Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best anupamgazals Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best anupamgazals Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthe anupam kher show, hindi bhajan by anup jalota 110, aayu and anu show, saiyami kher and anupam kher, kirron kher and anupam kher,

  • 1 Followers
  • 12 Stories

SUNIL MADAAN

Pic : Designed by me 🙈🙆🏻‍♂️😛 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️ #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #anupamgazals #ehsaas #rumaal Reposted with modification 💝💝

read more
🔥   ग़ज़ल   🔥

मेरे हर सवाल का, आज मुझे जवाब मिला
तेरे भेजे इस ख़त में, मेरा दिया, वो रूमाल मिला
🎶 🎶 🎶
आज इसकी महक में, कुछ और भी, शामिल है
तेरे हाथों की, वो छुहन का, इस में मुझे ख़्याल मिला
🎶 🎶 🎶
यह इसके इस कोने में, यूँ लगा, लाल सा क्यों है
अरे ये तो तेरे होंठों की, लाली का, मुझे जलाल मिला
🎶 🎶 🎶
इसे तुम्हें दिया था मैंने, कभी जब, बारिश थी थमी
तभी तो तेरे, सुखाते गेसूओं का, इस पे इक बाल मिला
🎶 🎶 🎶
हाय यह तो, कुछ उदास सा, लग रहा है अब मुझे
तेरी आदत जो पड़ गई, है इसे, मुझे तो यह, है आज मिला
🎶 🎶 🎶
सुबह से शाम, यह तेरे, बहुत करीब रहा होगा ज़ालिम
चूमता होगा, तेरे गालों को, हर तरफ इसका, निशान मिला
🎶 🎶 🎶
तेरी आँखों का काज़ल, आज भी, इसके कोने में है फैला
मेरी यादों में तुम, कितना जागे हो, यह तेरा पैगाम मिला
🎶 🎶 🎶
यह इसके, इस कोने में यूँ, थमी सी नमी क्यों है
हाय ये तो तेरे अश्कों का, महकता मुझे, है गुलाब मिला
🎶 🎶 🎶
तूने इसे, अपने सीने से, लगाया तो जरूर होगा
तभी तो, तेरी धड़कनों का इसमें, मुझे एहसास मिला
🎶 🎶 🎶— % & Pic : Designed by me 🙈🙆🏻‍♂️😛
Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️
#anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #anupamgazals #ehsaas #rumaal

Reposted with modification 💝💝

SUNIL MADAAN

Pic : Designed by me 🙈🙆🏻‍♂️😛 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️ #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #anupamgazals #ishq #gazal Thanx all of you maah dear friends for your sweet poke 🙋🏻‍♂️🎸🎶🍕🍫 🦋Nadaan 🌹 Princess🦋 (Literally poke) 😂 M̮ i̮s̮s̮ G̮a̮r̮i̮m̮a̮ Sistu Deepak Patel bro

read more
🔥   ग़ज़ल  🔥

खुद से ही बात कर, अरे मुस्कुराता है क्या कोई
जब सामने हो, उनका चेहरा, तो क्या, रह पाता है कोई
🎶 🎶 🎶
वो हर पल, मेरे जहन में, बस गए हैं अब, मेरे हजूर
तन्हाँ कहाँ हूँ मैं अब, बातें कर कर, मुझ को हँसाता है कोई
🎶 🎶 🎶
वो पास आ के पहलू में, मेरे कन्धे पे, रख देते हैं जो सर
वो हैं बेख़बर, उनकी धड़कनों से, महक जाता है कोई
🎶 🎶 🎶
इक आशियाँ बना के, दिल में मेरे, कर रहे वो, रह गुज़र
मखमली चादर में लिपटे, जैसे साथ मेरे, लेटा है कोई
🎶 🎶 🎶
छू लेता हूँ उनके होंठों को, अक्सर मैं यूँही ऊँगलीयों से
यह ख़्वाब, हकीकत के कुछ पल, यूँ चुरा लेता है कोई
🎶 🎶 🎶
तलब है मिलने की, वो जानते हैं, मेरे दिल के जानिब
मगर हँस कर, टाल मटोल कर, मुझे बहला जाता है कोई
🎶 🎶 🎶
बरसती हैं बारिशें, पल पल, यादों की उन की, रात भर
वो सुबह भी, बन ओंस, पूरा दिन मेरा, यूँ भिगो जाता है कोई
🎶 🎶 🎶
वो देर रात आ कर, मुझे सोने की, हिदायत दे जाते हैं अक्सर
ख़ुद ही नींद मेरी उड़ा के, ऐसे क्या, अरे कह जाता है कोई
🎶 🎶 🎶
इश्क है तेरे, मासूम से चेहरे से, है जो प्यारी सी सादगी
हाय, यह मुझे, कुछ इस कदर, दिवाना बना जाता है कोई
🎶 🎶 🎶 Pic : Designed by me 🙈🙆🏻‍♂️😛
Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻‍♂️
#anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #anupamgazals #ishq #gazal

