Nojoto: Largest Storytelling Platform

"गुलाब" रंगों की दुनिया में नाम है लाल रंग का, अप

"गुलाब" 
रंगों की दुनिया में नाम है लाल रंग का,
अपने रंगों की चमक से, 
खींचता है सभी की नज़र अपनी और,
है मीठी सी खुशबु उसकी, मखमली त्वचा जिसकी,
खूबसूरती जिसकी दिल को छुए,
वह है "गुलाब" जो कहलाया फूलों का राजा।

खिलता है बाग में सभी फूलों के बीच,
रहता है सबका प्यारा हर वक़्त हमेशा, 
कांटे भी है हज़ार ड़ाली मे उसकी रक्षा के लिए, 
फिर भी खिलता है वह खूबसूरत हर एक मौसम में। 

खिलता भी अपनी मर्जी से,
और मुर्झाता भी अपनी मर्जी से, 
प्रेमी ओ का प्यारा, दो दिलों को जोड़ने वाला, 
किताबों का रखवाला, प्रेम का है प्रतीक वो। 

औरतों की खूबसूरती को निखारता, 
भगवान के चरणों मे रहने वाला, 
आरती की थाली को सुशोभित करता, 
जिंदगी थोड़े वक़्त की उसकी, 
फ़िर भी पीछे छोड़ता अपनी महक हमेशा के लिए। 

गुलाब सिर्फ़ एक फूल नहीं है, 
है ये तो ज़रिया जो, 
एक दिल के एहसासों को, 
दूसरे दिल तक बिना बोले बया करने का। 

-Nitesh Prajapati 









— % & रचना. क्रमांक :-1
#collabwithकोराकाग़ज़
#जश्न_ए_इश्क़
#विशेषप्रतियोगिता
#kkजश्न_ए_इश्क़
#kkvalentinesweek2022
#कोराकाग़ज़
#kknitesh2022
"गुलाब" 
रंगों की दुनिया में नाम है लाल रंग का,
अपने रंगों की चमक से, 
खींचता है सभी की नज़र अपनी और,
है मीठी सी खुशबु उसकी, मखमली त्वचा जिसकी,
खूबसूरती जिसकी दिल को छुए,
वह है "गुलाब" जो कहलाया फूलों का राजा।

खिलता है बाग में सभी फूलों के बीच,
रहता है सबका प्यारा हर वक़्त हमेशा, 
कांटे भी है हज़ार ड़ाली मे उसकी रक्षा के लिए, 
फिर भी खिलता है वह खूबसूरत हर एक मौसम में। 

खिलता भी अपनी मर्जी से,
और मुर्झाता भी अपनी मर्जी से, 
प्रेमी ओ का प्यारा, दो दिलों को जोड़ने वाला, 
किताबों का रखवाला, प्रेम का है प्रतीक वो। 

औरतों की खूबसूरती को निखारता, 
भगवान के चरणों मे रहने वाला, 
आरती की थाली को सुशोभित करता, 
जिंदगी थोड़े वक़्त की उसकी, 
फ़िर भी पीछे छोड़ता अपनी महक हमेशा के लिए। 

गुलाब सिर्फ़ एक फूल नहीं है, 
है ये तो ज़रिया जो, 
एक दिल के एहसासों को, 
दूसरे दिल तक बिना बोले बया करने का। 

-Nitesh Prajapati 









— % & रचना. क्रमांक :-1
#collabwithकोराकाग़ज़
#जश्न_ए_इश्क़
#विशेषप्रतियोगिता
#kkजश्न_ए_इश्क़
#kkvalentinesweek2022
#कोराकाग़ज़
#kknitesh2022