Find the Best sundaywalipoem Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy sunday message to my love, happy sunday wishes to my love, happy sunday text to my love, happy sunday wishes for my love, sunday wishes to my love,
sunday wali poem
अरसे तक बंजर पड़ी जमीन पर भी कुछ समय बाद उग आती है घास मगर कोई कोना रह ही जाता है सूना उस कोने की अपनी जगह होती है उसे नहीं भर सकता कोई ©sunday wali poem #sundaywalipoem
sunday wali poem
इन्सान सपने देखता है सपने 'जिंदा' रखते हैं उसे, सपनों को सच करने की 'जाद्दोजहद' से जितना ही ज्यादा थकता है वो उतना ही भरता है 'नई उर्जा' से, ये जानते हुये कि सफ़र है 'मुश्किल' कूद पड़ता है वो, हर रोज एक नई लड़ाई हरेक लड़ाई से बढ़ जाती है उसकी 'शक्ति' थोड़ी, जीवन 'थकान का पर्याय' बन जाता है जब बन्द कर देता है वो भागना सपनों के पीछे, 'दरारें' पड़ने लगती है उसमें, रोज-रोज वो खत्म होता है पूरी तरह, मुश्किल होता है उसे 'खुद को पहचानना', साँसे लेता, चलता-फिरता वो दीखता है किसी सामान्य इन्सान की ही तरह लेकिन होता नहीं वो सामान्य, किसी की 'हत्या' कर देना मगर मत रोकना उसे सपनों के पीछे भागने से... ©sunday wali poem #writer #sundaywalipoem
sunday wali poem
सबकुछ खोने से भी ज्यादा बुरा है उस उम्मीद को खो देना जिसके भरोसे हम सबकुछ पा सकते हैं (स्वामी विवेकानंद) ©sunday wali poem #sundaywalipoem
sunday wali poem
'मिडिल क्लास' लोगों का कोई 'स्थाई' ठौर नहीं होता घर 'सँवारने' के लिये उनका अपना घर, गाँव, शहर तो 'छूटता' ही है कहीं और के वो हो नहीं पाते ©sunday wali poem #RailTrack #life #sundaywalipoem
#RailTrack life #sundaywalipoem
read moresunday wali poem
सपनों की 'तुलना' नहीं की जा सकती न ही सपने देखे जाते हैं 'प्रैक्टिकल' होकर प्रैक्टिकली 'जिंदगी' जी जाती है, जिंदगी 'रेंगती' है सपनों में होती है 'उड़ान' सपने को 'हौसले' की दरकार होती है जिंदगी चलती है 'रोजमर्रा के नियम' से सपने 'टूटने' पर 'बेचैनी' होती है जिंदगी हर समय 'सुकून की तलाश' है सपने लगते हैं 'काल्पनिक' जिंदगी को लोग वास्तविकता 'समझ बैठते' हैं ©sunday wali poem #WinterEve #sundaywalipoem
sunday wali poem
मुझे समझ नहीं आता 'प्रेम' न ही जानता हूँ 'प्रेम की परिभाषा' नहीं आता प्रेम जताना मुझे, जब होते हो तुम साथ मेरे मुझे यह भी पता नहीं महसूस क्या करता हूँ मैं कुछ याद नहीं रहता मुझे तुम्हारे जाने के बाद, सारी बातें, हरेक मुलाक़ात सभी लगते हैं एक जैसे, तुम्हारे आने के बाद और तुम्हारे जाने से पहले के बीच में 'तुम्हारा होना' बस एक 'अनुभूति' है मेरे लिए, वो एक अनुभूति जिसे मानता हूँ मैं 'प्रेम' जिसे कह सकता हूँ 'जीवन' जिसमें मैं स्वयं को पाता हूँ पूरा जिसके अलावा नहीं महसूस करना चाहता मैं कुछ भी... ©sunday wali poem #Love #sundaywalipoem
Love #sundaywalipoem
read moresunday wali poem
"अनुभूति" मुझे समझ नहीं आता 'प्रेम' न ही जानता हूँ 'प्रेम की परिभाषा' नहीं आता प्रेम जताना मुझे, जब होते तुम साथ मेरे मुझे यह भी पता नहीं महसूस क्या करता हूँ मैं कुछ याद नहीं रहता मुझे तुम्हारे जाने के बाद, सारी बातें, हरेक मुलाक़ात सभी लगते हैं एक जैसे, तुम्हारे आने के बाद और तुम्हारे जाने से पहले के बीच में 'तुम्हारा होना' बस एक 'अनुभूति' है मेरे लिए वो एक अनुभूति जिसे मानता हूँ मैं 'प्रेम' जिसे कह सकता हूँ 'जीवन' जिसमें मैं स्वयं को पाता हूँ पूरा जिसके अलावा नहीं महसूस करना चाहता मैं कुछ भी... ©sunday wali poem #Love #sundaywalipoem
Love #sundaywalipoem
read moresunday wali poem
टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी अन्तर की चीर व्यथा पलको पर ठिठकी हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूँगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूँ गीत नया गाता हूँ (अटल बिहारी वाजपेयी) ©sunday wali poem #ATAL_BIHARI_VAJPAYEE #sundaywalipoem
#ATAL_BIHARI_VAJPAYEE #sundaywalipoem
read moreगर्ग अभिराज ठाकुर
खोया था जब प्रिय की यादो मे कबूतर जब आया उपवन मे प्रिय का संदेश लिए अंदर से कितना झकझोर दिया ©गर्ग अभिराज ठाकुर #nojohindi #yqqutoes #love💔 #First_Meeting #nojofamily #nojohindishayri #nojohindi_trending #yqbabaquotes #ydidiquotes #sundaywalipoem
sunday wali poem
जम्हूरियत इक तर्ज-ए-हुकूमत है कि जिसमें बंदों को गिना करते हैं तौला नहीं करते ~ इकबाल ~ ©sunday wali poem #Gujrat #sundaywalipoem