Thanx all of you maah dear friends for your sweet poke 🙋🏻‍♂️🎸🎶🍕🍫
🦋Nadaan 🌹 Princess🦋 (Literally poke) 😂
M̮ i̮s̮s̮ G̮a̮r̮i̮m̮a̮ Sistu
Deepak Patel bro

SUNIL MADAAN

*****     ग़ज़ल     *****

गिले शिकवों से अब, बस यूँ नाता है मेरा
ज़ख्म कितना गहरा है, जो पाया मैंने
मेरा दिल चीर के, तुम देखो तो ज़रा
          गिले शिकवों से अब . . . 

आती हो तुम रोज, दिल के कमरे में जो मेरे
तेरे आने से यूँ सूकूँ मिलता है मुझे कि फिर
नींद आती है रख के सर, मुझे यूँ कदमों में तेरे
अपनी गोद से सर मेरा, हटा के देख तो ज़रा
          गिले शिकवों से अब  . . . 

जाँ अटक जाती है कहीं, जब तेरी आहट ना मिले मुझे
देखते देखते फिर राह तेरी कटती है सारी रात मेरी
करवटें बदल-बदल बस तकिये को भीगोते रहता हूँ
कभी आ कर इसकी नमी को तू देख तो ज़रा
         गिले शिकवों से अब  . . .  #anupamgazals #anupamsongs
#yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

*****     ग़ज़ल     *****

प्यार की किश्ती इश्क के समुन्द्र में उतारी तो थी
मगर शायद पानी कम था वरना यह तो बह जाने को थी

धूप में भी सावन का एहसास होने लगा था मुझे मगर
साजिश थी मौसम की अब नमी सी जो आने को थी

मैंने तो पकड़ा था उसका दामन मगर उसने छुड़ा लिया
मेरी तो नियत बस उसे डूबने से बचाने को थी

हम भी इस शहर को छोड़ने की तैयारी में लगे हैं जी जान से
होड़ जो लगी है अब उन से नई दुनिया जो वो बसाने को थी

खलल ना डाले कोई हम उन्हें कुछ लिखने में मसरूफ़ हैं
यह तख्ती अब लगी मेरे कमरे के बाहर कई सालों को थी #anupamgazals #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

*****     ग़ज़ल     *****

कभी सोचा ना था कि यूँ मुलाकात होगी
मिल के फिर बिछड़ने की यूँ बात होगी
कहनी थी तुमसे अभी बहुत सी बातें
सोचा ना था इस शाम की यूँ रात होगी

रेत की तरह सरकते गए यह पल हमसे
अब तो हर लम्हें में तेरी ही बस याद होगी 
तेरे साथ बिताए हर पल की तस्वीर है मेरी यादों में
यूँ अब तुम मेरी ज़िन्दगी के हर पल में मेरे साथ होगी

मिलने से पहले कभी थे हम यूँ अजनबी
लगता है अब तुम कब से ही मेरे यूँ साथ होगी
तुमसे बिछड़ने की बात अब कैसे मैं सहूँ
लगता हेै वो मेरी ज़िन्दगी की तब आखिरी रात होगी #anupamgazals
#anupamsongs #yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

*****     ग़ज़ल     *****

झुके-झुके यह नयन मेरे दिल के आरपार चलें
उड़ा के होश मेरे यह दिल को तार-तार चलें

छिप के पलकों में तेरी यूँ तो कई राज रहें
मिलती है जब यह नज़र तो दिल की यह बात कहें

आँखों की इस चिलमन को तुम यूँ सजाए बैठे हो हसीं
कौन सी मैं ग़ज़ल कहूँ जो तेरे हुस्न को बयां यूँ करे

