एक उम्र गुजरने के बाद भी याद आते हो,
बिना मौसम तुम बरसात बन के आते हो,
मैं उजड़ा जैसे गुलशन के चमन का फ़ूल,
तुम हरपल इक नई बहार बन के आते हो,
बीतती रात का ठहरा पल नज़र आते हो,
टूटे ख्वाबों का पुराना कल नज़र आते हो,
मुश्किलें तमाम पीछे पड़ीं हों मेरे लेकिन, #poem#Shayari#shayaari#poetryofsjt
Poetry Of SJT
अनुमानित सात वर्ष का प्यार,
बस कुछ पल में ही बदल गया,
बदल गईं फिर सारी रस्में कस्में,
वादों का भी मौसम बदल गया,
संग देखे उन ख्वाबों का टूटना,
मानो मातम में सब बदल गया,
तुम संग जीने की ख्वाहिश थी, #Hindi#कविता#poetryofsjt
Poetry Of SJT
अब कहां वो गुज़रे ज़माने रहे,
अब कहां वो दोस्त पुराने रहे,
मुफलिसी दौर से गुजरते सभी,
अब कहां प्यार के ख़ज़ाने रहे,
.
#friends#Dosti#yari#dost#Poetry
Poetry Of SJT
जिनको सींचा था हमने कड़ी धूप में ,
उजाड़ गुलशन मेरा बागवान हो गए,
जिन पत्थर ने हथौड़ी की मार न सही,
आज मन्दिर में जाकर भगवान हो गए,
जिनको इंसानियत की ख़बर ही नहीं,
हमसे कहते हैं की हम शैतान हो गए ,
देखलो पलट के अपना पुराना चरित्र, #story#Hindi#poem#kavita#gazal#fish#kahani#समाज#poetryofsjt
Poetry Of SJT
ख़ुद बाज़ार का उनको होने न दिया,
पर वो ख़ुद में ही ख़ुद बाज़ार हो गए,
देखते देखते क्या से क्या हो गया ,
प्यार के अब बड़े खरीददार हो गए,
#poetryofsjt#Hindi#kavita#poem#Shayar Love #कविता
कल तलक जिसको समझाता रहा,
आज देखो वही समझदार हो गए,
हमसे करते रहे वो बेवफाई सनम,
गैर के होते ही वो वफादार हो गए,
#fish#poetryofsjt#Night Love Life Poetry #Hindi#शायरी
Poetry Of SJT
#पगली_दीवानी_3
बोझिल रात लगती है नहीं कटती तुम्हरे बिन,
यादों में ही आते हो कभी ख्वाबों में आ जाओ ,
तमन्ना तुमसे है अब रूबरू होने की ओ जाना,
मुकम्मल मिल जाओ या सांसों में समा जाओ,
कहती है तुम्हारे बिन अब तो रह नहीं सकती, #story#Hindi#कविता#poetryofsjt
Poetry Of SJT
जन्म हो गया कारागार में योगेश्वर भगवान का,
घोरतिमिर क्षय हो जाए नाम लेत राधे श्याम का,
जड़वत सब जग हो गया सुन मुरली की तान को,
जन जन में विस्तार करो अब गीता के ज्ञान का,
जिनके प्रेम में व्याकुल भटकें ओ मेरे प्यारे मोहन,
सब भक्तन सब गोपिन के अंखियन के तारे मोहन,
प्रेमसुधा रसपान करा के भूल न जाना तुम हमको, #poem#RadhaKrishna#समाज#KrishnaJanmashtami#radheshyam#poetryofsjt