Find the Best जिन्होंने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिन्होंने आपका संघर्ष देखा है, जिन्होंने कतरा भर भी, जिन्होंने मेरा दिल लुटिया, ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे, ठुकरा दिया जिन्होंने,
POET PRATAP CHAUHAN
#धन्य है यह बेटियां #जिन्होंने तोड़ दी रूढ़िवादी बेड़ियां Jyoti Duklan Pallavi Srivastava Disha Priyanka Modi Geeta Modi
read moremaihar rankaj chaurasia
उनको भूलना आसान नहीं होता।। जिन्होंने आपको बहुत रुलाया हो।। #उनको #भूलना #आसान #नहीं #होता।। #जिन्होंने #आपको #बहुत #रुलाया #हो।।
affu
ना तोड़ सकते हैं ना छोड़ सकते हैं बंदिशे कुछ ऐसी लगी है ना मुंह मोड़ सकते हैं बरदाश कर रहे हैं इस उम्मीद से खामोश है जिन्होंने ए बंदिश लगाई है वह खुद खोल दे #जिन्होंने बंदिश लगाई है वह खुद खोल दे
#जिन्होंने बंदिश लगाई है वह खुद खोल दे
read moreBinacajain Binujain
उस उम्र से हमने तुमको चाहा है.. जिस उम्र मे हम.. ज़िस्म से वाकिफ़ ना थे... #वो#समझ#सकते#जिन्होंने#सच्चे#दिल#से#किसी#को#मोहब्बत#की#हो#😍😍😘😘
Gudvin Barche
मेरे बली है जो कष्टों को दूर करते हैं मेरे गुरु है जो सपनों को पूरा करते हैं जिनके कण-कण में और मन मन में राम बसते हैं जिन्होंने अपनी पूंछ से लंका को राख कर के रख दी जिसने राम की अंगूठी सीता के रख दी जिन्होंने जीवन में जीवनदान दिया हो लक्ष्मण जिन्होंने अपने हाथों से राम लिखा पत्थर पर जिन्होंने पुल बनाया हो समंदर पर जिन्हें संकट में सब याद करते हैं जिन्हें सिंदूर और तेल चढ़ाते हैं उन्हें प्रभु श्री बजरंगबली कहते हैं Gudvin.barche@g
Sonam Sharma
पापा ने न जाने कितनो को अपने के रूप में हमे बताया था सच.. उन ही लोगो ने हमे हमारा असली मतलब समझाया था शिकायत उनसे नही जिन्होंने गेर होकर भी हमे अपने दिल से लगया था शिकायत उनसे है जिन्होंने अपने होकर भी गेरो सा व्यवहार जताया था ।
Er Meghvrat Arya
"यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है, लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी शस्त्र के या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी, अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया, भद्दा मजाक है उन माँ 😭 के आँसुओ का जिन्होंने अपने बेटे देश को दे दिए, अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सुनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।" @#M_Arya #NojotoQuote
Raviraj Sharma
जिन्होंने इस देश को सजाया और सँवारा । जय जवान जय किसान का दिया जिन्होंने नारा । भारत माँ के ऐसे कर्मठ से प्यारे 'लाल' को , शत-शत नमन हमारा । शत-शत नमन हमारा ।।
जिन्होंने इस देश को सजाया और सँवारा । जय जवान जय किसान का दिया जिन्होंने नारा । भारत माँ के ऐसे कर्मठ से प्यारे 'लाल' को , शत-शत नमन हमारा । शत-शत नमन हमारा ।।
read moreNavratan Banjara
कविता- वो हमारे बापू थे हमारे बापू 1869 मैं इस दुनिया में आए थे।सच्चाई को लेकर साथ उन्होंने अपना जीवन बिताया था अहिंसा को बनाया था अस्त्र जिन्होंने वह हमारे बापू थे। जिन्होंने अंग्रेजों को है भारत से दूर भगाया। कभी हाथ में ना लिया था शस्त्र उन्होंने हमें दुश्मन से भी प्यार करना सिखाया था, वो हमारे बापू थे। मुझसे करे सवाल कोई मैं बताऊं कैसे थे बापू, हाथ में लकड़ी तन पर कम्बल ऐसे थे हमारे बापू।। ना किया कभी उन्होंने जात-पात उन्होंने हर इंसान को इंसान समझा था।। जिन्होंने देखकर भारत की दशा त्याग दिए थे महंगे वस्त्र पहनी धोती तथा तन पर कंबल डाले वो चल पड़े थे हाथ में लाठी लेकर ,वो हमारे बापू थे।। जिन्होंने किया आजादी के लिए 1917 में चम्पारण आंदोलन वो हमारे बापू थे।। इंग्लैंड से जिन्होंने की थी क़ानून की पढाई।। वाईसरा हाऊस की जिनकी तस्वीर आज हमारी मुद्रा पर छपी है, वो हमारे बापू है।। जिन्होंने हमें दिलाई आजाद धरती, वह हमारे बापू थे। जिन्होंने अपने आपको बना लिया था साधु आजादी के लिए और चलाने लगे थे चरखा, वो हमारे बापू थे।। उन्होंने कभी ना लिया हाथ में शस्त्र आजादी के लिए वह तो लाठी लेकर ही चल पड़े थे,वो हमारे बापू थे।। जिन्होंने हार न मानी कभी अपनी जिंदगी में करते रहे संघर्ष हर परेशानी से आज मिली है,ये आजाद धरती हमें उनकी वजह से ,वो हमारे बापू थे।। आओ करें उनको नमन जिसने हमें आजादी दिलाई है, देखा था सपना जिन्होंने स्वच्छ भारत का वह हमें कर दिखाना है, कर दिया उन्होंने स्वतंत्र भारत अब हमें स्वच्छ भारत बनाना है।। नाथूराम गोडसे ने जिनकी की थी हत्या वह हमारे बापू थे, करा दिया उन्होंने भारत आजाद अब हमें भारत को स्वच्छ भारत बनाना है।। ✍कवि नवरतन बंजारा।।
RAKESH NAYAK
It's your love that, प्यार तो बहोत छोटा शब्द है पर ईश शब्द को जिवन के साथ लेकर चलना बहोत बड़ा कष्ट है जिन्होंने लेकर चला साथ ईश प्यार जैसे छोटे से शब्द को उन्हें जिवन में साथ चलता देखा संसार ने और जिन्होंने ईश प्यार के छोटे से शब्द को कहीं छोड़ दिया पीछे उन्हें कभी देखा था बंद कमरों के दिवारों ने संसार में #Nojotohindi #NojotoQuotes #Love " प्यार " शब्दों में छोटा है पर जिवन में सबकुछ
hindi #nojotoquotes #Love " प्यार " शब्दों में छोटा है पर जिवन में सबकुछ
read more