इन बन्द झरोखों में है क्या ज़रा दिखा तो सही
शाम की ग़ज़ल है या निशा का कोई यहाँ चाँद रहे

उठा के एक बार तुम नज़रें मिला तो सही
नज़र ना कहीं लगे जो तुम्हें हम नज़रें यूँ उतार चलें #anupamgazals
#anupamsongs #yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

*****     ग़ज़ल     *****

हम ख़फा भी हों तो फिर भी तुम मुस्कुरा देते हो
अपनी इस अदा से तुम यूँ हमें मना लेते हो

हम तो दूर जाने की अगर लाख कोशिश भी करें
तुम अपनी बातों से हमें यूँ पास अपने बिठा लेते हो

अगर मन में हो कोई शिकायत भी हम से तुम्हारी
तो बस अपनी नज़रों से तुम नाराज़गी हम से जता लेते हो

हम तो कह देते हैं अलफाज़ों से जो मन में हो हमारे
मगर तुम तो बस अपनी खामोशी से मन का राज बता देते हो

जब करते हो ना तुम चले जाने की यूँ हम से बातें
तो हँसते-हँसते ही मेरे दोस्त क्यों तुम हमें बेवजह रूला देते हो #anupamgazals
#anupamsongs #yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

            *****   ग़ज़ल   *****

क्यों हम को इतना तुम रुला रहे हो
क्यों प्यार इतना हम से जता रहे हो
अभी तो जागे हैं तुम्हारे ही ख्यालों से
फिर से क्यों हम को यूँ सुला रहे हो

पुरानी शहर की उन गलियों में
फिर क्यों हमें तुम ले जा रहे हो
अपने घर का तुम पता बदल के
हमें क्यों यहाँ तुम छोड़े जा रहे हो

तुम्हारी उन आँखों में जो थी शरारत
उसको क्यों हम से छुपाए जा रहे हो
आँखों ही आँखों में जो किये थे वादे
आज क्यों उनको निभाए जा रहे हो

मेरी ख़ताएँ क्या पहले से कम हैं
जो और मुझसे करवाए जा रहे हो
यह मेरे हिस्से के दर्द को अब तुम यूँ 
अपने सीने से क्यों लगाए जा रहे हो #anupamgazals
#anupamsongs #yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

         🎵🎵🎵  ग़ज़ल  🎵🎵🎵

मेरी आँखों में बसी हो तुम बन के यूँ परी
मेरे दिल में छुपी हो तुम मेरी बन के कहीं

धूप सी खिली हो तुम मेरी अब ज़िन्दगी में
मेरी रूह को मिल गया है जैसे कोई रवि

तुम जो मांगोगे हमसे एक भी सितारा कहीं
तो चांद उतारेंगे जमीं पे हम तेरे लिए कई

तेरे चेहरे की मुस्कुराहट पर हो गए हैं फ़िदा
तेरी आंखों की मस्ती नहीं है इस जहां में कहीं

तेरी साँसों की महक बिखरेगी जहाँ भी कहीं
मेरे होंठों के निशां वहाँ बनेंगे हर जगह पे कई

जहाँ तक भी होगी तेरे कदमों की जमीं
मेरे अश्कों की मिलेगी वहाँ तुमको नमी #anupamgazals
#anupamsongs #yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry

SUNIL MADAAN

                 *****   ग़ज़ल   *****

मेरे हर सवाल का आज मुझे जवाब मिला
तेरे इस ख़त में मेरा दिया वो रूमाल मिला

आज इसकी महक में कुछ और भी शामिल है
तेरे हाथों की वो छुहन का यूँ मुझे ख़्याल मिला

यह इसके इस कोने में यूँ लगा दाग़ सा क्यों है
ये तो तेरे होंठों की लाली का मुझे जलाल मिला

इसे तुम्हें दिया था मैंने कभी जब बारिश थी थमी
ये तो तेरे सूखाते गेसूओं का मुझे इक बाल मिला

तूने इसे अपने सीने से लगाया तो जरूर होगा
तभी तो तेरी धड़कनों का यूँ मुझे एहसास मिला

यह इसके इस कोने में यूँ थमी सी नमी क्यों है
ये तो तेरे अश्कों का महकता मुझे गुलाब मिला #anupamgazals
#anupamsongs #yqsunilmadaan
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqshayari #yqpoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile