Find the Best kknitesh2022 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkkn holdings private limited, kkn, ites stands for, ites, machteq ites,
Nitesh Prajapati
"निःस्वार्थ प्रेम" प्रेम की परिभाषा है, प्रेमियों का बिना स्वार्थ के, दो आत्माओं का मिलन, बिना दाग का एक पवित्र रिश्ता, ना जिस्म की चाह, ना हवस की तलब, बस चाहत होती है तो सिर्फ, एक दूसरे के किरदार की। प्रेम क़ायनात की वो चिड़िया है, वह कब आ कर दिल पर बैठ जाए पता ही नहीं चलता, साथ गुजारे लम्हों के बाद, जब अकेले होते हैं हम, तो खलती है उसकी कमी हमें। एक नया एहसास जगाता है ज़हन मे, जब प्रेम का रंग चढ़ता है हल्के हल्के से, दुनिया की सबसे तुच्छ चीज भी, हमे नयाब लगने लगती है, किसी के सामने सर ना झुकाने वाला, उसके सामने पलके झुकाए खड़ा होता है। वह आदत भी हमारी, इबादत भी हमारी, वह दिली ख़्वाहिश भी हमारी, और जिंदगी भी हमारी। प्रेम का सच्चा मतलब है, बिना छुए इतना चाहना उसको की, दुःख में तेरे सिवा उसको कोई याद ना आए, प्रेम यानी की इज्ज़त, हमेशा इज्ज़त करना अपने हमराही की, इससे आपसी रिश्तो में समझदारी बढ़ेगी, और दोनों की ज़िंदगी हमेशा ही निखर जाएगी।— % & रचना क्रमांक :-8 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-8 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"पहली चुंबन" शाम का समा था, हल्की-हल्की सी हवाएं चल रही थी, बारिश का मौसम था,सूरज भी बादलों में छुपा था, हल्का हल्का अंधेरा भी छाया था,कायनात भी मेहरबान थी हम पे। अंधेरा भी बढ़ता ही जा रहा था,पास में बैठे हम दूरियां भी मिटती ही जा रही थी, बादल का यु गड़गड़ाना,और बारिश का लम्हा भी खिल पड़ा, और शुरू हो गई अचानक से रिमझिम बारिश की बूंदे। कुदरत ने चार चाँद लगा दिये हमारी मुलाकात में, तेज ठंडी का समा बढ़ता गया, और भाग के कोने में खड़े हो गए हम, और ठंडी से वो बाजू मे कांप रही थी, मैंने उसे सहारा देकर अपने आगोश में खींच लिया, वह एकदम से सहमी सी मेरी आँखों में देखने लगी, दोनों एक दूसरे की गरमाहट महसूस कर रहे थे, दोनों की नज़दीकियांँ इतनी बढ़ी की, मैंने उसके होंठ पर अपने होंठ रख दिए। वह पहली चुंबन का एहसास जैसे लगा की मिली हो जन्नत हमे, एक दूसरे में खोये हम होठों से होठों का रस पिये जा रहे थे हम, जवानी का जोश भी चढ़ते जा रहा था, और दिल की आग बढ़ती ही जा रहा थी। दिल तो चाहता था यह लम्हा कभी भी ख़त्म ही ना हो और, यूँ ही सिमट के रहे हम एक दूसरे मे ही। आज भी जब बारिश होती है तब वह पहले, चुंबन की याद ज़हन में ताज़ा हो जाती है, और सुना सुना सा मन यह मेरा, तेरी यादों से हरा भरा हो जाता है। -Nitesh Prajapati — % & रचना क्रमांक :-7 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-7 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"तेरी आगोश में" बाहों की दिली ख्वाइश होती है, कोई सच्चा हमदर्द आए, और समा ले अपनी आगोश में हमें ऐसे की, कभी भी जुदा ना करें अपने आप से। मिलता है एक अजीब सा सुकून, तेरी आगोश में, भूल के यह सारी दुनिया, बस खो जाऊँ तो सिर्फ तेरी बाहों में। किसी को आलिंगन देने का मतलब, दिल में कोई हवस होना ऐसा नहीं होता, आलिंगन देने का मतलब यह है कि, इंसान एक दूसरे से कितना नजदीक है, कि एक लड़की कभी मना नहीं करती, अपने साथी मित्र को आलिंगन देने में, विश्वास होता है उसको कितना, साथी मित्र के किरदार पर की, वह बिना ऐतराज़ के बाहों में भर लेती है उसको। किसी अपनों का आलिंगन की छुअन भी, दिल मे एक अजीब सी तसल्ली दे जाती है, पाकर उसके दिल की गरमाहट, भुला देती है दुनिया के सारे दुख दर्द पल में ही। — % & रचना क्रमांक :-6 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-6 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"सत्य वचन" मुँह से बोले अल्फाज़ कभी वापिस नहीं लिए जा सकते, एक बार बोला तूने जो वह निभाना पड़ता है जिंदगी भर, इसीलिए जब हो होशो हवास में और अपनी जुबान को निभाने में सक्षम, तभी किसी से वादा करना, जब भी बहुत खुश हो तब अपने आप पर काबू रखना, किसी को चंद लम्हों के लिए खुश करने के लिए कभी वचन मत देना। तेरे वादे से सामने वाले के मन में एक नई उम्मीद जगती है, वह तेरे पर एक आधार रखने लगता है, और जब हम उस वादे को निभा नहीं सकते, तो सामने वाला इंसान बहुत ही टूट जाता है। वचन तो है तीन शब्दों का समन्वय, लेकिन इसे निभाना बहुत ही कठिन है, कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास कुछ नहीं होता, फिर भी हम कुछ भी करके सामने वाले व्यक्ति की ख़्वाहिश हम पूरी करते हैं, क्योंकि हमारे लिए हम से भी ज्यादा सामने वाले की खुशी बहुत मायने रखती है। वचन देना है जिंदगी में तो दे अपने माँ बाप को, कि जिंदगी भर उसको अपने पास रखेगा और उसका अच्छे से ख्याल रखेगा, अपने बहन को दो की भाई होने का हमेशा फर्ज निभाएगा, अपने दोस्तों को दो कि हमेशा कायम रहेगी हमारी दोस्ती, अपने दिल से बेहद करीब अपनी पत्नी को भी एक वचन दो, की लोगों के बीच उसकी हमेशा इज्ज़त करेगा, उसको एक आजादी देगा अपने विचारों की। और आखिर में एक वचन खुद को भी दे तू, किसी का कभी बुरा मत सोचेगा, और अपनी मौज शौक के लिए कभी भी गलत राहों पर कभी कदम नहीं रखेगा। — % & रचना क्रमांक :-5 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-5 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"तोहफ़ा" कुछ देने का नाम ही है उपहार, ईश्वर ने हमें जिंदगी दी उपहार के रूप में, मनुष्य के लिए जिंदगी अमूल्य भेट है। कुछ चीजें देने से हमारे पास से , कुछ भी कम नहीं हो जाता, त्याग की भावना रखकर , किसी को दे तोहफ़ा ऐसा की, वह पूरी जिंदगी अपने पास, स्मृति चिन्ह के रूप में संभाल कर रखे, और जब भी वह उसको निहारे तब, उसके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान आ जाए। उपहार चाहे छोटा हो या बड़ा, चीजों की कभी कीमत नहीं देखी जाती, लेकिन देने वाले का दिल का भाव देखना चाहिए, किसी का दिया छोटा तोहफ़ा भी, हमें लाखों में एक लगना चाहिए। एक प्रेमी की ख़्वाहिश होती है कि, उसका साथी उसे एक भावपूर्ण तोहफ़ा दे, तोहफ़ा देने से इश्क़ मुकम्मल होता है ऐसा नहीं है, तोहफ़ा तो एक निशानी है दो प्रेमी के इश्क़ की। मन में समर्पण की भावना रखकर, दो हाथ खोलकर किसी को दे भावपूर्ण तोहफ़ा, और अगर कायनात का सबसे नायाब तोहफ़ा, देना चाहता है किसी को,तो दे वक़्त उसको अपना, कायनात में इससे बड़ा कोई तोहफ़ा नहीं है। — % & रचना क्रमांक :-4 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-4 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"मीठापन" मीठा तो हर दिल को भाता है, पसंद जो सभी की है, हाथों में चॉकलेट हो अगर, तो पानी आ जाता है सबके मुँह