Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पंछी का घोंसला बिखरने लगा , कुछ लोगों का चेहर

एक  पंछी का घोंसला  बिखरने लगा ,
कुछ लोगों का चेहरा  निरखरने लगा ,

कुछ मसीहा बनेंगे  सिर्फ़ दिखावा को ,
कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को ,

ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन ,
जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन ,

जो तमाशा देखकर मुस्कुरा रहे हैं आज ,
बाहर व्याकुल  मन में  हर्षा रहे हैं आज ,

खुशियां मानो मेरे घर का रास्ता भूल गईं ,
मुझसे क्या है  वो शायद  वास्ता भूल गईं ,

हर रात के बाद उम्मीदों की सुबह होती है ,
जो चलता रहता है उसी की फतह होती है ,

©Poetry Of SJT एक  पंछी का घोंसला  बिखरने लगा ,
कुछ लोगों का चेहरा  निरखरने लगा ,

कुछ मसीहा बनेंगे  सिर्फ़ दिखावा को ,
कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को ,

ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन ,
जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन ,
एक  पंछी का घोंसला  बिखरने लगा ,
कुछ लोगों का चेहरा  निरखरने लगा ,

कुछ मसीहा बनेंगे  सिर्फ़ दिखावा को ,
कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को ,

ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन ,
जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन ,

जो तमाशा देखकर मुस्कुरा रहे हैं आज ,
बाहर व्याकुल  मन में  हर्षा रहे हैं आज ,

खुशियां मानो मेरे घर का रास्ता भूल गईं ,
मुझसे क्या है  वो शायद  वास्ता भूल गईं ,

हर रात के बाद उम्मीदों की सुबह होती है ,
जो चलता रहता है उसी की फतह होती है ,

©Poetry Of SJT एक  पंछी का घोंसला  बिखरने लगा ,
कुछ लोगों का चेहरा  निरखरने लगा ,

कुछ मसीहा बनेंगे  सिर्फ़ दिखावा को ,
कुछ ताक जमाए बैठे हैं बस धावा को ,

ज़िंदगी सबका हिसाब करेगी एक दिन ,
जो बोया है वही फ़सल कटेगी एक दिन ,