"यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है, लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी शस्त्र के या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी, अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया, भद्दा मजाक है उन माँ 😭 के आँसुओ का जिन्होंने अपने बेटे देश को दे दिए, अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सुनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।" @#M_Arya #NojotoQuote