में। मिठास को आप मुँह से भी, महसूस कर सकते हैं, और आपस के रिश्तो में भी, मुँह से तो सभी मीठी चीजें, हमे बहुत भाती है, रिश्तो का भी ऐसा ही है, आपसी रिश्तो में एक मिठास हो तो, रिश्तेदारी निभाने में बड़ा मजा आता है। रिश्ता चाहे कोई भी हो, दो दिलों का, दोस्ती का, भाई बहन का, दुनिया का हर एक रिश्ता, सच्चे जज़्बातों से जुड़ा होना चाहिए, तो ही रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए टीका रहता है, नहीं तो वह कब बिखर जाएगा हाथों से, पता ही नहीं चलता। — % & रचना क्रमांक :-3 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-3 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"इज़हार दिल का" दिल हमेशा ही यही मेरा कहे, ना छुपा अपनी भावना, ना छुपा अपने जज़्बात, अगर तू दिल से सच्चा है, जिम्मेदारी निभाने में सक्षम है, तो तोड़ के अपनी बंदिशें, और खोल दे अपने दिल के द्वार, अपने छुपे अल्फाजों को, थोड़ा वेग देकर पहुंचा, अपने दिल से ज़ुबान तक। अपनी ख़ामोशी को तोड़कर, इज़हार कर दे अपने प्रेम भरे अल्फ़ाज, उसका हाथ अपने हाथों में लेकर, मजबूत एक वादा दे के, रखूंगा तुम्हें हमेशा ही खुश जिंदगी भर, अपनी पलकों को उसके सामने झुका के , तेरे इज़हार ए बयां को महसूस कर, उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वह चाह कर भी तेरी पेशकश कभी ना ठुकरा पाएगी, और बिना कुछ बोले अपना सिर हिला कर हाँ बोल देगी, उसी समय दोनों की आँखों में खुशी भरी आशु होगे, और दिल भी हल्का महसूस कर रहा होगा। इज़हार करके ऐसा मत मानना की, तूने उसे हासिल कर लिया, जब रिश्तो के बंधन मे उसके साथ जुड़ोगे, और जिंदगी के सभी मंज़र पर, उसका अच्छे से ख्याल रखोगे, तभी समझना कि अब तूने उसे हासिल कर लिया है। -Nitesh Prajapati — % & रचना क्रमांक :-2 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना क्रमांक :-2 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read moreNitesh Prajapati
"गुलाब" रंगों की दुनिया में नाम है लाल रंग का, अपने रंगों की चमक से, खींचता है सभी की नज़र अपनी और, है मीठी सी खुशबु उसकी, मखमली त्वचा जिसकी, खूबसूरती जिसकी दिल को छुए, वह है "गुलाब" जो कहलाया फूलों का राजा। खिलता है बाग में सभी फूलों के बीच, रहता है सबका प्यारा हर वक़्त हमेशा, कांटे भी है हज़ार ड़ाली मे उसकी रक्षा के लिए, फिर भी खिलता है वह खूबसूरत हर एक मौसम में। खिलता भी अपनी मर्जी से, और मुर्झाता भी अपनी मर्जी से, प्रेमी ओ का प्यारा, दो दिलों को जोड़ने वाला, किताबों का रखवाला, प्रेम का है प्रतीक वो। औरतों की खूबसूरती को निखारता, भगवान के चरणों मे रहने वाला, आरती की थाली को सुशोभित करता, जिंदगी थोड़े वक़्त की उसकी, फ़िर भी पीछे छोड़ता अपनी महक हमेशा के लिए। गुलाब सिर्फ़ एक फूल नहीं है, है ये तो ज़रिया जो, एक दिल के एहसासों को, दूसरे दिल तक बिना बोले बया करने का। -Nitesh Prajapati — % & रचना. क्रमांक :-1 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #kkजश्न_ए_इश्क़ #kkvalentinesweek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
रचना. क्रमांक :-1 #collabwithकोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #KKजश्न_ए_इश्क़ #KKValentinesWeek2022 #कोराकाग़ज़ #kknitesh2022
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited