन मेरा बागवान हो गए, जिन पत्थर ने हथौड़ी की मार न सही, आज मन्दिर में जाकर भगवान हो गए, जिनको इंसानियत की ख़बर ही नहीं, हमसे कहते हैं की हम शैतान हो गए , देखलो पलट के अपना पुराना चरित्र,
read morePoetry Of SJT
ख़ुद बाज़ार का उनको होने न दिया, पर वो ख़ुद में ही ख़ुद बाज़ार हो गए, देखते देखते क्या से क्या हो गया , प्यार के अब बड़े खरीददार हो गए, ©Poetry Of SJT ख़ुद बाज़ार का उनको होने न दिया, पर वो ख़ुद में ही ख़ुद बाज़ार हो गए, देखते देखते क्या से क्या हो गया , प्यार के अब बड़े खरीददार हो गए, #poetryofsjt #Hindi #kavita #poem #Shayar #Love
ख़ुद बाज़ार का उनको होने न दिया, पर वो ख़ुद में ही ख़ुद बाज़ार हो गए, देखते देखते क्या से क्या हो गया , प्यार के अब बड़े खरीददार हो गए, #poetryofsjt #Hindi #kavita #poem #Shayar Love
read morePoetry Of SJT
जिन किनारों ने बहने दिया न कभी, वेग से बह के पानी की धार हो गए, सागर से मिलने की तमन्ना लिए, स्वार्थ की नांव बनाकर सवार हो गए, ©Poetry Of SJT जिन किनारों ने बहने दिया न कभी, वेग से बह के पानी की धार हो गए, सागर से मिलने की तमन्ना लिए, स्वार्थ की नांव बनाकर सवार हो गए, . #river #poetryofsjt #Hindi #status #Poetry #Love #Shayar #kavita #writer #Life
Poetry Of SJT
चांद थे वो कभी आसमां के मेरे , मेरे दामन के अब दागदार हो गए , जिस सितारे से कल किया रूबरू , उसकी रौशनी से चमकदार हो गए, ©Poetry Of SJT चांद थे वो कभी आसमां के मेरे , मेरे दामन के अब दागदार हो गए , जिस सितारे से कल किया रूबरू , उसकी रौशनी से चमकदार हो गए, . . . .#poetryofsjt #hindi #poetry #yqdidi #kavita #yqquotes #latest #recent4recent #newpost
चांद थे वो कभी आसमां के मेरे , मेरे दामन के अब दागदार हो गए , जिस सितारे से कल किया रूबरू , उसकी रौशनी से चमकदार हो गए, . . . .#poetryofsjt #Hindi poetry #yqdidi #kavita #yqquotes #latest #recent4recent #newpost
read morePoetry Of SJT
कल तलक जिसको समझाता रहा, आज देखो वही समझदार हो गए, हमसे करते रहे वो बेवफाई सनम, गैर के होते ही वो वफादार हो गए, ©Poetry Of SJT कल तलक जिसको समझाता रहा, आज देखो वही समझदार हो गए, हमसे करते रहे वो बेवफाई सनम, गैर के होते ही वो वफादार हो गए, #fish #poetryofsjt #Night #Love #Life #Poetry #Nojoto #Hindi
कल तलक जिसको समझाता रहा, आज देखो वही समझदार हो गए, हमसे करते रहे वो बेवफाई सनम, गैर के होते ही वो वफादार हो गए, #fish #poetryofsjt #Night Love Life Poetry #Hindi
read morePoetry Of SJT
बोझिल रात लगती है नहीं कटती तुम्हरे बिन, यादों में ही आते हो कभी ख्वाबों में आ जाओ , तमन्ना तुमसे है अब रूबरू होने की ओ जाना, मुकम्मल मिल जाओ या सांसों में समा जाओ, कहती है तुम्हारे बिन अब तो रह नहीं सकती, जुदाई का ज़हर लेकिन अब तो पी नहीं सकती, बहुत दिल को संभाला है बगावत न कर दे ये, ज़िन्दगी तुम्हारे बिन मगर अब जी नहीं सकती, मुझे मालूम है किनारा तुम मेरे हो नहीं सकते, मगर ये भी पता है की मुझे तुम खो नहीं सकते, रहा जब तक तुम्हारा साथ मैं साथ निभाऊंगी, ये हमारे प्यार के मोती कहीं गुम हो नहीं सकते, मानती हूं ज़माने के गुनहगारों में मैं सामिल हूं, मगर ये भी तो सच है कि यारों में मैं सामिल हूं, ज़माने की मुझे बिलकुल भी परवाह नहीं है पर, तुम्हारे मैं मगर लेकिन शुक्रगुजारों में सामिल हूं, हर इक ग़म को सहती है मगर बस मुस्कुराती है, कहूं मैं कुछ भी उससे तो सब सच मान जाती है, समन्दर में कहीं फिर दूर जाकर लौट आना हो, अनहोनी होने से पहले सब कुछ जान जाती है, कभी सवेरा खुशियों का होगा उसे विश्वास है पूरा, कभी मेरी मेहनत रंग लाएगी उसे आभास है पूरा, उसे डर इस बात का है की कदम न डगमगा जाएं, मेरे कदमों में मंजिल हो उसका अब प्रयास है पूरा , ©Poetry Of SJT #पगली_दीवानी_3 बोझिल रात लगती है नहीं कटती तुम्हरे बिन, यादों में ही आते हो कभी ख्वाबों में आ जाओ , तमन्ना तुमसे है अब रूबरू होने की ओ जाना, मुकम्मल मिल जाओ या सांसों में समा जाओ, कहती है तुम्हारे बिन अब तो रह नहीं सकती,
#पगली_दीवानी_3 बोझिल रात लगती है नहीं कटती तुम्हरे बिन, यादों में ही आते हो कभी ख्वाबों में आ जाओ , तमन्ना तुमसे है अब रूबरू होने की ओ जाना, मुकम्मल मिल जाओ या सांसों में समा जाओ, कहती है तुम्हारे बिन अब तो रह नहीं सकती,
read morePoetry Of SJT
...........,....... ©Poetry Of SJT जन्म हो गया कारागार में योगेश्वर भगवान का, घोरतिमिर क्षय हो जाए नाम लेत राधे श्याम का, जड़वत सब जग हो गया सुन मुरली की तान को, जन जन में विस्तार करो अब गीता के ज्ञान का, जिनके प्रेम में व्याकुल भटकें ओ मेरे प्यारे मोहन, सब भक्तन सब गोपिन के अंखियन के तारे मोहन, प्रेमसुधा रसपान करा के भूल न जाना तुम हमको,
जन्म हो गया कारागार में योगेश्वर भगवान का, घोरतिमिर क्षय हो जाए नाम लेत राधे श्याम का, जड़वत सब जग हो गया सुन मुरली की तान को, जन जन में विस्तार करो अब गीता के ज्ञान का, जिनके प्रेम में व्याकुल भटकें ओ मेरे प्यारे मोहन, सब भक्तन सब गोपिन के अंखियन के तारे मोहन, प्रेमसुधा रसपान करा के भूल न जाना तुम हमको,
read morePoetry Of SJT
एक पंछी का घोंसला बिखरने लगा , कुछ लोगों का चेहरा निरखरने लगा , कुछ मसीहा बनेंगे सिर्फ़ दिखावा को , कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को , ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन , जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन , जो तमाशा देखकर मुस्कुरा रहे हैं आज , बाहर व्याकुल मन में हर्षा रहे हैं आज , खुशियां मानो मेरे घर का रास्ता भूल गईं , मुझसे क्या है वो शायद वास्ता भूल गईं , हर रात के बाद उम्मीदों की सुबह होती है , जो चलता रहता है उसी की फतह होती है , ©Poetry Of SJT एक पंछी का घोंसला बिखरने लगा , कुछ लोगों का चेहरा निरखरने लगा , कुछ मसीहा बनेंगे सिर्फ़ दिखावा को , कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को , ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन , जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन ,
एक पंछी का घोंसला बिखरने लगा , कुछ लोगों का चेहरा निरखरने लगा , कुछ मसीहा बनेंगे सिर्फ़ दिखावा को , कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को , ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन , जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन ,
read more