Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best zindagi_ke_rang_queen_sang Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best zindagi_ke_rang_queen_sang Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouta love story zindagi in hindi, love you zindagi full movie online, with zindagi song, love u zindagi movie download, with zindagi sawaari,

  • 1 Followers
  • 4 Stories

Sweta

सामने खड़ी है मौत हमें आँखें लड़ाना है
दिल में दहशत पर हौंसला ना खोना है !!!

जिन्दगी - से - जिन्दगी की  जंग है 
हंसते - हंसते मौत  को  गले  लगाना है !!!

हाँ " Queen "डर  के आगें जीत  है 
हमें तो  हर  इक पल  मुस्कुराना है  !!!
 #squeen #dar_ke_aage_jeet_hai
#apni_mushkan_na_khona_h
#dar_ka_saya_fir_bhi_dill_mushkuraya
#yqdidi #zindagi_ke_rang_queen_sang 
#life#coronavirus

Sweta

चिराग़ - ए - उल्फ़त का जला कर 
ना  जाने  क्यों  वो  खफ़ा  हो  गए

हम तन्हाई में ढूढते रहें अपना अक्स 
वो  क्यों  हमसे  अब  जुद़ा  हो  गए 

दिल - ए - कसूर क्या था हम सोचते रहें 
सुना है वो किसी और पर फ़िदा हो गए 

वो अहद - ए - वफ़ा  निभाते  रहें 
और हम बिना बात ही बे - वफ़ा हो गए 

जिन्दगी के कई रंग है " Queen "अब
मुफ़लिसी  में  भी  जिन्दगी  रज़ा  हो  गए ।। #zindagi_ke_rang_queen_sang #squeen 
#zindagi_ke_musafir #dard #life #मुफ़लिसी #yqdidi  #potery

Sweta

तेरी तस्वीर को लिए कब्र में सो जाएंगे 
हम तेरे लिए, जिन्दा  दफ़न हो जाएंगे

तू आना मेरी क्रब पर हम इंतजार करेंगे
बेइंतहा सनम , हम तुम से  प्यार  करेंगे

मोमबत्ती  और  दिया जलाकर  जाना 
हम उसी  रोशनी  में ,तेरा दीदार करेंगे

फूलों में बस  गुलाब  ही साथ  लाना 
हम उन  काटों , से भी  प्यार  करेंगे 
 
मेरी कब्र पर ,तुम  आँसू  ना  गिराना
जाम समझ हम उसे  भी  पी  जाऐंगे 

सुनों  बस  एक मुस्कान  देकर जाना 
हम तो कब्रिस्तान में भी जश्न मनाऐंगे !!!  #squeen #yqdidi #dard #love#sirftum 
#yqdidi #zindagi_ke_rang_queen_sang
 #antim_safar_zindagi_ka

Sweta

कभी  खुशियों  में  बेकरार  जिन्दगी
जैसे  किसी दुकान  पे उधार  जिन्दगी

बसंत में नऐं कलियों की बहार जिन्दगी 
तो पतझड़ में धूल की तलबगार जिन्दगी

फूलों की खुशबूँ में आबाद  जिन्दगी
तो कभी काँटों में दर्द का एहसास जिन्दगी

दिल में उम्मीदों का चिराग  जिन्दगी
तो कभी  बुझता  हुआ  अरमान जिन्दगी

कोई ना समझा ये कैसी किताब जिन्दगी
तन्हाई में गिरते आँसुओं का हिसाब जिन्दगी

जब - जब मैं ने पढ़ने की कोशिश की " Queen "
तो समझ आया दर्द का ही नाम  जिन्दगी !!!!!! #squeen #zindagi_ki_dashtan#zindagi _ek pheli #yqdidihindi #life #adhurikahani #zindagi_ke_rang_queen_sang

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile